Romantic Love Shayari: Love is a beautiful feeling that can be expressed in many ways, one of which is through Romantic Love Shayari. Romantic Love Shayari are a form of poetry that has been popular for centuries and is still prevalent today. Romantic Love Shayari is particularly popular as it can perfectly convey the emotions of love and passion. In this article, we will discuss the various types of Romantic Love Shayari that can be used to express love.
Romantic Love Shayari is a form of poetry that can convey deep emotions of love, passion, and romance. These Romantic Love Shayari are often used to express feelings towards someone special and are popular in many cultures. There are many different types of Romantic Love Shayari, such as those that express deep love and admiration, those that are playful and flirtatious, and those that convey heartbreak and sadness.
No Matter whether You are looking for Hindi Shayari, Hindi Whatsapp Status, Instagram Captions, or Good Morning Wishes, iEnglishStatus is there for all occasions.
Romantic Love Shayari
आज खुदा ने मुझसे कहा,
भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र है
तो मिला क्यों नही देते।
इस से पहले कि सारे ख्वाब टूट जायें,
और ये ज़िन्दगी हम से रूठ जाए,
एक दूसरे के प्यार में खो जायें इस कदर,
कि हम सारे गमों को भूल जायें।
चाहत बन गए हो तुम
की आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यू आते जाते हो,
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
साँसों में खुशबू बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है आपके प्यार का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
सच्चा प्यार वही हैं जो
आँखों से काजल बहने न दे,
और होठो पर लिपस्टिक रहने न दे।
संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना.
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया।
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।
तुझ से मिले न थे तो कोई आरजू न थी,
देख लिया तुझे तो तेरे तलबगार हो गए।
मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है,
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है,
कैसे बयान करे आलम इस दिल का,
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है।
मैं तमाम दिन का थका हुआ,
तू तमाम शब का जगा हुआ,
ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर,
तेरे साथ शाम गुज़ार लूँ।
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो
जितने भी सांसे चले हैं हर सांस पर नाम तुम्हारा हो.
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने.
You May Also Like:-
• Love Shayari
• Love Shayari in English
• Love Quotes in Hindi
• Love Status in Hindi
• Love Whatsapp DP
Romantic Boyfriend Love Shayari
Romantic Love Shayari can be particularly popular among couples, and Romantic Boyfriend Love Shayaris can be used to express love and affection towards a boyfriend or partner. These Romantic Love Shayari can be used to express admiration and appreciation, to convey feelings of love and passion, or to simply let your partner know how much they mean to you.
तुम लाख छुपाओ सीने में
एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,
आवाज़ यहाँ तक आई हैं।
मेरी खामोशी देखकर मुझसे
ये जमाना बोला कि,
तेरी संजीदगी बताती हैं,
तुझे हसने का शौक था कभी।
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
मेरी रूह को छू लेने के लिए
बस कुछ लफ्ज ही काफी हैं,
कह दो बस इतना ही कि
तेरे साथ जीना अभी बाकी है.
हर अल्फाज़ में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पानी को भी प्यार लिखा जाता है,
मेरे जज्बात से वक़िफ़ है मेरी कलाम भी,
प्यार लिखो तो तेरा नाम लिखा जाता है.
खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप.
खूबियाँ इतनी तो नही हम मे,
कि तुम्हे कभी याद आएँगे,
पर इतना तो ऐतबार है हमे खुद पर,
आप हमे कभी भूल नही पाएँगे.
उदास नही होना क्योंकि मैं साथ हूँ तेरे
सामने न सही पर आसपास हूँ तेरे
पलके बंद करके जब भी दिल में देखोगी,
मैं हरपल तुम्हारे साथ हूँ।
हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए.
मेरे वजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आइना और तू नजर आये,
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए,
और तुझे देखते हुए जिंदगी गुज़र जाए।
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
You May Also Like:-
• Romantic Shayari
• Sad Shayari
• Attitude Shayari
• Yaad Shayari
Romantic Love Shayari in Hindi
Hindi is the most popular language for Romantic Love Shayaris, and there are many beautiful shayaris available in this language. These shayaris can be incredibly poetic and romantic, and they are often used to express deep emotions of love and passion towards someone special.
साड़ी के पल्लू को कमर में
यू न सरेआम दबाया कर,
कमर का तो पता नही…
दिल हमारा लचक जाता हैं।
मोहब्बत पनप रही है दिल में तेरे लिए,
जुबाँ से न सही तुम निगाहों से समझ लो।
तेरा तो गुस्सा भी इतना अच्छा लगता है
कि मन करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करता रहूँ.
घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा.
आज तुझे एक बात बताऊं,
दिल की बात तुम्हे सुनाऊं,
पास रहूँगा तेरे,
तू कहे तो तेरी धड़कन बन कर,
तेरे सीने में ही रह जाऊ.
जख्म जब सीने के भर जाएंगे,
आँशु जब मोती बनकर बिखर जाएंगे,
मत पूछना किसने धोखा दिया,
वरना कुछ अपनो के चेहरे उत्तर जाएंगे।
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
न कभी बदले लम्हा
न कभी बदले ख्वाइश हमारी
हमदोनों कुछ ऐसे ही रहे एक-दूसरे के,
जैसे की मैं चाहत और तुम ज़िंदगी हमारी।
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
फासलों से इंतजार बढ़ा करता है
इंतजार से प्यार बढ़ा करता है,
सारी जिंदगी खुदा से सजदा करो,
तब जा के तुम्हारे जैसा यार मिला करता है।
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो
You May Also Like:-
• Dosti Shayar
• Bewafa Shayar
• Gulzar Shayar
• Life Shayar
• Broken Heart Shayar
Romantic True Love Shayari
Romantic True Love Shayaris are shayaris that express deep emotions of love towards a special someone. They can be used to express the depth of your love and affection and can be incredibly romantic and heartwarming.
