Reality Life Quotes in Hindi: Life is a journey full of ups and downs, and sometimes we all need some motivation to keep going. Reality life quotes provide that inspiration; they remind us that although life may not always be easy, we are capable of overcoming any challenge presented to us. In this article, we’ve compiled 500+ top reality life quotes in Hindi with images to keep you motivated in 2023.
If you’re facing a difficult period or simply need an extra push to reach your objectives, these quotes will keep you focused and motivated. From famous authors to anonymous ones, this list has something for everyone. So without further ado, here is our collection of the top 500+ reality life quotes in Hindi with images.
BestIGCaptions is popular for Motivational Quotes in Hindi & New Updated Hindi Status.
Reality Life Quotes in Hindi
जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता.
कभी कभी हम किसी के लिए
उतना जरुरी भी नहीं होते,
जितना हम सोच लेते हैं.
जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है.
कलह पर विजय पाने के लिए,
मौन से बड़ा कोई शस्त्र नहीं है.
रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त है
किसी की कमियां नही अच्छाइयां देखें.
चरित्र अगर कपड़ों से तय होता,
तो कपड़ों की दुकान मंदिर कहलाती.
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें.
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की बात कभी नही करते.
अकड़ तो सभी में होती है,
लेकिन झुकता वही है, जिसको रिश्तों की कद्र होती है।
खुद को खुद ही खुश रखे
यह जिम्मेदारी किसी और को ना दे.
समय हर समय को बदल देता है !
बस समय को थोड़ा समय चाहिए.
जो व्यक्ति खुदको कंट्रोल
कर सकता है वो ज़िन्दगी में कुछ
भी कर सकता है.
वक्त के फैसले कभी गलत नही होते,
बस साबित होने में वक्त लगता है।
New Life Quotes in Hindi
मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो.
अंदाजे से न नापिये किसी इंसान की हस्ती,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं.
हमे अपनी ज़िन्दगी जीतना सीखना चाहिये,
क्योंकि हम एक दिन मौत से तो हार ही जायेगे.
जो रिश्ते गहरे होते हैं,
वो अपनापन का शोर नहीं मचाते.
याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए
बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है.
रिश्ता जो भी हो,
मज़बूत होना चाहिए, मजबूर नहीं.
सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत
करो आप जहां बैठोगे सिंहासन वही बन जाएगा.
किताबों की एहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते है.
जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.
आप तब तक नहीं हार सकतें !
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते.
अपने सपनो को सफल बनाने के लिए
बातों से नही , रातों से लढना पड़ता है.
जैसे जैसे उम्र गुज़रती हैं,
एहसास होने लगता हैं,
माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे.
बुरा वक़्त सबका आता है,
पर कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है.
Read More – Love Quotes in Hindi
Quotes on Life in Hindi
दुनिया का सबसे मुश्किल काम,
अपनों में अपनों को ढूंढ़ना.
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
अक्सर वही दूसरों को जीना सिखाते हैं.
अपनी ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो.
किस्मत मौका देती है !
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है.
जो सुख में साथ दे, वो रिश्ते होते हैं।
और जो दुख में साथ दे, वो फरिश्ते होते हैं.
जो लोग अपने जीवन में बहुत जल्दी गुस्सा करते हैं,
वो लोग वास्तव में दिल के बड़े सच्चे होते हैं.
ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती,
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है.
जिंदगी में उस Level तक पहुंच
जाओ कि लोग आपको खोकर
पूरी जिंदगी पछताएं.
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं, जिंदगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं, जहाँ ख्वाहिशें थम जाएं.
आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता !
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए.
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
फोकस अपने काम पर करो लोगों की
बातो पर नहीं.
समय इंसान को सफल नही बनाता,
समय का सही इस्तेमाल इंसान को सफल बनाता है।
Read More – Hindi Sad Quotes
Heart Touching Life Quotes in Hindi
सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,
दोस्ती और दुआ में बस नियत साफ़ रखना.
जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं,
वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं.
मुस्कुराते इंसान की कभी जेबें टटोलना,
हो सकता है उसका रुमाल गिला मिले.
ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है दोस्तों,
इंसान पल भर में याद बन जाता है.
ज़िंदगी में मुश्किलों का आना Part of life है,
और उनमें से हंसकर बाहर आना Art of life है.
अगर किसी चीज की चाहत हो
और ना मिले तो समझ लेना
की कुछ और लिखा है तेरे तकदीर में.
चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं,
रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं.
अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है,
जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता हैं.
जीवन में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
खुद अच्छे बनो और कोई तुम्हारे तलाश में आयेगा.
मिली थी जिंदगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए.
वो अपने ही होते है,
जो लफ्जों से मार देते हैं.
आप इतने छोटे बनिए कि हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके और
इतने बड़े बनिए की आप जब उठे तो कोई बैठा ना रहे।
Read More – Motivational Quotes in Hindi with Images
Meaningful Life Quotes in Hindi
अगर जीवन में जंग अपनो से हो तो उसे हार जाना चाहिये,
क्योंकि ज़िन्दगी में कुछ रिश्ते बहुत अनमोल होते हैं.
जीवन में कभी भी अपने रहस्य
किसी अन्य व्यक्ति को नही बताना चाहिये,
क्योंकि ये आपके लिए भारी मुसीबत बन सकती है.
सपने वह नहीं जो आप नींद में देखते हैं,
यह तो एक ऐसी चीज़ हैं जो आपको
नींद ही नहीं आने देती.
दुसरो के बारे में उतना ही बोलो
जितना खुद के बारे में सुन सको.
