Motivational Status in Hindi for Whatsapp: It has been proven that daily quotes can act as a good source of empowerment and inspiration. These motivational quotes have a great contribution in the lives of many people who read them daily and follow them diligently. If you are practically able to draw inspiration from such quotes and apply them in your day-to-day life then it is really worth going through or posting them as Shayari in your social media profiles like Whatsapp or Facebook. Hindi being a popular language in India, we have included a variety of motivational quotes in Hindi that you would love to share on your status each day. We always have the Best Status in Hindi on our site.
Motivational Status in Hindi
दुआ कभी खाली नही जाती,
बस लोग इंतजार नही करते.
ये गिरने और उठने की बात नहीं है,
ये बात है बार बार लगातार कोशिश करने की.
मुसीबतों से बचने की कोशिशें
नई मुसीबतों को जन्म देती हैं.
वजह से तो डूबता हे हर कोई,
बेवजह डूबो तो कुछ बात बने.
खेल सारे खेलना,
मगर किसी के भावनाओं के साथ,
मत खेलना.
लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.
अगर आप कुछ सोच सकते हैं,
तो यकीन मानिए आप उसे कर भी सकते हैं.
कभी मायूस मत होना दोस्तों,
जिंदगी अचानक कही से भी
अच्छा मोड़ ले सकती हैं.
जो नहीं है हमारे पास वो “ख्वाब” हैं,
पर जो है हमारे पास वो “लाजवाब” हैं.
जीवन में कभी किसी को कसूरवार न बनायें,
अच्छे लोग खुशियाँ लाते हैं और बुरे लोग तजुर्बा.
रूठती हमेशा खुशियाँ ही है,
दुखों के कहाँ इतने नखरे होते हैं.
याद रहे बाप के आंसू
तुम्हारे सामने ना गिरे,
वरना रब तुम्हे जन्नत से गिरा देगा.
हवा में हुई बातों पर यकीन न करें,
कान के कच्चे लोग अक्सर
अच्छे दोस्त खो देते हैं.
गजब की एकता देखी लोगों की ज़माने में,
ज़िन्दों को गिराने में और मुर्दों को उठाने में.
अगर खुद पर यकीन हैं तो,
अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं.
विश्वास रखो उस भगवान् पे
कभी ज्यादा मांगो नहीं
कम वो कभी देगा नहीं.
बुरा वक़्त भी गुज़र ही जाता है,
बस रब को हमारा
सबर आज़माना होता हैं.
अगर चाहते हो कि भगवान् मिले,
तो ऐसे कर्म करो जिससे दुआ मिले.
अगर सफल होने का जज़्बा मज़बूत हो,
तो असफलता आप के इरादे को कभी तोड़ नहीं सकेगी.
बदल जाओ वक्त के साथ, या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में चलना सीखो.
हम उस दौर में जी रहे हैं,
जहाँ मासूमियत को बेवकूफी कहा जाता हैं.
Read More – Motivational Quotes in Hindi
Status in Hindi Motivational
अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को मानने से
आपकी परेशानियां कभी कम नहीं हो सकती हैं.
पहले मुश्किल काम पूरे कीजिए,
आसान काम खुद-ब-खुद पूरे हो जायेंगे.
बादशाह तो वक़्त होता है,
इंसान तो बस यूँ ही गुरुर करता है!!
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है और
आसान करने के लिए समझना पड़ता है.
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं,
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं.
छोटी सोच शंकाओं को जनम देती है,
जबकि बड़ी सोच समाधान को.
अगर किसी चीज़ को सच्चे दिल से चाहो
तो उसे पूरी कायनात हमसे मिलाने में लग जाती है.
बनना है तो नमक की तरह बनो जो
सबके साथ घुल मिल जाता है.
अपनी छवि का ध्यान रखें
क्यूंकि इसकी आयु आपकी आयु से कहीं ज्यादा होती है.
ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं,
जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं.
मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं।
जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते.
वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है.
उड़ना सब चाहते है
लेकिन ज़िन्दगी मैं उड़ने के लिए झलांग बहुत कम लोग लगाते है.
सहने वाला जब जुल्म सह कर भी मुस्कुरा दे,
तो उस इंसान का बदला खुदा लेता है.
जहाँ दूसरे को समझाना मुश्किल हो जाये,
वहाँ खुद को समझा लेना बहतर होता है.
Read More – Motivational Shayari
New Latest Motivational Status 2022
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है.
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा.
आदमी को अमीर नहीं होना चाहिए,
उसका ज़मीर होना चाहिए.
