Shayari on ZindagiZindagi or life is an exciting journey full of ups and downs, turns, and surprises. It should be celebrated and appreciated every day. In this blog post, we will take a closer look at the top 499+ Shayari on Zindagi with Images for 2023.

These Shayaris have been carefully chosen to capture the essence of life and its various emotions. They offer insight into our struggles, from loss to love – these images convey all the feelings that come with living.

The images accompanying these Shayaris provide further depth and meaning, creating a visual representation of the emotions being expressed and providing viewers with an engaging way to engage with the words.

Shayari on Zindagi

Shayari on Zindagi

जिंदगी एक हसीन ख़्वाब है
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये.

जाना कहा था और कहां आ गए
दुनिया में बनकर मेहमान आ गए
अभी तो प्यार की किताब खोली थी
और न जाने कितने इम्तिहान आ गए.

डरते है आग से कही जल न जाये
डरते है ख्वाब से कहीं टूट न जाये
लेकिन सबसे ज़्यादा डरते है आपसे
कहीं आप हमें भूल न जाये.

हर सफलता हमारे हाथ देती है,
इरादे बुलंद हो तो ज़िन्दगी साथ देती है.

जिस दिन बंद कर ली हमने आंखें
कई आँखों से उस दिन आँसू बरसेंगे
जो कहते हैं के बहुत तंग करते है हम
वही हमारी एक शरारत को तरसेंगे.

🤩उसकी सूरत 🌹गुलाब जैसी है
😳आंखों की मस्ती ☹️शराब जैसी है
🥰उससे बात करके यूं 😎लगता है
यह 🤗जिंदगी हसीन 😜ख्वाब जैसी है.

कुछ रिश्ते ऊपर वाला बनाता है
कुछ रिश्ते लोग बनाते हैं
वह लोग बहुत ख़ास होते हैं
जो बिना रिश्ते रिश्ता निभाते है.

ज़िंदगी जब भी आपको रुलाने लगे,
आप इतना मुस्कुराओ कि दर्द भी शर्माने लगे,
निकले ना आँसू आँखों से आप के कभी,
किस्मत भी मज़बूर होकर आपको हँसाने लगे.

किसी ने पुछा मुझसे
क्या है तेरी जिन्दगी का खजाना,
मूझे अचानक याद आ गया
तेरा वो हलके से मुस्कुराना.

जिंदगी में जीत और हार है किसके लिए,
एक दूसरे में इतनी तकरार है किसके लिए,
जो आया है इस दुनिया मे एक दिन वो जाएगा,
ए इंसा तो तुझे इतना गुमान है किसके लिए.

क्या बेचकर हम खरीदें फुर्सत ऐ जिंदगी,
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है ज़िम्मेदारी के बाज़ार में.

ज़िंदगी का संघर्ष ज़माने से जारी हैं,
तुफानों से लोहा लेती कश्ती हमारी हैं,
ज़िंदगी का सर कभी झुकने ना दिया,
मुश्किल हालात से अपनी पुरानी यारी हैं.

Zindagi Shayari

कुछ इस तरह फ़कीर ने ज़िन्दगी की मिसाल दी,
मुट्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी.

हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली
कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली.

जाने क्या मुझसे ज़माना चाहता है
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसाना चाहता है
जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से
हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है.

जिंदगी से पूछो ये क्या चाहती है
बस एक दिल से वफ़ा चाहती है
कितनी मासूम और नादान है जिंदगी
खुद तो बेवफा है और दुसरो से वफ़ा चाहती है.

🤩ना मंज़िल का पता है, ना 😘परिणाम का,
फिर भी जिए जा 🤟रही हूँ, ❣️उम्मीद किये जा रही हूँ।
😘कहाँ पहुँचूंगी इस राह में, क्या 😳पाऊँगी इस 🥰इम्तिहान से,
🙏इसी सोच में अब मैं 😛नादानियां किये जा रही ❣️हूँ।

जिंदगी तस्वीर भी है और तकदीर भी हैं
फरक तो बस रंगों का हैं
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर
और अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर.

ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता.

जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो.

ज़िन्दगी की राहों में,
अक्सर ऐसा होता है,
फैसला जो मुश्किल हो,
वो ही बेहतर होता है.

मेरे बेज़ुबान इश्क़ को
ग़मों का तोहफा दे गयी,
ज़िन्दगी बन कर आयी थी और
ज़िन्दगी ही ले गयी.

😘यह जिंदगी है ❣️जनाब
🥰जब सिखाने 🤟लगती है
☺तो उम्र का भी 🤫लिहाज नहीं करती.

Read More – Zindagi Quotes in Hindi

Zindagi Dard Bhari Shayari

तुझ को बेहतर बनाने की कोशिश में,
मैं तुझको ही वक्त नही दे पा रहा हूं,
माफ करना ए जिंदगी,
तुझको ही जी नही पा रहा हूं.

ना खाना कसमे बिना वजह बात जब निभाने
की आएगी तो तुम रूठ जाओगी हम रोते रह
जाएंगे तुम मुस्कुरा कर चली जाओगी.

धीरे धीरे उम्र कट जाती है,
जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है,
कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है,
कभी यादों के सहारे ज़िन्दगी कट जाती है.

🙏ये ज़िन्दगी भी 😍अजब कारोबार है
की मुझे ख़ुशी है ☺पाने की कोई न 🤪रंज खोने का
है 😳चकनाचूर मगर फिर भी 🤭मुस्कुराता है
वो 😌चेहरा जैसे हो 🤫टूटे हुए खिलौने का.

यह अलग बात है दिखाई ना दे,
मगर शामिल जरूर होता है,
खुदकुशी करने वाले का भी,
कोई कातिल जरूर होता है.

रोज़ दिल में हसरतों को
जलता देख कर,
थक चुका हूँ ज़िन्दगी का
ये रवैया देख कर.

शतरंज‬ की तरह खेल रही है
मेरी ‪ज़िन्दगी‬ मुझसे,
कभी तेरी मोहब्बत मात देती है
कभी मेरी ‪किस्मत‬.

ज़रूरी तो नहीं के शायरी
वो ही करे जो इश्क में हो,
ज़िंदगी भी कुछ ज़ख्म
बेमिसाल दिया करती है.

😍वो न जाने कौन सी 😘दुनिया में खोये बैठे है🤪
🥰लगता है उनको दर्द 💕किसी अपने ने ही दिया है।😌

Read More – Emotional Sad Shayari

Zindagi Shayari in Hindi

कह दो हर वो बात
जो जरुरी है कहना क्युकी,
कभी कभी ज़िन्दगी भी
बेवक़्त पूरी हो जाती है.

रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम
मिले जो गम वो सह लेंगे हम
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे
तो निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम.

रोने से किसी को पाया नहीं जाता
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता
वक़्त सबको मिलता है ज़िंदगी बदलने के लिए
पर जिंदगी नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए.

शायद कोई तुफान आना चाहता हैं,
मगर कोई मुनासीब बहाना चाहता हैं,
ये दुनिया है, ए ज़िंदगी मेरी,
बता कहाँ मुझे आज़माना चाहता हैं.

अगर ☺पलक पर है 🥰मोती तो ये नहीं 🙏काफ़ी
हुनर भी 💕चाहिए अल्फ़ाज़ में 💓पिरोने का
जो 😎फ़सल ख्वाब की 😇तैयार है तो ये जानो
की वक़्त आ गया 😛फिर दर्द कोई बोने का😍

भटकना कोन चाहता है इस जिंदगी में,
जो तुम मिल जाओ तो अभी ठहर जाऊं मैं.

ज़िंदगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र,
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं,
है ये कैसी डगर चलते हैं सब मगर,
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं.

