Bewafa Shayari in Hindi: Bewafa Shayari is a form of Hindi poetry that expresses the pain and heartbreak experienced due to unrequited love or betrayal. It has been an iconic genre for decades, not only showcasing emotions but also the poet’s language skills and style. In this blog post, we’ll take a look at the top 399+ Bewafa Shayaris with Images for 2023.
This list has been carefully chosen to accommodate a range of emotions and situations. From deep sorrow and heartbreak to anger and revenge, each Shayari stands out in its own unique way. Through expressive images, these Shayaris come alive and deliver their message more effectively.
For those who have suffered betrayal or unrequited love, these Shayaris offer a powerful release. They give voice to emotions that might otherwise remain unsaid while reading these Shayaris can bring clarity and understanding of one’s own feelings and experiences. We do have also a collection of the Latest Hindi Shayari 2023.
Bewafa Shayari in Hindi
भुला दूंगा तुम्हे भी थोड़ा सबर रखना,
तुम्हारी तरह बेवफा होने में थोडा वक्त लगेगा.
मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए सायद
आज वो भी बेवफा हो गाए सायद
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था
मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए सायद.
रिश्ते तोड़ने की भी
कोई वजह होनी चाहिए,
जो खामखा तोड़े उसे
सजा होनी चाहिए.
इंतजार की आरजू अब खो गई हैं,
खामोशियो कि आदत हो गई हैं,
न सिकवा रहा ना शिकायत किसी से अगर हैं तो,
एक मुहब्बत जो इन तन्हाईयों से हो गई हैं.
अकेले आए थे
और अकेले ही जायेंगे
कुछ जूठे लोग मिले थे रास्ते में
कहते थे मरते दम तक साथ निभाएंगे.
हर बेवफा में एक
खासियत ज़रूर होती है
उनका हर वादा सच लगता है और
उनकी हर गलती झूठ.
मैने कुछ इस तरह से खुद को संभाला हैं,
तुझे भुलाने को दुनियां का भरम पाला है,
अब किसी से मुहब्बत मैं नहीं कर पाता,
इसी साचें में एक बेवफ़ा ने मुझे ढाला हैं.
महफ़िल ना सही तन्हाई तो मिली है,
मिलन ना सही जुदाई तो मिली है,
कौन कहता है प्यार कुछ नहीं देता,
वफ़ा नहीं तो बेवफाई तो मिलि है.
एक #Medal 🥇मेरे प्यार को भी दे दो कोई,
जो #वक़्त से भी तेज़ बदल🤨 गया.
तुमने कभी मुझे अपना बनाया ही नहीं,
झूठा ही सही प्यार कभी दिखाया ही नहीं,
गलती मैं अपनी मन भी जाता मगर,
क्या कसूर था मेरा, मुझे कभी बताया ही नहीं.
वो पानी की लहरों पे क्या लिख रहा था,
खुदा जाने हरफ-ऐ-दुआ लिख रहा था,
महोब्बत में मिली थी बेवफाई उसे भी शायद,
इसलिए हर शख्स को शायद बेवफा लिख रहा था.
बेवफा से अब मै दिल्लगी नहीं करता
मै अब किसी से मोहब्बत नहीं करता
जो चली गई मुझे छोड़कर बीच सफर मै
मै भी अब उसे याद नहीं करता.
New Bewafa Shayari
अपने गुरूर को आजमाने की जिद थी,
वरना हमें मालूम था की, तुम बेवफा हो जाओगे.
ना सजा मिलती है
ना गवाही होती है,
इसलिए हर शक़्स के साथ यहाँ
खुले-आम गुनाह-ऐ-बेवफाई होती है.
नफरत को मुहब्बत की आँखोमें देखा,
बेरुखी को उनकी अदाओ में देखा,
आँखें नम हुए और मै रो पड़ा,
जब अपने को गैरों कि बाहो में देखा.
न रहा कर उदास ऐ दिल,
किसी बेवफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में
तेरा सबकुछ उजाड़ के.
ज़िन्दगी में गम बोहोत देखे,
लेकिन बेवफाई से पाला पहली बार पड़ा है,
हम अगर जानते की प्यार इतना दर्द देगा,
तो कसम से उन्हें हम देखते भी नहीं.
#कमाल का शख्स🙍♂️ था वो..
जिसने #जिंदगी तबाह😫 कर दी,
राज की बात है,🗣
#दिल❤️️ उससे आज भी #खफ़ा नही.
तेरे सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं,
आखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं,
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर,
तू एक लकीर है जजो मेरे हाथो में नहीं.
तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना,
के तेरे बाद कोई अच्छा ना लगे,
तुझे करनी हैं बेवफ़ाई तो इस अदा से कर,
कि तेरे बाद कोई बेवफा न लगे.
तनहा रहना तो सीख लिया हमने,
पर खुश कभी ना रह पायेंगे,
तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता है ये दिल,
पर तेरी मोहब्बत के बिन जी ना पायेंगे!
कुछ रिश्ते अलग हुआ करते है
कुछ लोग अलग हुआ करता है
मै ही नहीं समझ पाया उसके धोके को
क्युकी वो शराफत का नकाब पहना करते है.
Latest Bewafa Shayari 2023
कितनी भी शिदत से रिश्ते निभाओ
दिखाने वाले अपनी औकात दिखा ही देते है.
तू वफ़ा नहीं
बेवफाई की मिसाल है
हम पर मोहब्बत जाताना
तो बस एक तुम्हारी चाल है.
