Love Quotes in Hindi: Love is a universal language that unites people across cultures and languages. In India, Hindi is one of the most widely spoken dialects, boasting an expansive tradition in literature and poetry that celebrates love and relationships.

Are you searching for romantic and heartfelt love quotes in Hindi to share with your special someone? Look no further. Here are some of the best love quotes with images that will melt your heart:

Here are a few beautiful love quotes in Hindi you can use to express your affection to those close to you. Whether it’s something romantic, emotional, or playful – there is a Hindi love quote perfect for every occasion! We also have Whatsapp Status & New Whatsapp DP Pics.

Love Quotes in Hindi

Love Quotes in Hindi

गुमसुम बैठें मनहूस लगते हो,
मुझसे इश्क़ कर लिया करो. 😂

 

अगर पास होते, तो मेरी बाहों में होते,
बड़ी ज़ोर की तलब लगी हैं, तुम्हें गले लगाने की 🥀❤️

 

कुछ लोग वादा तो नहीं करते,
लेकिन निभा सब कुछ जाते है.

 

प्यार की भी अलग ही प्रथा है,
पल भर में हो जाता है उम्र भर के लिए.

[the_ad id=”5078″]

हर फ़िज़ा में तेरा रंग है,
तू दूर रह कर भी मेरे संग है.

 

अगर मोहब्बत उसे न मिले जिसे तुम चाहते हो,
तो मोहब्बत उनको ज़रूर देना जो आपको चाहते हैं.

 

तुम जब कहोगे तब हम मिलेंगे लेकिन
एक शर्त पर ना घडी तुम पहनोगे ना वक़्त हम देखेंगे.

 

अकेले में हर कोई इश्क कर लेता है,
बात तब बने जब कोई दुनियां के सामने तुम्हें अपना कहे.

 

भूलना भुलाना तो दिमाग का काम है
बेफिक्र रहिए जनाब आप तो दिल में है.

 

अपने प्यार को समय दिया जाता है,
समय देख कर प्यार नहीं किया जाता.

 

अगर मुझे रुला कर तुम ख़ुश हो,
तो मैं सारी उम्र रोने को तैयार हूँ.

 

अगर तुम वजह न पूछो तो एक बात कहूं,
बिना तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता.

 

प्यार तभी कामयाब होता है,
जब दोनों एक दूसरे के साथ ख़ुश हो.

 

Heart Touching Love Quotes in Hindi

सब कुछ पा लिया बस एक तेरा पाना बाकी है, 😍
सब है मेरे घर में, बस एक तेरा आना बाकी है. ❤️

[the_ad id=”5079″]

बस एक तू चाहिये,
पूरी दुनिया का क्या करूँगा में. 💝

 

अब मुझे कोई चिंता नहीं नाम बदनाम होने की,
जब मोहब्बत जैसे गुनाह करेंगे तो मशहूर भी तो होंगे.

 

मोहब्बत चेहरे से नहीं दिल से होनी चाहिए,
क्योंकि खूबसूरत चेहरे में हमेशा घमंड होता है.

 

दुनिया की किसे परवाह है,
जब तुम साथ हो मेरे !

 

जो इश्क़ दूरियों में भी बरकरार रहे
वो इश्क़ ही कुछ और होता है.

 

तेरा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के,
दिल करता है दिन भर तुझे तंग करता रहूँ.

 

पागल तेरे सिवा मैं अपनी चॉक्लेट किसी को न
दूँ, दिल तो बहुत दूर की बात है.

 

तुम्हें देखा तो मोहब्बत भी समझ आई,
वरना इस लफ्ज़ की तारीफ सिर्फ ही सुना करते थे हम.

 

Read More – Love Status in English

New Latest Love Quotes Hindi 2022

नाम से तो सब बोलते हैं,
तुम प्यार से बुलाया करो 💓

[the_ad id=”5080″]

वो क़ातिल तो नहीं है फिर भी
लगता है जान ले गयी मेरी.

