Attitude Shayari in Hindi with Images: Attitude is a reflection of one’s character and self-belief. In India, attitude is often expressed through poetry (known as “shayari”) in Hindi. Attitude shayari is an effective way to convey your thoughts and feelings to the world. In this article, we’ll explore the top 100+ best attitude shayari in Hindi with images.
Attitude shayari can be divided into various categories based on their style and message. Some shayari convey a confident, robust outlook while others express rebelliousness or defiance. Here we take a look at some popular categories of attitude shayari.
The confident shayari is written to express self-assurance and daring. These poems often display assertiveness and determination, making them an excellent way to protect your innermost feelings out into the world. You may also like our Ego Attitude Status in Hindi for Girl & True Whatsapp Status in Hindi.
New Attitude Shayari
आस्तिक भी हूँ नास्तिक भी ,
पर जो भी हूँ वास्तविक हूँ।
अगर तुम्हारी बातों का जवाब नहीं देता
तो यह मत समझना कायर है मैं रियल लाइफ में भी पुष्पा की तरह फायर है मैं.
न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे.
खेर मनाओ तुम की ठीक से हम पीछे पड़े ही नही
वरना जंग तो हम वो भी जीत गए जो हम लड़े ही नही.
सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं।
हम बिछड़ गए तो रोओगे, क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं.
नजर झुका कर और औकात में रहकर बात करना सीख,
वरना हम तो 100 Number वाली गाडी में बैठकर जायेंगे,
लेकिन तुम 108 में लेटकर जाओगे.
हम कभी किसी के आगे सिर झुकाया नही करते,
हम कभी अपने आँसू बहाया नही करते,
हम जो एक बार चले गए तो तुम्हे पछताना तो पड़ेगा,
क्योंकि हम कभी लौट कर आया नही करते।
थोड़ी खुद्दारी भी लाजिमी थी दोस्तो,
उसने हाथ छुड़ाया तो हमने छोड़ दिया।
अपनी ज़िन्दगी में काम करो ऐसा के पहचान बन जाये,
इस तरह से चलो के निशान बन जाये,
ज़िन्दगी तो हर कोई काट लिया करता है,
इस तरह से ज़िन्दगी गुजारो के मिसाल बन जाये।
फितरत में ही नहीं है हर किसी का हो जाना,
वरना न प्यार कि कमी थी न प्यार करने वालों की❤️🔥
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर,
किसी को धोखा ना दो अपना बनाकर कर,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना चले गए हम दिल में यादें बसा कर.
जो आसानी से मिले वो है #GAM,
जो मुश्किल से मिले वो है #RUM,
जो किसी किसी से मिले वो है #DUM,
जो नसीब वालो को मिले वो है #HUM 😀.
मुँह थोड़ा सोच के चलाया करो
वरना गर्दन उखाड़ दूँगा
वैसे बहूँत शांत सौभाव का हूँ
बस मुझे गुस्सा मत दिलाना
वरना पकडूंगा बीच से फाड़ दूँगा.
You May Also Like:-
Attitude Shayari in Hindi
जो 👉इज्ज़त से बात 🗣️करे उस पे जान वार देता😇 हूँ,
जो अकड़😡 से बात करे उसे be-मौत❌ _मार देता हूँ !!
लोग 👨👩👧👦_पूछते हैं
इतने #_गम में भी 😇_खुश _क्युँ हो..?
मैने कहा #_दुनिया साथ 🤝दे न दे
मेरे #_दोस्त तो #_साथ हैं.
*✍🆕💲👉होश_उडाना👿☝ # शौक_👑👆नही 👈*
*#पेशा_है हमारा👌😊 क्या_करे 😘😘*
*👉#STyLe ही💤👿 कुछ ऐसा है हमारा 👈*
*#एक_😦अदा LaKHo🙂📖 फिदा 😘😘*
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं.
समझा दो उन समझदारों को,
कि कातिलों की गली में भी दहशत हमारे ही नाम की ही है.
हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।
राह बदले या बदले वक़्त,
हम तो अपनी मंज़िल पाएंगे,
जो समझते है खुद को बादशाह,
एक दिन उसे अपने दरबार में जरूर नचाएंगे।
किसी के पास ईगो है,
तो किसी के ऐटिटूड है,
हमारे पास एक दिल है,
वो भी बड़ा क्यूट है।
हमारे सामने ज्यादा हीरो बनने की
कोशिश भी मत करना,
क्योंकि हम तालियों से ज्यादा,
गालियों से स्वागत करते है।
जो सुधर जाए वो हम नहीं,
और हमे कोई सुधार दे,
इतना किसी में दम नहीं।
राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के दिल में और
नापसंद करने वालों के दिमाग में।
You May Also Like:-
ऐटिटूड शायरी हिंदी में
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।
Attitude तो अपना भी खानदानी है,
और तू मेरे दिल की रानी है,
इसलिये कह रहा हूँ मान जा,
क्योंकि अपनी तो करोड़ो दीवानी हैं.
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे है ज़माना, ज़माने से हम नहीं.
मेरी खामोशी को कमज़ोरी ना समझ ऐ काफिर,
गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है।
बे मतलब की जिंदगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।
मेरा अंदाज कुछ अलग है,
सबको एटीट्यूड का शौक होता है,
और मुझे एटीट्यूड तोड़ने का।
शरीफों की शराफत,
और हमारा कमीनापन,
किसी को अच्छा नहीं लगता।
मत कर खुद को इतना कीमती,
हम ग़रीब लोग है,
महंगी चीजे अक्सर छोड देते है।
दिल से करते है मोहब्बत हो या नफरत,
तभी तो यारो के यार है और दुश्मनो के दुश्मन.
वो मेरी न हुई तो ईसमेँ हैरत की कोई बात नहीँ ,
क्योँकि शेर से दिल लगाये बकरी की ईतनी औकात नही.
Best Attitude Shayari
हम आज भी शतरंज का खेल अकेले ही खेलते है,
क्योंकि दोस्तो के खिलाफ चाल चलना
हमें आता ही नहीं.
अपने लिए नहीं तो उन लोगों के लिए कामयाब बनो,
जो आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं!🔥
हम तो महादेव के भक्त है
रावण ही समझ लीजिए आप हमें।🔥
निशाँनियाँ मत माँगा करो मोहब्बत में,
बड़ी तौहीन होती है दीवानगी से बढ़ के
भला क्या कोई निशानी होगी !
शोरगुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अखबारों में छप जाए !!!🔥
ना जरुरत रखो सितारों की,
ना जरुरत रखों फ़ालतू यारों की,
एक दोस्त रखो हमारे जैसा,
जो वाट लगा दे हजारों की।
सही को सही और गलत को गलत
बोलने की हिम्मत रखता हूँ,
इसलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।
ज़मीन पर रह कर आसमान को छूने का फितरत है मेरा,
पर गिरा कर किसी को ऊपर उठने का शौक नहीं रखते।
खेल ताश का हो या जिंदगी का,
अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो ।
इतना Attitude मत दिखा पगली,
जिस पावडर से तू मेकअप करती है,
उससे हम कैरम खेला करते हैं
You May Also Like:-
Attitude Shayari 2 Line
शेर अपना शिकार करते हैं और
हम अपने Attitude से वार करते हैं।
जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब हैं,
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब हैं..!!😊
काश मैं लौट पाऊं बचपन की उन वादियों में ,
जहां न कोई जरूरत थी और न ही कोई जरूरी था.
थोड़ा वक्त और ठहर जाओ,
शौर भी सुनाई दैगा और
अखबारा मै नाम भी !
आज सवेरे-सवेरे मुझे Income Tax वालो का Call आया,
बोले – “इतने बढ़िया STATUS मत डाला करो, वरना Tax लगा दूँगा”.
🕴 बादशाह की गली मैं आके उसका पता नही पूछते
गुलामो के जुके हुए सिर खुद ब खुद रास्ता बता देते हैं.🔫
जिन्दगी जीते है हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से !
जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िजूल है,
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।
दोस्तों थोड़ी इज्ज़त किया करो हमारी,
वरना Girlfriend पटा लेंगे तुम्हारी।
हमारी शराफत का यूँ कतरे कतरे मे फायदा ना उठाओ,
कयामत आ जायेगी जब हम बदमाशी पर होंगे ।।
You May Also Like:-
English Attitude Shayari
Humko Aajmane Ki Zurrat Kisi Ki,
Hum Khud Apna Taqdeer Likhte Hai,
Khuda Ke Likhawat Ko Badalna To Hamari Fitrat Hai,
Haar Ko Jeet Mein Badal Kar Hatho Ki Lakeer Badalte Hai.
Maana Ki Naseeb Mein Mere Koi Sanam Nahi,
Fir Bhi Koi Shikwa Koi Gam Nahi,
Tanha The Aur Tanha Jiye Jaa Rahe Hai,
Badnasib To Wo Hai Jinke Nasib Mein Hum Nahi.
Bewafai Karke Niklun Ya Wafa Kar Jaunga,
Shehar Ko Har Zaike Se Aashna Kar Jaunga,
Tu Bhi Dhoondega Mujhe Shauq-e-Saza Mein Ek Din,
Main Bhi Koi Khoobsurat Si Khata Kar Jaunga.
Bewafai Karke Niklun Ya Wafa Kar Jaunga,
Shehar Ko Har Zaike Se Aashna Kar Jaunga,
Tu Bhi Dhoondega Mujhe Shauq-e-Saza Mein Ek Din,
Main Bhi Koi Khoobsurat Si Khata Kar Jaunga.
Peene Pilane Ki Kya Baat Karte Ho,
Kabhi Hum Bhi Piya Karte The,
Jitni Tum Jaam Mein Liye Baithe Ho,
Utni Hum Paimaane Mein Chod Diya Karte The.
Abhi Suraj Nahi Dooba Zara Si Sham Hone Do,
Main Khud Hi Laut Jaunga Mujhe Nakam Hone Do,
Mujhe Badnaam Karne Ke Bahane Dhundte Ho Kyun,
Main Khud Ho Jaunga Badnaam Pahle Naam Hone Do.
Koun Kahta Hai Hum Uske Bina Mar Jaaenge,
Hum To Dariya Hai Sagar Me Utar Jaaenge,
Wo Tras Jaaenge Pyaar Ki Ek Boond Ke Liae,
Hum To baadal Hai Kisi Aur Pe Baras Jaaenge.
Bewafai Karke Niklun Ya Wafa Kar Jaunga,
Shehar Ko Har Zaike Se Aashna Kar Jaunga,
Tu Bhi Dhoondega Mujhe Shauq-e-Saza Mein Ek Din,
Main Bhi Koi Khoobsurat Si Khata Kar Jaunga.
You May Also Like:-
Khatarnak Attitude Shayari
खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया हैं महाकाल का।
हमसे जलने वाले जल–जलकर काले हो गये,
उनकी बहन हमारी Fans ओर वो हमारे Saale हो गये!
हम तो एक समंदर हैं , हमे खामोश रहने दो
जरा जो लहर गये, तो शहर डुबो देंगे!🔥
जिगरी दोस्ती वो थी,
जब मेरे दोस्त ने मुझे गले लगा कर कहा था कि
दौलत भी है , शौहरत भी है और इज़्ज़त भी है
पर तेरे बिना ये सब बेकार है.
उम्र की राह में इन्सान बदल जाता है ,
वक़्त की आंधी में तूफ़ान बदल जाता है,
सोचता हूँ तुम्हें परेशान ना करुँ,
पर क्या करूँ बाद में इरादा बदल जाता है.
दुनिया दारी की चादर ओड़ के बैठे हैं,
पर जिस दिन दिमाग सटका ना तो इतिहास भी बदल देंगे.
फालतू मैं सुनता नही किसी से,
चाहे कोई कितना भी खास हो,
दब के रहना सीखा नही किसी से,
चाहे अगला कितना भी बड़ा बदमाश क्यों ना हो.