आँखों को अश्क का पता न चलता,
दिल को दर्द का एहसास न होता,
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र,
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता.

Read More – Emotional Love Quotes in Hindi

Zindagi Alone Shayari

लाजवाब है मेरी जिंदगी का फ़साना
कोई सीखे मुझसे हर पल मुस्कुराना
कोई मेरी हँसी को नजर ना लगाना
बहुत दर्द सह कर सीखा है हम ने मुस्कुराना.

कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया
ना शक्ल बदली ना अक्ल बदली
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया.

मेरी ज़िन्दगी का मकसद पूछते है लोग,
सुनो बेवजह भी जीते हैं हम जैसे लोग.

कभी पलकों पे आँसू हैं,
कभी लब पर शिकायत है,
मगर ए ज़िन्दगी फिर भी,
मुझे तुझ से मोहब्बत है.

जब जब देखोगे तुम
जिंदगी को करीब से,
बदले हुए मिलेंगे मंजर
और लोग अजीब से.

कर दिया मैंने भी जिंदगी को ऐसे बर्बाद
जैसे जिंदगी ने मुझे बर्बाद किया था.

जिंदगी की उलझनो को सुलझा रहा हूं मैं।
देख तेरी याद को रफ्ता रफ्ता भुला रहा हूं मैं.

कल‬ न ‪हम‬ होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ ‪सिमटी‬ हुई ‪यादों‬ का ‪सिलसिला‬ होगा,
जो लम्हे है चलो ‪हंसकर‬ बिता लें,
जाने कल ‎जिंदगी‬ का क्या फैसला होगा.

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है.

😍बहुत पहले से उन ❣️क़दमों की 😳आहट जान लेते हैं,
😳तुझे ए ज़िन्दगी 😌हम दूर से 🤫पहचान लेते हैं।

Zindagi Sad Shayari

किसी के लिए दर्द भरी, किसी के लिए कमाल है,
मगर सही मायनों में जिंदगी मायाजाल है.

प्यार में किसी को खोना भी ज़िन्दगी हैं,
ज़िन्दगी में गमो का होना भी ज़िन्दगी है.
यूँ तो रहती हैं होठों पर मुस्कराहट,
पर चुपके से किसी के लिए रोना भी ज़िन्दगी है.

ज़िन्दगी से बस यही गिला है,
ख़ुशी के बाद क्यों ये गम मिला है,
हमने तो की वफ़ा उनसे,
पर क्यों थे अनजान इससे,
बेवफाई ही वफ़ा का सिला है.

खाली सी कागज़ पर आज शब्दो को सजा रहा हुँ,
जरा देख जिंदगी कैसे तुझे मैं खाक बना रहा हूँ.

मैं, मेरी 😍तन्हाई, मेरे ये 🤫गम और
मेरी ये 😘हालत
बहुत कुछ ☺बदल गया मेरी ❣️ज़िन्दगी में,
एक तेरे ☺जाने के बाद।

कभी ‎कहा करते थे कि रोने से नसीब नही बदला करते,
बस वही तसल्ली ने जिन्दगी भर हमे रोने ना दिया.

इतनी लम्बी उम्र की,
दुआ मत माँग मेरे लिये,
ऐसा ना हो कि तू भी छोड दे,
और मौत भी ना आए.

तुझे तेरा हमसफर मुबारक,
मुझे मेरा सफर मुबारक,
मिलेंगे कभी राह में हम,
तो होगा ये समा मुबारक.

😣बदल जाओ 😛वक्त के साथ
या फिर वक्त 💕बदलना सीखो
🤟मजबूरियों को मत ☹️कोसो
हर हाल में 🤟चलना सीखो.

Read More – Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

Life Zindagi Shayari

देखा है ज़िन्दगी को कुछ इतने करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे है अजीब से.

