Mahakal Shayari in Hindi: Mahakal or Lord Shiva is one of the most revered and powerful deities in Hinduism. The God of destruction and creation, he is also known as Mahadev, Bholenath, and numerous other names. The followers of Lord Shiva are spread all over the world, and their love and devotion for him are beautifully expressed through Mahakal Shayari. These Mahakal Shayari are not just a way to express their love and devotion towards Lord Shiva, but also a way to inspire others to walk the path of righteousness and spirituality.

Welcome to our collection of the Top 500+ Mahakal Shayari in Hindi with Images, where we bring you a wide range of Shayaris that pay tribute to Lord Shiva, also known as Mahakal. We have added Mahakal Hindi Shayari Mahakal Shayari 2 Line, Mahakal Shayari Attitude, Mahakal Love Shayari, Jai Mahakal Shayari, Mahakal Bhakt Shayari, Baba Mahakal Shayari, Mahakal Baba Shayari, Ujjain Mahakal Shayari, Mahakal Status Shayari, Mahakal Shayari Status & Mahadev Shayari.

Whether you are a devout follower or simply someone who appreciates the beauty and power of Lord Shiva, you will find something to inspire you in our collection. Our Shayaris are carefully curated to reflect the strength, grace, and wisdom associated with Mahakal, making them perfect for sharing with loved ones, and friends, or for personal reflection.

From powerful couplets that capture the essence of Lord Shiva’s might to soulful verses that explore the depth of his compassion and benevolence, our collection has something for everyone. So, if you are looking for a way to express your devotion or simply want to enjoy some beautiful Mahakal Shayari, browse through our collection and find the perfect Mahakal Shayari that speaks to your heart.

Mahakal Shayari in Hindi

Mahakal Shayari in Hindi

एक माटी का दिया भी
पूरी रात अंधेरे से लड़ता है
तुम तो शिव भक्त हो
फिर क्यों मुश्किलों से डरता है.!

मेरे हौसले हमेशा बुलंद हैं
क्योंकि महादेव मेरे संग हैं !

तेरा दर हो ,मेरा सर हो
ये मोहब्बत बस यूँ ही
उम्र भर हो महादेव

मिलती है तेरी भक्ती
महाकाल बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे…
श्मशान मे जलने के बाद।

महादेव का भक्त हूं
भक्ति में उनकी हद पार कर जाऊं
ताकि शिव भक्त हमेशा कहलाऊं !

महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ
ऐसी कोई बात नही ।
तेरी भक्ती से ही पहचान है मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही ।।

महाकाल दिनों के नाथ हैं
तभी तो मुश्किल में सबके साथ हैं !

भस्म जिनका श्रृंगार है
वस्त्र बाघ की खाल है वह त्रिनेत्र
धारी महाकाल चांडाल है !

कैसे कह दूँ कि मेरी,
हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई।।

You May Also Like:-

Mahadev Shayari
Mahadev Status
Attitude Shayari
Motivational Shayari
Life Shayari
Shayari Images Download

Mahakal Shayari 2 Line

मुझे ना समझ पाए कोई भोले के सिवाय
प्रेम से बोलो ओम नमः शिवाय नमः शिवाय !

ना गिन के दिया ना तोल के दिया,
“मेरे महाकाल ने जिसे भी दिया
दिल खोल के दिया”।।

शून्य हो तुम शिखर भी तुम ही हो
कभी शंभू तो कभी महेश्वर भी तुम ही हो !

कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने,
“महाकाल” उनका नाम है!

सर्द हवाओं से एक बात साफ है
दस्तक देने वाले हैं बाबा
क्योंकि महाशिवरात्रि जो पास है !

बैरागी बने तो जग छूटे,
सन्यासी बने तो छूटे तन,
महाकाल से प्रेम हो जाये
तो छूटे आत्मा के सब बंधन।।
🕉️🙏🕉️

तुम्हारी सादगी में ही
शरारत है महादेव
तुम बेमिसाल हो, तन्हा हो
और खुशमिजाज भी !

महादेव तुम पर मेरा अटूट विश्वास है
मुझे पता है तु कहीं मेरे आस-पास है !