 

ज़रा ज़रा सी बात पर तकरार करने लगा है,
लगता है वो शख्स मुझसे बेइंतेहा प्यार करने लगा है.

 

सच था, ख़्वाब था या तुम थे,
पर जो भी था हम तो उसी में खोए हुए थे.

 

सुनो ! तुम मेरी वो आदत हो,
जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता.

 

मुस्कुरा उठा वो मेरा नाम सुन कर,
इतनी दूर तक गया था रिश्ता हमारा.

 

दिल में छुपा रखी है मोहब्बत काले धन की तरह,
खुलासा नहीं करता हूँ कही हंगामा न हो जाए.

 

तू मुझसे बस इतना प्यार कर जितना मैं सह सकूँ,
तू बिछड़ गया तो कम से कम ज़िंदा तो रह सकूँ.

 

जिस दिन वो मेरी सलामती की दुआ करती है,
उस दिन गोल्ड फ्लैक भी जेब में टूट जाती है.

 

खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है,
वरना हम दिल चुरा भी लेते है.

 

इजाज़त हो तो एक बात पूछूँ,
वो जो हमसे इश्क़ सीखा था वो अब तुम किस्से करते हो.

 

अजीब ज़ुल्म है मोहब्बत पर भी.
जिन्हें मिले उन्हें क़दर नहीं जिन्हें क़दर थी उन्हें मिली नहीं.

 

True Love Radha Krishna Quotes in Hindi

कुछ इस तरह वो मेरी बातो का ज़िक्र किया करती है,
सुना है वो आज भी मेरी फ़िक्र किया करती है.

[the_ad id=”5081″]

इत्तेफ़ाक़ से तो नहीं टकराए थे हम,
कुछ तो साजिश भगवान् की भी होगी.

 

प्यार में शिद्दत नहीं,
इज़्ज़त होनी चाहिए.

 

कितना अजीब रिश्ता है हम दोनों के बीच,
पास रह नहीं सकते और दूर रहा नहीं जाता.

 

किसी को चुपके से दुआओं में
माँगना ही सच्चा प्यार हैं.

 

इश्क़ अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज़ करना,
कहते है सच्ची मोहब्बत मुक़म्मल नहीं होती.

 

धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ दिल,
अभी तो पलके झुकाई है मुस्कुराना बाकी है उनका.

 

दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है,
वरना याद तो रोज़ दुश्मन भी किया करते हैं.

 

चलो पूरी क़ायनात का बटवारा करते है,
तुम सिर्फ मेरे बाक़ी सब तुम्हारा.

 

खुशबू कैसे न आए मेरी बातो से यारों,
मैंने बरसो से एक ही फूल से मोहब्बत की है.

 

तुम्हारी फिक्र और मेरे जज्बातों ने कैसा मंजर लाया है
मेरे सपनों में भी बस तुम्हारा ही साया है.

 

Love Good Morning Quotes in Hindi

थोड़ी पलकों पे भारी हवा रखलो,
हमसे जब भी मिलो एक नए लहजे में मिलो 💖

[the_ad id=”5082″]

तेरी नज़र का जादू है या मेरी उम्र का जोश
जब भी देखता हूँ तुझे, उड़ जाते हे मेरे होश.

 

प्यार में पागलपन होना
बहुत ज़रूरी होता है.

 

इश्क में जो अपनी अपनी गलती मान लेता है,
बस उन्ही का सच्चा प्यार होता है, और वही दूर तक चलता है.

 

एक दिन हमने उनसे यूंही पूछ लिया मरते तो तुम मुझ पर हो !
फिर जीते किसके लिए हो.

 

करने है तेरे दिल❤️ पर दस्तखत🖋 एक बार
ताकि उपरवालें से कह सकूँ तू मेरे नाम है.

 

किसी को पा लेना मोहब्बत💖 नहीं❌
बल्कि किसी के दिल❤️ में जगह बना लेना मोहब्बत💖 है.

 

मरते तो तुम पर लाखों होंगे
पर हम तो तेरे साथ मरना चाहते💕 है.