जब जान देने को तैयार थे,
तो हजारों की भीड़ में भी,एक दुश्मन ना मिला,
और आज जब मरने का शौक खत्म हो गया,
तो अपने ही कब्र तक ले जाने को तैयार बैठे है.

सच बिकता है झूठ बिकता है बिकती है हर कहानी
तीनों लोक में फैला है फिर भी बिकता है बोतल में पानी.

खुद की कीमत रखिए उतनी ही,
जितनी अदा कर सकें,
अगर अनमोल हो गए तो,
तन्हा रह जाओगे.

हँसकर जीना दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का.

जिंदगी हर पल ढलती है
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है
शिकवे कितने भी हो किसी से
फिर भी मुस्कुराते रहना
क्यूंकि यह जिंदगी जैसी भी है
बस एक ही बार मिलती है.

रास्ते ज़िन्दगी के बहुत ही हसीन हैं,
सभी को किसी न किसी की तालाश है,
किसी के पास मंज़िल है तो राह नहीं,
और किसी के पास राह है तो मंज़िल नहीं.

पी कर जाम-ए-दर्द बहकते नहीं,
ज़िंदगी तेरे खेल हम समझते नहीं,
जो बिछाते हैं काँटें औरों के लिए,
उन के आँगन में फूल महकते नहीं.

यही बुरा भी है और यह अच्छा भी,
की जिंदगी का सफर कैसा भी हो,
हम हर हाल में जी लेते हैं.

Read More – Sad Profile Whatsapp DP

Zindagi Attitude Shayari in Hindi

हर जगह इत्र ही नही महका करते,
कभी-कभी शख्सियत भी खुशबू दे जाती है.

कुछ अलग करना हो तो,
भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती हैं,मगर पहचान छिन लेती हैं.

जिंदगी ने कई सवाल बदल डाले
वक़्त ने मेरे हालात बदल डाले
मैं तो आज भी वही हूँ जो मैं कल था
बस मेरे लिए कुछ अपनों ने अपने ख्यालात बदल डाले.

😀जीवन के 😎पहलु में 🌄खो मत जाना
आसान ❣️नहीं है इरादों में 😊खरे उतरना
एक 🤗बार ठान लिया तो पीछे 😘मुड़ कर मत देखना
क्यूंकि इतना 😜मुश्किल भी नही है ☺ज़िन्दगी नाम के खेल को 😛जीतना.

ए ज़िन्दगी तू मुझे उड़ना सिखा दे,
मुझे हालातों से लड़ना सिखा दे,
हर हाल में खुश रहना सिखा दे,
और हर हार से तू मुझे जीतना सिखा दे.

जीत किसके लिए, हार किसके लिए,
जिन्दगी भर यह तकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जाऐगा एक दिन,
फिर ये अहंकार किसके लिए?

मुझे आजमाने के लिए
तेरा शुक्रिया ज़िन्दगी,
मेरी काबिलियत निखरी है,
तेरी हर आजमाइश के बाद.

🤪बस इतना सा 🤩हुनर सीखना है,
🥰जमीन पर रहकर 🤫आसमान जीतना है.

🤩इज्ज़त ओर ❣️तारीफ़ मांगी नही जाती,😚
💕कमाई जाती है,🤙

💕 अगर जिंदगी में 😍कुछ पाना हो तो
❣️ तरीके बदलो 😘 🤩इरादे नही.

Read More – Khatarnak Attitude Shayari

Dard Zindagi Sad Shayari

ज़िन्दगी इतनी दुःखी भी नहीं
के मरने का दिल करे,
बस कोई अपना इतना दर्द दे गया के
जीने का दिल नहीं करता.

यूं तो जिंदगी तेरे सफर से शिकायत बहुत थी,
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुंचे,
तो वहां कटारे बहुत थी.

मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है
बड़ी शातिर है ये दुनिया
मजा लेने के लिए कोई ना कोई बहाना ढूंढ लेती है.

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से
जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से
उस एक की कमी पूरी नहीं होती है.