जो समय की चाल हैं,
अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को,
वो मेरे महाकाल हैं।
🕉️🙏🕉️

You May Also Like:-

Attitude Status in Hindi
Love Status in Hindi
Motivatioanl Quotes in Hindi
Best Whatsapp Status in Hindi
Gujarati Suvichar

 

Mahakal Shayari Attitude

जो जिंदगी से दुखी हो जाते हैं
वो महादेव की शरण में सम्मान पाते हैं !

कर्ता करे न कर सकै,
शिव करै सो होय।
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय!!
🕉️🙏🕉️

रचना करने को रचनाकार कहते हैं
दीन दुखियों की जो पीड़ा हरे
उन्हें ही तो महाकाल कहते हैं !

जीवन में अब और कुछ कमाना नहीं है
बस अब तुझमें समाना है महादेव !

मौत का डर उनको लगता हैं,
जिनके कर्मो में दाग हैं,
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
हमारे तो खून में ही आग हैं.।।
🕉️🙏🕉️

शिव से जुड़कर अब
किसी से ना जुड़ पाएंगे
चलेंगे तेरी राह पर महादेव
मुड़कर ना देख पाएंगे !

झोली उनकी खुशियों से भर जाती है..!
जिनके दिल मे शिव शक्ति बस जाती है..
🔱🙏🔱

मन में श्रद्धा मन में रखो विश्वास
महादेव को प्रसन्न करना है आसान !

पूजा करो महादेव की
मांगो मनचाहे वरदान
तुम्हें मिलेगा सब कुछ
चाहो जो मांगो अपने नाम !

You May Also Like:-

Whatsapp DP Images
Radha Krishna Whatsapp DP
Eye Catching Nature DP

Jai Mahakal Shayari

तुम्हारी चौखट पर सर रख दिया …
भार मेरा उठाना होगा …
मैं भला हूं बुरा हूं … मेरे महाकाल …
मुझे अपना बनाना पड़ेगा !!!
हर हर महादेव
🔱🙏🔱

डरते हैं यमराज भी जिनसे
करते हैं जो विष का पान
है वो कालों के काल
नाम है उनका महाकाल !

जुठी है ये दुनिया
मुझे इनके वादो पर एतबर नही
महादेव आप हो बस मेरे
मुझे किसी और से प्यार नहीं
🔱🙏🔱

परिपूर्णता हो तुम
अकाल भी तुम ही हो
मानव के रक्षक और
असुरों के काल भी तुम्ही हो !

शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
उसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
हर-हर महादेव
🕉️🙏🕉️

महादेव तक का रास्ता मुझे खुद बनाना है
शिव के सानिध्य हेतु अंतर्मन को जगाना है !

काल भी अधीन है साधना में लीन है
वो मोह से परे है कैलाश पर आसीन है
मेरे महादेव ,
🕉️🙏🕉️

शिव, शिवाप्रिय, शंकर हो तुम
रुद्र, भैरव, भयंकर हो तुम
आदि हो, अनंत हो, आधार हो
समय हो, काल का अंतर हो तुम
ॐनमःशिवायः
हर हर महादेव__ॐ
🕉️🙏🕉️

विरक्ति की राह पर चलकर
मुझे उनको पाना है
हर हर महादेव जपते जाना है !

प्रीति करो महादेव से
मत मांगो फल दाम।
तज कर फल की कामना
करिए भक्ति निष्काम।।
मेरे महादेव…🙏
🕉️🙏🕉️

Mahakal Bhakt Shayari

मैं दिखता भोला हूं पर
शख्सियत मेरी खूंखार है
शिव भक्त हूं मेरी प्रेरणा
महाकाल है !

हे शिवशंकर हे भोलेनाथ!
जीतेंगे हम हर बाजी…
बस देना हरपल साथ!
हर हर महादेव

त्रिशूल लेकर चलते हैं
उनके डमरु में विनाश है
मस्तक पर है चंद्रमा उनके
वहां सुधा है और प्रकाश है !