Attitude तो अपना भी खतरनाक है,
जिसे भुला दिया उसे भुला दिया,
फिर एक ही शब्द याद रहता है
Who are U
दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ।
कुत्ते भोंकते है,
ज़िंदा होने का एहसास दिलाने के लिए ,
जंगल का सनाटा,
शेर की मौजूदगी बया करता है
Instagram Attitude Shayari
लाडलो नाम ऐसा बनाऊँगा लोगो के बीच जो लोग
छोड़ के गए थे वो भी बोलेगे दोस्त था मेरा !🔥
हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता,
जो मैं नहीं हूँ, वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता।
मुझे शौहरत कितनी भी मिले, मैं हसरते नहीं रखता,
सब भूल जाता हूँ, पर दिल में कभी नफरतें नहीं रखता.
ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदो🦅,
अगर मैं अपनी औकात😠 पर आ गया तो
आसमान खरीद लूंगा☹️
हम अपना Attitude तो वक्त आने पर दिखाएंगे,
शहर तू खरीद उस पर राज़ करके हम दिखाएंगे।🔥
ज़िंदगी से हम अपनी कुछ उधार नही लेते,
कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िंदगी देकर।
समुँदर की तरह है हमारी पहचान
ऊपर से खामोश और अंदर से तूफ़ान।
अगर में किसी को अच्छी नहीं लगती
तो कोई बात नहीं
अब हर किसी की Choice अच्छी नहीं होती।
खतरनाक Attitude Shayari
मुझे मेरी औकात बताने का शुक्रिया,
तुम्हें तुम्हारी औकात वक़्त बताएगा।🔥
Attitude तो बचपन से है,
जब पैदा हुआ तो डेढ़ साल मैंने किसीसे बात नही की ।🔥
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो,
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!!
हमारी👯 अदा 😍 पे_तो
नफरत😏 करने_वाले_भी_फ़िदा_हे 😘
तो_फिर_सोच 😮
प्यार 💑 करने_वालो_का_किया_हाल
होता_होगा.
बरसात के मकोड़े हमें यही सिखाते हैं कि
जिन लोगों के ‘ पंख ‘ लग जाते हैं,
वो बस कुछ ही दिन के मेहमान होते हैं.
मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं,
पीठ पीछे बात करने के लिए,
पगार कुछ नहीं है उनकी
पर काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं।
घमंडी नहीं हूँ साहब ,
बस जहा दिल ना करे
वहाँ जबरदस्ती बात करने की
आदत नहीं मेरी।
जिंदगी की यही रीत है,
पीठ पीछे सब कमीने
और आगे सब स्वीट है।
हाथो में मेहँदी
बालो में फूल
बोल मेरे पगले
तुझे यह पगली क़ुबूल।
You May Also Like:-
Attitude Shayari Status
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।
शांखो से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही,
आँधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें।
Mere Lafzon Se Na Kar Mere Kirdar Ka Faisla,
Tera Wajood Mit Jayega Meri Hakiqat Dhhoondte Dhhoondte.
पूरे शहर में नाम चलता है फ़ोटो लगे हैं 🔫थाने मैं
शेर जैसा जिगरा चाहिऐ 😎हमको हाथ लगाने मैं.
“GUN सिर्फ रखते ही नहीं, बल्कि चलाना भी जानते है,
तू अपनी औक़ात में रह, वरना उडाना भी जानते है।”
#बुलन्दियों को 🤔🤎 पाने की 😕💕 #ख्वाहिश तो 😒💘 बहुत थी,
🙁💙 #लेकिन दूसरो 😔💗 को रौंदने 😟💞 का #हुनर 🙂💓 कहां से लाता💘💚💘
जो खोया है उससे बेहतरीन पाएंगे,
सब्र रख मेरे दोस्त अपने भी दिन आएँगे।
खून में उबाल आज भी खानदानी है,
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी हैं।
मिज़ाज मैं थोड़ी सख्ती ✧ लाज़मी है हुज़ूर,
लोग पी जाते समंदर अगर ✧ खरा ना होता .