अगर हम ठान लें, तो
कुछ भी करना असंभव नहीं है.
अपने अन्दर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का करे क्योकि
ऊँचा वाही उठता हैं जो हल्का होता हैं।
कुछ अलग करना है, तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है, पर पहचान छिन लेती है.
अगर आप हरने से डरते हैं,
तो जितने की उम्मीद न रखें.
लोग अपनी ज़िन्दगी में उतना ही ख़ुश होते हैं,
जितना वो अपने दिमाग में के अंदर फिक्स कर लेते हैं.
जिंदगी गुजारने के दो तरीके है, जो पसंद है इसे हासिल करलो या
जो हासिल है इसे पसंद करलो.
बात सजदे की नहीं नियत की है,
अगर नियत नेक है तो खुशियां अनेक है.
ना मंज़िल है ना ठीकाना,
कर हौसले बुलंद बस चलते है जाना।
अपने गरम खून को अपना करम बना
मेहनत को अपनी जिंदिगी अपना धरम बना.
समस्या का अंतिम हल माफ़ी ही है,
माफ़ कर दो या माँग लो।
अगर रास्ते मेँ भोँकते हुये हर कुत्ते पर पत्थर फेँकना शुरु कर दोगे,
तो अपनी मंजिल पर कभी नहीँ पहुँच पाओगे.
मुश्किले वो चीजें होती हैं, जो हमें तब दिखती है,
जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नहीं होता ।
Read More – Struggle Motivational Quotes in Hindi
Motivational Whatsapp Status in Hindi
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।
जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है,
जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है.
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.
जब रिश्ते में आई गलतफहमियों के जवाब तुम खुद बनाने लग जाओ तो
समझ लेना रिश्ता टूटने की कगार पर है.
सफलता से ज्यादा असफलता हमे सिखाती है,
कोशिश जारी रखें, असफलता चरित्र बनाती है.
मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो,
रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे.
आप हमेशा इतने छोटे बनिये की
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की
आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।
अगर एक दिन अपने आप पर गर्व करना है तो
आज हार मत मानो।
अगर इस दुनियाँ में खुश रहना है तो
खुद से दोस्ती करना सीख लो.
आप जो आज करते है वो
आपका कल निर्धारित करता है.
सफल होने के लिए सबसे पहले
हमें खुद पर भरोसा करना होगा.
ख़ामोशी से भी नेक काम होते हैं,
मैंने देखा है पेड़ों को छाँव देते हुए.
अपनी किस्मत पे नाज करना अच्छा नहीं होता
हमने बारिश में भी जलते हुए घर देखें हैं.
कभी कभी लंगड़े घोड़े पे दाव लगाना ज्यादा सही होता है
क्योंकी दर्द जब जूनून बन जाए तब मंजिल बहुत नज़दीक लगने लगती है.
सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए;
और ज़िन्दगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए।
Read More – Life Reality Motivational Quotes in Hindi
Alone Motivational Status in Hindi
ना किसी से ईर्ष्या, ना किसी से कोई होड़,
मेरी अपनी मंज़िले, मेरी अपनी दौड़.
सच्चे इंसान को झूठे इंसान से
अक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती है.
पता नहीं क्यों, लोग रिश्ते छोड़ देते हैं
लेकिन जिद नहीं…😢
खुबसूरत सा वो पल था,
पर क्या करें वो कल था.
मुहब्बत तो भगवान कृष्णा की भी अधूरी ही थी,
खैर हम तो फिर भी मामूली से इंसान हैं.
इतना मुश्किल भी नहीं उतना आसान भी नहीं,
तुझे चलना है अकेले क्युकी तेरे साथ कोई नहीं।
कोई तेरे साथ नहीं तो भी गम ना कर,
दुनिया में खुद से बढकर कोई हमसफ़र नहीं.
कामयाब इन्सान खुश रहे ना रहे,
खुश रहने वाले इन्सान कामयाब जरुर होते हैं ।
हर पल में प्यार है, हर लम्हे में ख़ुशी है,
कह दो तो यादें है, जी लो तो ज़िन्दगी है.
किसी भी चीज़ का पछतावा ना करे,
अगर वो अच्छा है तो, बेहतरीन है,
अगर वो बुरा है तो, अनुभव है.
सुनो..
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर.
Read More – 2022 Best Status for Whatsapp
Read More – Whatsapp Love DP Images
Read More – Hindi Suvichar Quotes
So, Here was the our collection of Best Motivational Status Quotes in Hindi for Whatsapp. I hope You have enjoyed this collection of Motivational Status in Hindi.