अब नहीं है ख्वाहिश कुछ और पाने की,,
एक बार है इच्छा
शिव के दर पे केदारनाथ जाने की .!!
जय महाकाल
🕉️🙏🕉️

हंसकर कह दो
चाहे कोई भी परेशानी है
यहां तो दिल की धड़कन भी
मेरे महादेव की मेहरबानी है !

मौत की गोद में सो रहे हैं
धुंए में हम खो रहे है
महाकाल की भक्ति है सबसे ऊपर
शिव शिव जपते जाग रहे है, सो रहे हैं!
🕉️🙏🕉️

Mahakal Baba Shayari

सुनू जब तेरा भजन दिल को आराम आए
मैं जपु शिव भजन शिवा ही नाम आए !

जो समय की चाल है
अपने भक्तों की ढाल है
पल में बदल दे स्रष्टी को
वो मेरे महाकाल है …!
🕉️🙏🕉️

हे महादेव हे त्रिपुरारी
तुमने सुनी हर विनती हमारी
कोटि-कोटि धन्यवाद तुम्हारी !

शिव के चरणों में है मिलते
सारे तीरथ चारों धाम
करनी का सुख तेरे हाथों
शिव के हाथों में परिणाम..!
🕉️🙏🕉️

महादेव मन है महाकाल महान है
शंकर भगवान है शंभू वरदान है !

लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ
‘महादेव’का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती…!
🕉️🙏🕉️

हे महादेव मेरी हर लकीरें मिटा दे
रहूं तेरे संग ऐसी तकदीर बना दे !

पागल सा बच्चा हूँ,
पर दिल से सच्चा हूँ
थोड़ा सा आवारा हूँ
पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ..!
🕉️🙏🕉️

कौन सा मंत्र जपु मै भगवत
कि तुम धरती पर आओ
संकट बड़ा आन पड़ा है
आकर इसे मिटाओ !

सर उठा के चलते हैं,
महादेव की महेरबानी हैं
शिव की भक्ति करना
मेरे जीवन की कहानी हैं🙏
🕉️🙏🕉️

विपत्ति से दूर करो
तुम ही हो सहारा
दुख दर्द से कर दो
सबका किनारा !

दुनिया की हर मोहब्बत
मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं
प्यार की खुशबु सिर्फ
मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं।
जय भोले
🕉️🙏🕉️

ये दिल तुमसे, ये जान तुमसे हैं
तुम्हे कैसे भूल सकता हूँ
महाकाल मेरा तो जहानँ तुमसे हैं..!
🕉️🙏🕉️

अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी,
नेकी से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिस इंसान के सर पर साया हो महाकाल का,
तो उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी .!!
जय महाकाल
🕉️🙏🕉️

ये मोह माया तो इक सपना है
बस इक शिव का साथ ही अपना हैं
🕉️🙏🕉️

शिव से अच्छा कोई देखा ना
शिव से अच्छा कोई है ही ना
मेरे लिए सिर्फ शिव नहीं है
शिव ही शिव अब मेरी रूह में है
🕉️🙏🕉️

FAQs

What is Mahakal Shayari?

Mahakal Shayari is a collection of Hindi poems or verses dedicated to Lord Shiva, also known as Mahakal. These Shayaris often explore the various facets of Lord Shiva's character, from his fierce power to his benevolent nature, and are a way for devotees to express their love and reverence for him.

Can I use these Shayaris for personal or public use?

Yes, you are free to use these Shayaris for personal or public use, as long as you give credit to the author and source of the Shayari.

Conclusion

Our collection of the Top 500+ Mahakal Shayari in Hindi with Images is a beautiful tribute to Lord Shiva, his power, and his benevolence. Whether you are a devout follower or simply appreciate the beauty of Hindi poetry, our collection has something for everyone. So, browse through our collection and find the perfect Shayari to express your love and reverence for Mahakal.

Share.

Simran Bhavsar, author of https://ienglishstatus.com/, captivates readers with relatable and thought-provoking status updates. With a passion for storytelling, she strikes a balance between eloquence and simplicity, resonating with a diverse audience. Simran's authentic narratives explore human experiences and emotions, inspiring and guiding aspiring writers. Her contributions empower readers to embrace their own stories, finding solace, wisdom, and inspiration within her words.

Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version