 

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम
पर जैसे भी हो मेरी जान😘 हो तुम.

 

नाराजगी भी बड़ी प्यारी❣️ सी चीज है,
चंद पलो⏳ मे प्यार❣️ को दुगुना कर देती है.

 

जिंदगी✨ में प्यार❣️ खास चीजों में से एक है
क्योंकि प्यार❣️ हर किसी से नहीं❌ होता.

 

प्यार❣️ वही होता है
जहाँ लोग एक-दुसरे की परवाह करते है.

 

Emotional Love Quotes in Hindi

कहानी नहीं जिंदगी चाहिए,
तुझसा नहीं तू चाहिए ❣️🥰

[the_ad id=”5083″]

सिर्फ इक पल⏳ और ज़िन्दगी पूरी,
साथ बस तू और कुछ नहीं❌ ज़रूरी.

 

जो दिल❤️ के खास होते हैं
वो हर लम्हा आस-पास होते है.

 

तुम कुछ भी सोचों मेरे बारे में🤔
पर ये दिल❤️ तुम्हें याद किये बिना धड़क💗 नहीं❌ सकता.

 

मैं सोचूं🤔 तो मेरा ख्याल हो तुम,
मैं मांगू तो मेरी दुआ🤲 हो तुम.

 

खेल इशारों का‌ उसने ऐसा खेला,
घायल मैं हुआ और होश ये दिल गवा बैठा.

 

तुम्हारी फ़िक्र हैं ‘शक’ नहीं,
तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं.

 

हाँ शिकायतें बहुत है तुमसे पर
याद रखना प्यार❣️ भी तुम्हीं से है.

 

तुम सूरज की गर्मी और मैं हूँ दिसम्बर का महीना
तुम्हारे ज़रा से आ जाने से भी सुकूँ मिलता है.

 

तुम मेरे हो जाओ, ऐसी जिद्द नहीं करूँगा,
मैं तुम्हारा हो चूका हूँ, ये हक से कहूँगा.

 

तुम जरा कस के थाम लो, हथेली को मेरी,
लकीरों को अच्छा लगेगा, लकीरों से मिलना.

 

सबूत तो गुनाहो के होते है,
बेगुनाह मोहब्बत का क्या सबूत.

 

सच्चे इश्क़ में अल्फाज़ से ज़्यादा,
अहसास की अहमियत होती है.

 

मोबइल की गैलरी और दिल इतने साफ रखो,
अगर कोई खोल कर देखे तो शर्मिंदा न होना पड़े.

 

Sad Love Quotes in Hindi

कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे, और तुमसे मोहब्बत भी करे.

 

प्यार मुश्किलों को सह सकता है,
लेकिन प्यार कभी बे वफाई नही सह सकता.

 

इश्क वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे,
इश्क वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे.

 

लोग इंसान देखकर मोहब्बत करते है,
मैंने मोहब्बत करके इंसानों को देख लिया.

 

बचपन के खिलौने सा, कहीं छुपा लूँ तुम्हें
आंसू बहाऊं, पाँव पटकूं और पा लूँ तुम्हे.

 

दर्द की हद को समझना है तो ये कर लें,
जो किसी और को चाहे, बस उससे मोहब्बत कर लें.

 

साथ छोड़ने वालों को तो बहाना चाहिए वरना
निभाने वाले तो मौत के दरवाज़े तक भी साथ नहीं छोड़ते.

 

मुझे परख़ने में पूरी जिन्दगी लगा दी उसने;
काश कुछ वक्त समझने में लगाया होता.

 

बहुत तन्हा बहुत उदास बिखरी बिखरी,
गुज़र ही जाएगी ज़िन्दगी तेरे बगैर भी.

 

ये इश्क़ है जनाब इसे अधूरा ही रखिये,
पूरा हुआ तो भुला दिया जाएगा.

 

समय कितना भी बदल जाए,
मेरा प्यार नहीं बदलेगा.

 

सुनो तुम वही हो न,
जो कभी मेरे थे.