Boys Attitude Shayari
हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देख कर करते हैं,
बच्चों को छोड़ देते है और बड़ों को तोड़ देते हैं।
हम तो हर जगह पर राज कर करते हैं,
जो पसन्द करते हैं उनके दिल पर राज करते हैं,
जो पसन्द नही करते हैं उनके दिमाग पर राज करते हैं।
मेरी दोस्ती के सारे एहसास ले लो ,
दिल से प्यार के सारे जज़्बात ले लो ,
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा ,
चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हज़ारों ले लो.
इश्क़ हो या दोस्ती बीच का फ़ासला रख़ा है,
नंबर उसने भी नहीं बदला मैंने भी वही नंबर रख़ा है !
हम तो बस इसी बात पे अड़े रहते हैं,
दुश्मन से लड़ाई में मर गए तो माफ कर देते हैं,
और दुश्मन से लड़ाई में बच गए तो एक एक को साफ कर देते हैं.
🤎💚🧡#वो मंज़िल 😕💘 ही #बदनसीब 😔💔 थी जो #हमें 🤗💖 पा ना सकी,
😏💗 #वरना जीत 🙂💕 की क्या 😊💝 #औकात जो 😎💜 हमें #ठुकरा 🤗💓 दे💙💛💙
सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की जरूरत नहीं है,
हम गए तो पछताओगे बहुत,
क्योंकि लौट आने की आदत नहीं है।
नफरत भी हम हैसियत देख कर करते है..
प्यार तो बहुत दूर की बात है 😎 😉
खुद से ही जितने की जिद है,
खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अंदर एक जमाना है।
कुछ इस तरह ✧ उसनी मेरी ज़िंदगी की मिसाल दी,
ज़मीन से उठा कर मिट्टी ,✧ हवा मैं उछाल दी.
पिता की दौलत पर क्या घमंड करना ,
मज़ा तो तब है जब दौलत अपनी हो और घमंड पिता करे.
ऐटिटूड शायरी इन हिंदी फेसबुक
इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद लें,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ।
चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते हैं,
जिनके अंदाज़ अलग हुआ करते हैं।
रहते है आसपास ही लेकिन पास नहीं होते,
कुछ लोग मुझसे जलते है बस खाक नहीं होते।
मत देख तू मुझे ऐसे वरना नज़र लग जाएगी ,
ego छोड़ attitude में जी तेरी ज़िन्दगी संवर जाएगी.
💝💜💝#प्यार इश्क 🥰💗 मोहब्बत सब 😍💞 #धोखेबाजी 💏💔 है,
#अपनी 😔💘 लाइफ में 🙂💖 तो #सिर्फ 😏🧡 Attitude ही 😎💓 काफी है💕💙💕
मेरी 😣शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो,❌
क्यूंकि दबे ने जब तक घोड़ा,🔫 तब तक बन्दूक भी 👉खिलौना ही होता है !!
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन तो आज भी हमे बाप के नाम से पहचानते हैं. 🔥
हम वो नही जो किसी के गम में मर जाये,
हम तो वो समुंदर हैं जो कहीं भी बिखर जाएं,
तू तरसता रहना चाहत की बूंद बूंद को,
हम वो बादल हैं जो प्यार बन कर बरस जाएं।
दोस्ती का रिश्ता दो अनजानों को जोड़ देता है ,
हर कदम पर ज़िन्दगी को नया मोड़ देता है ,
सच्चा दोस्त साथ देता है तब ,
अपना साया भी साथ छोड़ देता है जब.
जाओ माफ़ किया अब आने वाले वक़्त में,
खुदा तुम्हारे बेटे को तुम जैसी औरतो से बचाये.
Attitude तो बच्चे दिखाते है,
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है.
Read More – Hindi Love Shayari
Read More – Sad Shayari in Hindi
Attitude is an integral aspect of who we are, defining both what we think about ourselves and the world around us. Attitude Shayari (shayari” in Hindi) are popular ways to express these thoughts and feelings towards life. These sentiments can be powerful tools for self-promotion; full of feelings that show who you really are in public. In this article, we’ll take a closer look at the 100 best attitudes Shayari in Hindi with pictures included.
Shayari is classified into different types based on their design and message. Certain Shayari reveals an individual’s character while others demonstrate courage. Let us examine some of the most popular types of attitude Shayari.