रास्ता तू ही और मंज़िल तू ही,
चाहे जितने भी चलूँ मैं कदम,
तुझसे ही तो मुस्कुराहटें मेरी,
तुझ बिन ज़िन्दगी भी है सूनी.

ये क्या गजब की बीमारी है इश्क़ और मोहबत,
ये ज़िंदगी मेरी है और तलब सिर्फ तेरी है.

ख़ामोश लवों पर भी राज़ कुछ गहरे होते है,
मुस्कराहट के पीछे भी जख्म गहरे होते है,
हँसते हहुई उन आँखों की नमी को देखो,
जिन में छुपे हुए हजारों दर्द गहरे होते है.

खूब करता है, वो मेरे ज़ख्म का इलाज
कुरेद कर देख लेता है, और कहता है वक्त लगेगा.

आँखों को अश्क का पता न चलता,
दिल को दर्द का एहसास न होता,
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र,
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता.

दर्द कैसा भी हो कभी आँख नम ना करो,
रात काली सही लेकिन ग़म ना करो,
एक सितारा बन जगमगाते रहो,
ज़िन्दगी में यूँ ही सदा मुस्कुराते रहो.

Read More – Hindi Sad Status

Zindagi Aur Dosti Shayari

कुछ दोस्त कमाओ थोड़ा प्यार खर्च करो,
ज़िन्दगी में हिसाब कुछ इस तरह से करो.

नए इम्तिहान लेती है ज़िन्दगी
नई पहचान देती है ज़िन्दगी
ज़िन्दगी से शिकायत कैसे करे हम
आप जैसे अच्छे दोस्तों से भी मिलाती है ज़िन्दगी 🙂

ज़िंदगी का साथ मुझे गवारा नहीं,
ये दोस्त हैं, मगर मेरा सहारा नहीं,
माना उम्मीदें टुट चुकी हैं मगर,
मैं ज़िंदगी की बाज़ी अभी हारा नहीं.

भले ही छूलो आसमां, पर इस जमीं को मत भूल जाना,
जी भर के जीलो ‪जिंदगी‬, पर अपनों को मत भूल जाना,
आसमां से फिसल कर जमीं पर ही आना है दोस्तो,
जी भर के उड़ लो मगर, इस हक़ीकत को मत भूल जाना.

परछाइयाँ रह जाती, रह जाती निशानी है,
ज़िन्दगी और कुछ भी नही तेरी मेरी कहानी है.

दुनिया 😅तो यूँ भी 🤘बदनाम करती है हर 😀इंसान को ए🙂 दोस्त
तुम 💪ध्यान दो 😎बस अपनी 🏞️मंज़िल की 🙃तरफ,
तुमको 🌅अपना मुकाम 💪हासिल करना है.

जिंदगी के राज़ को राज़ रहने दो,
अगर है कोई ऐतराज़ तो रहने दो,
पर जब दिल करे हमें याद करने को,
तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो.

Read More – Friendship Shayari in Hindi

Reading Shayaris can be an uplifting source of motivation and inspiration for those facing challenging times. They remind us of life’s beauty and strength, providing us with words to connect to our feelings and find solace within them.

Shayaris can serve as a way to reflect on our own lives and the lessons that have molded us. They remind us to cherish each moment we have and to appreciate life’s journey as it unfolds.

Shayari on Zindagi with Images is an effective and emotive way to convey life’s many complexities. This collection of top 499+ Shayaris for 2023 bears testament to both the timeless power of life and its associated emotions.

Share.

Simran Bhavsar, author of https://ienglishstatus.com/, captivates readers with relatable and thought-provoking status updates. With a passion for storytelling, she strikes a balance between eloquence and simplicity, resonating with a diverse audience. Simran's authentic narratives explore human experiences and emotions, inspiring and guiding aspiring writers. Her contributions empower readers to embrace their own stories, finding solace, wisdom, and inspiration within her words.

Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version