 

बेचैन दिल को और बेचैन ना कर,
इश्क़ करना है तो कर एहसान ना कर.

 

Romantic Love Quotes in Hindi

जब तुम मेरी फिक्र करते हो ना,
सच में जिंदगी जन्नत जैसी महसूस होने लगती है.

 

तेरी मदहोश नज़रों से जो घायल हुआ होगा,
मुझे नहीं लगता वो कहीं भी पहुँच पाया होगा.

 

खुदा ही जाने नशे में
तुम हो या तुममें नशा.

 

पास बुलाने का अच्छा बहाना ढूंढते हैं,
कहते हैं, कि दूर का दिखाई नहीं देता.

 

ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले,
बस यही दुआ है, बस तेरे संग मिले.

 

मिलने को तो मिलते है दुनिया में कई चेहरे,
लेकिन तुमसी मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाए.

 

तू पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से.

 

हर पल एक फ़िक्र सी होती है,
जब मोहब्बत किसी से बेपनाह होती है.

 

तुम अगर ख्वाब हो तो,
नींद हमें भी बहुत गहरी आती है.

 

सारी दुआए आज कबूल हुई,
मेरी मोहब्बत आज मेरी हुई.

 

नतीजा चाहे जो भी निकले,
में साथ रहूंगी तेरे.

 

पल पल में जिसका ख्याल आता है,
वो ही इंसान हो तुम.

 

खोकर तेरी आँखों में मैंने एक जहाँ बनाया है,
इस पूरी जिंदगी के लिए खुद को तेरा और तुझे अपना बनाया है.

 

मोहब्बत में इंतज़ार का भी अपना ही मज़ा है,
इसके हर पल में इश्क़ है और हर अश्क़ में एक इज़हार.

 

Self Love Quotes in Hindi

एक हमसफर ऐसा भी हो,
जो हंसे भी साथ और रोए भी साथ.

 

प्यार एक ऐसा समंदर है जिसमे
बारिश न भी हो तो समंदर का पानी कम नही होता.

 

वो लोग अक्सर बे मिसाल प्यार करते हैं,
जो प्यार में खामोश रहते हैं.

 

इलाज न ढूंढ सका कोई इश्क़ का,
क्योंकि दवा मर्ज़ की होती है इबादत की नहीं.

 

इश्क बेरोजगारों का काम है,
लेकिन टिकता रोजगार वालो के पास है.

 

मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं,
इंसान करता रहेगा, रोता रहेगा, पर छोड़ेगा नहीं.

 

मैं बहुत लापरवाह हूँ,
लेकिन तेरी बहुत परवाह करता हूँ.

 

अकेले है तो क्या हुआ,
तुम्हारी यादें है ना, ताउम्र के लिए.

 

बेहिसाब चाहा था तुम्हें,
तौहीन करदी तुमने इसका हिसाब लगाके.

 

प्यार किया नहीं जाता,
प्यार तो बस हो जाता है.

 

फर्क समजो, आप महंगे है और
हम कीमती.

 

बातें में बहुत करता हूँ,
मगर बहुत काम लोगो से.

 

Love Quotes for Husband in Hindi

जिक्र उसी की होती है
जिसकी फ़िक्र होती है.

 

मनपसंद शख़्स
हर मर्ज़ का इलाज होता है.

 

दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है, अगर साथ तेरा हो.

 

तुम नहीं जानते कि मेरे लिए क्या हो तुम?
जिससे मेरी साँसे चलती है, वो हवा हो तुम.

 

ये आईने जो तुम्हे कम पसन्द करते हैं,
इन्हें मालूम है तुम्हे हम पसन्द करतें हैं.

 

मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम.

 

किसी के मुस्कुराने वजह बनकर देखो,
सच में, बेहद सुकून मिलता है.

 

मोहब्बत में शक और गुस्सा वही करते है,
जो आपको खोने से डरते है.

 

कहते है हर चीज़ की एक इन्तेहा होती है,
फिर ये मोहब्बत क्यूँ बेइंतेहा होती है.

