Funny Shayari in Hindi: Humor and laughter are essential aspects of life, and what better way to bring a smile to someone’s face than with Funny Shayari? Funny Shayari has been used for centuries as an expressive form of poetry to express emotions, thoughts, and feelings; Funny Shayari in particular is a beloved genre enjoyed by many.

Are you searching for some of the Funny Shayari in Hindi? Look no further. In this article, we have compiled an array of over 625+ Funny Shayari with images for 2023.

No matter if you’re looking to tickle your funny bone or share some joy with friends, family, or loved ones, these Funny Shayari will definitely deliver. From clever one-liners to hilarious rhymes, there’s something here for everyone. Also, check out our New Shayari in Hindi Collection.

Funny Shayari in Hindi

Funny Shayari in Hindi

तू टिक टोक की रानी मैं फेसबुक का राजा
मिलना है तो फेसबुक पे आजा.

किस किस का नाम लें अपनी बरबादी में
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में.

जवानी के दिन चमकीले हो गए
हुस्न के तेवर नुकीले हो गये
हम इजहार करने में रह गये
उधर उनके हाथ पीले हो गये.

तेरा प्यार पाने के लिए
मैंने कितना इंतज़ार किया,
और उस इंतज़ार में न जाने
कितनों से प्यार किया.

पी लेंगे तुम्हारा हर एक आंसू,
कभी अपनी महफ़िल में बैठाकर तो देखो,
भाभी कहोगे तुम अपनी गर्लफ्रेंड को,
कभी हमसे मिलाकर तो देखो.

शादी करनी थी पर किस्मत खुलती नहीं,
ताज बनाना था पर मुमताज़ मिलती नहीं,
एक दिन किस्मत खुली और शादी हो गयी,
अब ताज बनाना है पर मुमताज़ मरती नहीं.

धोखा मिला जब प्यार में हमे,
ज़िन्दगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना,
पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी.

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने होती है,
कितनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने.

अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे
तड़प रहा हूँ अब और न इंतज़ार दे,
अपनी आवाज नहीं सुनानी तो मत सुना,
कम से कम एक मिस काल ही मार दे.

ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो,
फासले कम करो दिल से दिल मिलाते रहो,
दर्द कैसा भी हो कोई ग़म न करो,
आयोडेक्स खरीदो और लगाते रहो.

क्या मस्त मौसम आया है,
हर तरफ पानी ही पानी लाया है,
तुम घर से बाहर मत निकलना,
वर्ना लोग कहेंगे बरसात हुई नहीं
और मेंढक निकल आया है.

हवा का झोंका आया
तेरी खुशबू साथ लाया,
मैं समझ गया कि तू
आज फिर नहीं नहाया.

हर गम को पाला नही जाता,
काँच की चीज़ों को उछाला नही जाता,
कुछ करना है तो मेहनत करो,
हर बात को आल इज वेल कहकर टाला नही जाता.

Comedy Shayari in Hindi

टिक टॉक वाले खुद को बॉलीबुड के स्टार समझते है
और पबजी वाले खुद को आर्मी का जवान.

दो बातें हमेशा याद रखना,
मुश्किल से घबराना नहीं,
सर्दियों में नहाना नहीं.

बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो.

इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं,
कोई हँसता है तो कोई रोता है,
पर सबसे सुखी वही होता है,
जो शाम को दो पैग मार के सोता है.

अर्ज किया है वो तुम्हें DP दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना.

दोस्ती को बड़े प्यार से निभाएंगे,
कोशिश रहेगी तुझे न सतायेंगे,
कभी पसंद न आये मेरा साथ तो बता देना,
गिन भी न पाओगे इतने थप्पड़ लगाएंगे.

तेरी दुनिया में कोई गम न हो,
तेरी खुशियाँ कभी कम न हों,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे,
जो सनी लिओने से कम न हो.

उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है,
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है,
सोचता हूँ कि काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ,
पर ऑफिस आते आते ख़यालात बदल जाते है.

ख़त लिखता हूँ खून से
स्याही ना समझना,
किसी मरीज़ का सैंपल आया था
मेरा न समझना.

आज तुम पे आँसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कडकती काली रात होगी,
एस.एम.एस. न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी.

पहली नजर में लगा वो मेरी है,
आँखें उसकी झील सी गहरी हैं,
प्रोपोज़ कर कर के थक गए हम,
अब पता चला वो तो बहरी है.

आसमान में काली घटा छाई है,
आज फिर तूने गर्लफ्रेंड से मार खाई है,
मगर इसमें तेरी गलती नहीं है दोस्त,
तू शकल से लगता कालू हलवाई है.

Read More – Boys Attitude Shayari

Jokes Shayari

फ़ोन के रिश्ते भी अजीब होते हैं,
बैलेंस रखकर भी लोग गरीब होते हैं,
खुद तो मैसेज करते नहीं,
मुफ्त के मैसेज पढ़ने के शौक़ीन होते हैं.

दिल में बहुत दर्द है डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर ने गर्लफ्रेंड की कमी बताई.

जहाँ इज्जत नही होती,
वहाँ जाना नही चाहिए,
~चाणक्य
मतलब बन्दा अब,
अपने घर भी न जाये.

दिल में कोई गम नहीं बातों में कोई दम नहीं,
ये ग्रुप है नवाबो का यहाँ कोई किसीसे कम नहीं.

अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे.

कुछ ऐसे हादसे भी होते है जिंदगी में दोस्त,
हजार का नोट रखने वाले सौ रुपये मांगते हैं.

जिसको शुगर है कृपया वो लोग सब्र का करें
क्युकी सब्र का फल मीठा होता है.

किसी का झूठा खाने से मोहब्बत बढ़ती है फ़राज़,
ये कह कर वो मेरा सारा हलवा खा गया.

हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी,
कि हर ख्वाहिश पे Rum निकले,
जी भर के कभी ना पी पाया,
क्योंकि जेब में पैसे कम निकले.

वह बेवफा है तो क्या हुआ
मत बुरा कहो उसको,
तुम मुझसे सेट हो जाओ
दफा करो उसको.

सोचता हूँ कंजूसों का एक डिपार्टमेंट बनाऊ,
चेयरमैन की कुर्सी पर आपको बिठाऊ,
दुनिया से आप को चंदा दिलवाऊ,
ताकि आप से कुछ मैसेज्स तो ले पाऊ.

आप दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये,
छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिये,
करवा देंगे हम आपकी अच्छी जगह शादी,
तब तक हमारे साथ आँखें चार कीजिये.

पुराने जमाने में जब कोई अकेला,
बैठकर हंसता थातो लोग कहते थे,
कि इसपर कोई भूत-प्रेत का सांया है,
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है तो कहते हैं,
मुझे भी SEND कर दे.

अगर कोई लड़की आपको घास
नहीं डालती तो निराश न हों
आप इंसान हैं गधे नहीं.

Read More – Love Shayari in Hindi for Girlfriend

Funny Shayari for Friends

हमारी किस्मत ही कुछ ऐसी निकली ग़ालिब
ज़मीन मिली तो बंजर और एडमिन मिला तो खन्जर.

पढ़ाई लिखाई छोड़ कर खूब खेलो पबजी
बाद में नोकरी ना मिले तो बेचना आलू गोभी सब्जी.

जब होता है तुम्हारा दीदार,
दिल धड़कता है बार-बार,
आदत से मजबूर हो तुम,
न जाने कब मांग लो उधार.

जब जब घिरे बादल तेरी याद आई,
जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आई,
और जब जब मैं भीगा मुझे तेरी याद आई,
मेरे भाई तूने मेरी छतरी करूं नहीं लौटाई.

जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं
तो हम बेहोश हो गए.