जो समझे भी और समझाये भी…
दुनिया में उस रिश्ते से प्यारा कोई रिश्ता नही. 🌹
ज़िंदगी का एक उसूल याद रखना पहचान सबसे रखना,
लेकिन भरोसा सिर्फ़ खुद पर करना.
सफलता का मुख्य आधार !
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है.
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.
भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.
जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है,
वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से करते हैं.
Read More – Ego Attitude Status in Hindi for Girl
Deep Reality of Life Quotes in Hindi
ज़िन्दगी में एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नही हैं.
खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं.
चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.
उम्मीद रब से रखो,
सब से नही.
हमें अपनी ज़िन्दगी में अक्सर वही चीज़े पसंद आती हैं,
जिनका मिलना बहुत मुश्किल होता है.
Life में कौन आता है ये Important नही,
आखिर तक कौन रहता है ये Important है।
मुस्कुरा कर मिलिए सब से जमाने में,
क्या हासिल होगा जख्म दिखाने में.
अपने अंदर का बचपना हमेशा जिंदा रखो क्योंकि
ज्यादा समझदारी Life को Boring बना देती है।
इस जीवन में रूपये की कीमत कितनी भी गिर जाये,
पर कभी इतनी नही गिर सकती
जितना इंसान रूपये के लिए गिर जाता है.
जब कोई आपकी क़दर न करें,
तब आपका उसकी ज़िन्दगी से दूर चले जाना बेहतर है.
दुनिया का उसूल हैं,
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं,
वरना दूर से सलाम हैं.
ज़िन्दगी की सबसे बड़ी खुशनसीबी ये हैं की,
जब हम रूठ जाये तो कोई मनाने वाला हो.
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,
कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं.
Read More – Cute Song Lyrics Status for Whatsapp
Life Reality Motivational Quotes in Hindi
जीवन में कोई भी काम जब तक कठिन लगता है,
जब तक उसे करने के लिए आप अपना कदम नही बढ़ाते.
आदमी अच्छा था,
यह सुनने के लिए
आपको मरना पड़ता है.
दुनिया आपको गिरा सकती है,
लेकिन जब तक आप ना चाहो तब तक हरा नही सकती।
तरक्की का सिर्फ एक ही रास्ता है,
कभी पीछे मुड़के न देखना.
हाथों की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास नहीं किया करो,
क्योंकि नसीब उनका भी होता है,
जिनके हाथ नहीं होते।
बुरी आदतें वक़्त पर न बदली जाए तो,
वो आदतें आपका वक़्त बदल देंगी.
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता !
तब तक वह असंभव ही लगता है.
काम ऐसा करो की नाम हो जाए !
या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो जाए.
अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो !
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है.
उड़ान तो भरना है.
चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े.
जो लक्ष्य में खो गया
समझो वही सफल हो गया.
Read More – Life Shayari in Hindi
Positive Reality Life Quotes in Hindi
आप अपने जीवन में जब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीजे सस्ती न लगने लगे.
किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे,
किसी को रुलाकर हंसे तो क्या हंसे.
जिंदगी एक मिनट में नही बदलती,
पर एक मिनट में लिया गया
फैसला ज़िन्दगी बदल देता है.
नदी के किनारे पर खड़े रहने से नदी पार नही होती,
आपको उसे पार करने के लिए उसके अंदर जाना पड़ता है.
जब भी जीवन में मुश्किल घड़ी आती है,
तो कायर पीछे हट जाता है,
और मेहनती डट जाता है.
अपने आप को विकसित करें, याद रखें,
गति और विकास जिंदा इंसान की निशानी है.
सिर्फ खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है,
जीवन नाम है हमेशा आगे बढ़ते रहने की लगन का.
परिणाम जो भी हो पर
कोशिश लाज़वाब होनी चाहिए।
मंजिलें भी जिद्दी हैं,
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं.
देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो !
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं
हैसियत पूछते हैं.
मेहनत अगर आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है !
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।
अगर नशा करना ही है तो मेहनत की करो,
यकीन मानो बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी।
Read More – Best Attitude Hindi Shayari
FAQ’s
How can reality life quotes help me in my day-to-day life?
Reality life quotes can serve as a source of inspiration and motivation to help you overcome challenges and achieve your goals. They remind us that we are not alone in facing the difficulties of life and that we have the strength and resilience to overcome any obstacle.
Where can I find reality life quotes in Hindi with images?
You can find a wide variety of reality life quotes in Hindi with images online. Social media platforms like Instagram, Pinterest, and Facebook are great places to start. You can also search for quotes on websites that specialize in quotes and sayings.
How can I use reality life quotes to stay motivated and inspired?
You can use reality life quotes in several ways, such as making them your phone or computer wallpaper, writing them down in a journal, or sharing them with friends and family. By keeping these quotes close, you can refer to them whenever you need a boost of inspiration and motivation.
Conclusion
While it’s true that life can be a challenge to face sometimes, the reality of our lives is often filled with sadness loss, sadness, and sorrow. It’s the reason everyone needs an injection of energy and support to face their life from the time. Best IG Captions is also known for its Best Unique Whatsapp DP & Romantic Radha Krisha Serial DP Images.
Reality life quotes are an invaluable guide to help us through life’s difficulties. They provide us with motivation and inspiration to keep going no matter what obstacles arise. So take a few minutes each day to read some of these inspiring sayings, and allow them to motivate you toward living your best life in 2023 and beyond.
We can escape from the world through a variety of different things, like writing books or pursuing our interests. Sometimes, we have to confront reality head-on. These Reality Life Quotes in Hindi may be able to aid. You can also read more about Life Definition here.