आपके दीदार के लिए दिल तरसता हैं,
आपके इंतज़ार में दिल तड़पता हैं,
क्या कहें इस पागल दिल को जो,
हमारा होकर भी आपके लिए धड़कता हैं।
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
एक टुकड़ा बादल….एक आंगन बरसात,
दिल की यही ख्वाइश, की भीगू तेरे साथ.
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
साँसों में खुशबू बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है आपके प्यार का जादू,
सोते-जागते बस तुम ही नजर आते हो।
तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर,
मगर सोते-सोते जागना और,
जागते-जागते सोना ही इश्क़ है.
बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में,
बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में,
कभी तुम यह दिल तोड़कर मत जाना,
हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में.
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।
रात का मौसम हो,
नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो
और किस हमारा हो।
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको।
गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है,
कौन सी खूशबू मुझमें बसा गए हो तुम,
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब हमें दिखा गए हो तुम।
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।
क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद.
You May Also Like:-
• Attitude Status In Hindi
• Hurt Status In Hindi
• Romantic Status In Hindi
• Motivational Quotes In Hindi
• Sad Status In Hindi
Husband True Love Romantic Shayari
Romantic Love Shayaris can also be used to express love and admiration towards a husband or partner. Husband True Love Romantic Shayaris can be used to express feelings of love and affection, to convey admiration and appreciation, or simply to let your husband know how much you care.
जब मुझे प्यास लगती हैं न
तो आपके रसीले
होठों की बहुत याद आती हैं।
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।
लाखों की हँसि तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर ख़ुशि तुमपर कुर्बान कर देंगे।
आये हमारे प्यार में कोई कमी तो
कह देना, इस ज़िंदगी को आखिरी सलाम कह देंगे।
तन्हाई लेजाती हैं जहाँ तक याद तुम्हारी,
वही शुरू होती है जीवन हमारी,
नही सोचा था की हम चाहेंगे तुम्हे इस कदर,
पर अब तो बन गयी हो किस्मत हमारी।
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया,
अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ,
जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया।
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,
फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,
मैं…मैं ना रहूँ, बस तू ही तू बन जाऊँ.
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे.
फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार का छलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते हैं तुम्हें,
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।
जाने कब ये प्यार का रिश्ता बन गया,
एक अनजाना जाने कब अपना बन गया,
हमें एहसास भी न हुआ और,
कोई हमारी जिंदगी का सपना बन गया।
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा।
गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत,
जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में,
तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत.
Romantic Heart Touching Love Shayari
Romantic Heart Touching Love Shayaris are shayaris that express deep emotions of love and passion. They can be incredibly romantic and can touch the heart of your loved one. These shayaris can be used to express love, admiration, and appreciation towards someone special.
तेरे रुखसार की सुर्ख रंगत
जब देखता हूँ,
दिल मचल सा जाता हैं
इसे चुुमने को.
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं,
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं,
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।
नहीं चाहिए कोई मरहम तेरे जख्मों का,
फिक्र इतना है ही तो लगा ले सीने से.
न कोई ज़िद है, ना कोई गुरूर है
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क़ गुनाह है तो गलती की हमने,
सज़ा जो भी हो, मंजूर है हमें।
एक सपने की तरह तुझे सजा के रखूं,
चाँदनी रात की नजरों से छुपा के रखूं,
मेरी तक़दीर में तेरा साथ नहीं है वरना,
सारी उम्र तुझे अपना बना के रखूँ।
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,
बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,
कल हो सके न हो सके आज चंद बातें कर लो.कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो प्यार जीने की वजह बन जाता है.
तुम्हारी lovely आँखों ने
हमें ऐसे attract किया,
की सबको neglect करके,
तुम्हे ही सेलेक्ट किया।
छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा।
मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी है,
एक हल्की-सी मेरे लब पे हँसी माँगी है,
सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ,
जी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ।
दिल में छुपी यादों से सवारूँ तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों में उतारूँ तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊँ तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे।
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं।
नजाकत ले के आँखों में,
वो उनका देखना तौबा,
या खुदा हम उन्हें देखें
कि उनका देखना देखें.
FAQs
What is Romantic Love Shayari?
Romantic Love Shayari is a form of poetry that expresses romantic feelings and emotions towards someone special. It is often used as a way to express love and passion.
What is the significance of Romantic Love Shayari?
Romantic Love Shayari is a beautiful way to express your feelings and emotions towards your loved one. It allows you to convey your love and affection in a poetic manner, which can be incredibly romantic and heartwarming.
Can Romantic Love Shayari be used for both genders?
Yes, Romantic Love Shayari can be used for both genders. It is a beautiful way to express love and affection towards anyone you care about, regardless of gender.
Are Romantic Love Shayaris only in Hindi?
No, Romantic Love Shayaris are available in many languages, including Hindi, Urdu, Punjabi, and English. However, Hindi is the most popular language for Romantic Love Shayaris.
Conclusion
Romantic Love Shayari is a beautiful and poetic way to express one’s love and admiration for their partner. Whether it’s a special occasion or just a regular day, a Romantic Love Shayari can make your partner feel loved, appreciated, and cherished. The language of Romantic Love Shayari is rich in emotion and metaphors, creating a deep and meaningful connection between the couple.