जिसे कोयल समझा वो कौवा निकला,
दोस्ती के नाम पर हौवा निकला,
जो रोकते थे हमें शराब पीने से,
आज उन्हीं की जेब में पौवा निकला.

तेरे ग़म में तड़प कर मर जायेंगे,
मर गए तो तेरा नाम ले जायेंगे,
रिश्वत देकर तुझे भी बुलायेंगे,
तुम ऊपर आओगे तो साथ बैठकर कुरकुरे खायेंगे.

जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाए,
उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए,
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए,
इस से पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए.

ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार,
तेरी गर्लफ्रेंड गई बाजार,
उसको मिल गया दूसरा यार,
उसके संग वो हो गई फरार,
अब तू बैठ के मक्खी मार.

दोस्तो हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़-मुड़ कर देखते रहे,
वो हमें हम उन्हें, वो हमें हम उन्हें,
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे.

हंसी के लिए गम कुर्बान,
ख़ुशी के लिए आंसू कुर्बान,
दोस्त के लिए जान भी कुर्बान,
और अगर दोस्त की गर्लफ्रेंड मिल जाए तो,
साला दोस्त भी कुर्बान.

Read More – Trust Friendship Shayari

Funny Shayari in Urdu

खुद का बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है,
किसी और का रोये तो सर में दर्द होता है,
खुद की बीवी रोये तो भी सर में दर्द होता है,
किसी और की रोये तो दिल में दर्द होता है.

आज कुछ शर्माए से लगते हो,
सर्दी के कारण कपकपए से लगते हो,
चेहरा आपका खिलखिलाये सा लगता है,
हफ्ते के बाद नहाए से लगते हो.

जब कभी धोखा मिल जाता है प्यार में,
जिंदगी में एक उदासी छा जाती है,
सोचते हैं छोड़ देंगे इस ज़ालिम दुनिया को,
पर तब तक दूसरी पसंद आ जाती है.

जब तू होती थी मेरी ज़िन्दगी में,
तो तेरे मेरे इश्क के चर्चे बहुत थे,
ये भी अच्छा हुआ कि तू चली गयी,
क्योंकि तेरे खर्चे ही बहुत थे.

ए गुलाब अपनी खुशबू को
मेरे दोस्तों पर न्योछावर कर दे,
यह सर्दी के मौसम में
अक्सर नहाया नहीं करते.

सने जिस-जिस जगह रखे कदम,
हमने वो जमीन चूम ली,
और वो बेवफा घर आकर कहती है,
आपका लड़का मिट्टी खाता है.

अगर हसीन तुम हो तो बुरे हम भी नहीं,
महलों की तुम हो तो सड़कों पर हम भी नहीं,
प्यार करके कहते हो कि शादी-शुदा हैं हम,
तो कान खोल के सुन लो कुआँरे हम भी नहीं.

अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद.

मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था.

काश प्यार का इन्शुरन्स हो जाता,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता.
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना,
बेवफाओं पे जो खर्चा होता उसका क्लेम तो मिल जाता.

रख ले 2-4 बोतल कफ़न में,
साथ बैठ कर पिया करेंगे,
जब मांगे गए हिसाब गुनाहों का,
एक पेग उससे भी दे दिया करेंगे.

Funny Shayari in English

Jab Ham Unke Ghar Gaye,
Kahane Dil Se Dil Laga Lo,
Unki Maa Ne Khola Daravaaja,
Ham Ghavara Ke Bole,
Aanty Bachcho Ko Poliyo Drop Pilava Lo.

Read More – Whatsapp Good Morning Shayari

Funny Love Shayari

मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई.

मेरा दिल भी ले गयी मेरा चैन भी ले गयी
हद हो गयी तब जब मैंने देखा वो मेरा पाँच रूपये का पेन भी ले गयी.

आजतक समझ नहीं आया
दिल में तो हड्डी ही नहीं होता तो साला टूट कहा से जाता है.

आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी,
जैसे छोटे से दरबाजे में भैस फस गयी.

ये जो लड़कियों के बाल होते हैं,
लड़कों को फ़साने का जाल होते हैं,
खून चूस लेती हैं लड़कों का सारा,
तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं.

सफ़ेद साड़ी पे जब लाल बिन्दी लगाती हो,
कसम से एक दम एम्बुलेंस नजर आती हो,
वो तो घायलों को लेकर जाती है,
और तुम घायल करके जाती हो.

मीठी मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना,
साथ गुज़रे लम्हों को दिल में बसा लेना,
मैं तो बरसों का प्यासा हूँ, ‘फराज़’,
बिजली आ जाये तो याद से मोटर चला देना.

जब सफेद साड़ी पे लाल बिंदी लगाती हो,
कसम से एम्बुलेंस नजर आती हो,
वो तो घायलों को लेकर जाती है,
और तुम घायल कर के जाती हो.

कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो,
जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,
मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊँ,
लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो.

तेरे इश्क ने
सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को,
ना कोई काम करता है,
ना कोई बात सुनता है.

तुम सा कोई दूसरा जमीन पर हुआ,
तो रब से शिकायत होगी,
एक को तो झेला नहीं जाता,
दूसरा आ गया तो क्या हालत होगी.

Read More – Shayari Images

2 Line Funny Shayari

नोटबंदी का एक ये भी असर नजर आया
वो बेवफा फिर से मेरे दर पे नजर आया.

यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,
ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना.

उधर आप मजबूर बैठे हैं इधर हम खामोश बैठे है,
बात हो तो कैसे हो जब दोनों तरफ दो कंजूस बैठे हैं.

पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ऐ खुदा,
बस रजाई से निकलने की ताकत दे दे।

आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया,
कोमा से जागे मरीज को परमानेंट सुला दिया.

मय्यत पे मेरी आए हैं कुछ इस अदा से वो,
सब उन पे मर मिटे हैं मुझे तन्हा छोड़ के.

ज़हर देकर मारते तो दुनिया की नज़र में आ जाते,
अंदाजे कत्ल तो देखो मोहब्बत करके हमसे शादी ही कर ली.

समुन्दर से कह दो अपनी लहरों को समेट के रखे,
ज़िन्दगी में तूफान लाने के लिए घरवाली ही काफी है.

कैसे मुमकिन था किसी डॉक्टर से इलाज करना
अरे दोस्त इश्क का रोग था,
मम्मी के चप्पल से ही आराम आया.

जिनको हम चुनते हैं, वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता, दोनों कहाँ सुनते हैं.

लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया,
मजनू इतना नाचा कि लँगड़ा हो गया.

 

Read More – DP for Whatsapp

Popular topics in Funny Shayari include love, relationships, politics, and everyday life. Many of these Funny Shayari also carry social messages that make them even more meaningful.

Funny Shayari can also be insightful, reflective, and thought-provoking. Not only will they make you laugh out loud but they may also cause you to reflect on life’s deeper issues.

Funny Shayari is popular on social media platforms like WhatsApp, Facebook, and Instagram for their literary value as well as to bring a smile to viewers’ faces. It’s an ideal way to break up the monotony of daily life and bring some cheer into others’ lives.

Why wait? Come check out our collection of over 625 Funny Shayari in Hindi with Images for 2023 and prepare to laugh out loud! These Funny Shayari will surely brighten up your day and put a smile on your face.

Share.

Simran Bhavsar, author of https://ienglishstatus.com/, captivates readers with relatable and thought-provoking status updates. With a passion for storytelling, she strikes a balance between eloquence and simplicity, resonating with a diverse audience. Simran's authentic narratives explore human experiences and emotions, inspiring and guiding aspiring writers. Her contributions empower readers to embrace their own stories, finding solace, wisdom, and inspiration within her words.

Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version