 

नादान है वो बहुत ज़रा समझाइए उसे,
बात न करने से मोहब्बत कम नहीं होती.

 

लिखू तो लफ्ज़ तुम हो, सोचूँ तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो, सच कहु तो मोहब्बत तुम हो.

 

कितना चाहते है तुमको ये कभी कह नहीं पाते,
बस इतना जानते है की तेरे बिना रह नहीं पाते.

 

One Sided Love Quotes in Hindi

कोई नाम नहीँ इस रिश्ते का मगर
मेरे लिए बहुत खास हो तुम.

 

जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम.

 

सुन पगली तेरा दिल भी धडकेगा, तेरी आँख भी फड़केगी,
अपनी ऐसी आदत डालूँगा के, हर पल मुझसे मिलने के लिए तडपेगी.

 

बहुत नज़दीक से देखने पर ज़िन्दगी को जाना मैंने,
दिल से बड़ा दुश्मन पूरे ज़माने में कोई नहीं.

 

प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाए तो बाते लंबी और बिछड़ जाए तो यादें लंबी.

 

कभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती,
लोग साथ रह कर भी बिछड़ जाते है.

 

बहुत तकलीफ देता है कभी कभी,
तेरा होके भी न होना.

 

खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत फिर से,
वरना मैं बहुत बार मिला हूँ आखरी बार उससे.

 

इतना तो किसी ने तुम्हें चाहा भी नहीं होगा,
जितना सिर्फ सोचा है मैंने तुम्हें.

 

सच्चा प्यार वो नहीं है जो फ्री टाइम में याद करे,
बल्कि वो है जो बिजी टाइम में भी आपके लिए वक़्त निकाले.

 

जीवन में बहोत सी ख्वाहिशें थी,
पर जब से तुम्हें देखा है, एक ही ख्वाहिश है- “तुम”.

 

जाने कब मिलोगे? इस आस में हूँ,
तेरे संग एक हसीं शाम की तलाश में हूँ.

 

तुम वो हो, जिससे अगर बात नहीं होती,
तो पूरा दिन मन उदास सा रहता है.

Read More –

FAQ’s

What are the Best Love Quotes in Hindi?

How can I download Love Quotes in Hindi with Images?

We have shared Best Love Hindi Quotes Images on our site. You can simply click on download button to save it in your mobile or desktop.

Conclusion

When your loved one needs to be impressed he or she has to be emotionally and intellectually touched by the way you express your feelings. So not everyone can poets to write good Hindi Love Shayari to impress their loved ones, everyone doesn’t have enough vocabulary to write Love Quotes in Hindi for their loved ones. Even if they can, it’s extremely time-consuming, so instead of all that our site has put in great efforts to bring a good collection of Hindi Love Quotes that you can use.

Out of all the statuses listed if you are interested in any of the quotes each of them has a dedicated button to copy the individual quotes. Once you copy them you can paste them into any of your social media accounts or you can post on Whatsapp status. Each status has individual buttons to share on Facebook and tweet on Twitter.

All these Hindi Love Quotes are written by writers and also collected from the Internet. Use can use these on your Facebook Timeline or on Whatsapp Status.

Also, our site doesn’t have lots of ads, we have a very clean page which helps good readability of quotes and status. our sites also load very fast as we don’t use any extra scripts and multimedia content. If you enjoyed the type of love status and romantic status that you found on this website, please refer to your family and friends.

Love quotes in Hindi with images are an ideal way to express your affection and show it off. Sharing these beautiful sayings on social media platforms like Instagram, Facebook, and Twitter makes the message even more powerful and lasting.

No matter if you are celebrating Valentine’s Day, an anniversary, or simply want to express how much you cherish your partner, these love quotes in Hindi with images can help convey your deepest emotions and sentiments.

Share.

With years of experience in the digital marketing industry, I have honed my skills in creating high-quality content that resonates with my audience. I believe that everyone deserves to have access to status messages that uplift, motivate, and inspire. That's why I take pride in curating my content to ensure that each message resonates with you, our readers.

Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version