जिनसे थे मेरे नैन मिले,
बन गए थे ज़िन्दगी के सिलसिले,
इतना प्यार करने के बाद भी,
सनम मेरे बेवफा निकले.
मानते हैं सारा जहाँ तेरे साथ होगा,
खुशी का हर लम्हा तेरे पास होगा,
जिस दिन टूट जाएँगी साँसे हमारी,
उस दिन तुझे हमारी कमी का एहसास होगा.
प्यार में बेवाफाई मिले तो गम न करना;
अपनी आँखे किसी के लिए नम न करना;
वो चाहे लाख नफरते करें तुमसे;
पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम न करना.
ये चिराग-ए-जान भी अजीब है,
कि जला हुआ है अभी तलक,
उसकी बेवफाई की आँधियाँ तो,
कभी की आ के गुजर गईं.
बेवफा से दिल लगा लिया नादान थे हम,
गलती हमसे हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती है,
कुछ समय पहले उनकी जान थे हम.
ना जाने ये ज़िन्दगी मेरी मुझसे कैसी खफा थी,
मुझे उससे वफ़ा थी जो बेवफा थी.
जल जल के दिल मेरा जलन से जल रहा,
एक अश़क मेरे आँख में मुद्दत से पल रहा,
जिसका मै कर रहा हूँ घुट घुट के इंतज़ार,
वो बेवफ़ा ना आई मेरा दम निकल रहा.
किसी से शिकायत कर नहीं सकता
मै उसे भुला भी नहीं सकता
उसने झूठ कहा था वो करती है मुझसे मोहब्बत
मै तो उसे बेवफा भी कह नहीं सकता.
Bewafa Sad Shayari
खुदा ने पुछा क्या सजा दू उस बेवफा को
मैंने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी.
तेरी तो फितरत है
सबसे मोहब्बत करने की
हम तो यही खुद को
खुश नसीब समझ रहे थे.
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा.
वो मिली भी तो
क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी
मुझे सजा मिली.
तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी,
वरना हमको कहाँ तुमसे शिकायत होगी,
ये तो बेवफा लोगो की दुनिया हैं,
तुम अगर भूल भी जाओ जो रिवायत होगी.
की सपनो को टूटते देखा है,
बर्बादी के मंजर देखे है,
पर गैरों से क्या गिला करू जनाब,
मैंने अपनों के हाथों में खंजर देखे है.
उन्होंने कुछ इस तरह मोहब्बत निभाई है
हमसे किए थे जो वफ़ा के वादे
वो उन्होंने किसी ओर से निभाई है.
बहुत ही खूबसूरत होती है
एक तरफा मुहब्बत,
कम से कम कोई बेवफा
तो नही कहलाता.
वक़्त ही कुछ ऐसा चल रहा है मेरा
जिनके सहारे ज़िन्दगी बितानी थी
वो ही हमारे कातिल निकले.
सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नहीं,
दूर है वो मुझसे पर मैं उससे ख़फ़ा नहीं,
मालूम है कि वो अब भी प्यार करता है मुझसे,
वो थोड़ा सा ज़िद्दी है मगर बेवफ़ा नहीं.
Dard Bhari Bewafa Shayari
आज अचानक तेरी याद, ने मुझे रुला दिया,
क्या करू तुमने, जो मुझे भुला दिया,
न करती ये वफा, न मिलती ये सजा,
शायद मेरी वफाओ ने ही,
तुझे बेवफा बना दिया.
नफरत थी दिल में तो प्यार क्यों किया
देना था ज़हर तो इकरार क्यों किया
देके ज़हर कह रहे हो पीना होगा
और पीलिया ज़हर तो कहते हो की जीना होगा.
हमारे हर सवाल का सिर्फ एक ही जवाब आया,
पैगाम जो पहूँचा हम तक बेवफा इल्जाम आया.
जिंदगी के सफर मै सब कुछ देख लिया
मैने उसका धोका भी देख लिया
अब क्या किसी से मोहब्बत करू
मैने तो अब बेवफा भी देख लिया.
ज़माना ऐसा है की जो
बाग़ में फूल लगाए वही फूल तोड़ते है,
जो साथ निभाने का वादा करते है
वही सबसे पहले साथ छोड़ते है.
हवस की तलाश में इश्क़ की मौत हुई,
इश्क़ के बेगुनाह होने के बावजूद भी
इश्क़ ही बदनाम हुआ इश्क़ को ही सजा हुई.
अब कोई यार नहीं रहा
अब कोई दिलदार नहीं रहा
इस अकेली दुनिया मै
मेरा अब कोई प्यार नहीं रहा.
मुझे उसके आँचल का आशियाना ना मिला,
उसकी जुल्फो की छाँव का ठिकाना ना मिला,
कह दिया उसने मुझको ही बेवफा,
मुझे छोड़ने के लिए कोई और बहना न मिला.
मै अब किसी से वफ़ा की उम्मीद नहीं रखता
मै अब किसी से मोहब्बत नहीं करता
जो नहीं रहा अब मेरा
मै अब उसे याद नहीं करता.
Bewafa Shayari Images Photos
किसी और की बाहो में रहकर,
वो हमसे वफा की बाते करते हैं,
ये कैसी चाहत हैं यारो,
वो बेवफ़ा हैं जानकर भी हम,
उन्हीं से मुहब्बत करते हैं.
बिखरे हुए दिल ने उसके लिए फ़रियाद मांगी,
मेरी साँसों ने भी हर पल उसके लिए खुशी मांगी,
नजाने क्या महोबत थी उस बेवफा मै,
की माना आखिरी फ़रियाद मै भी उसकी वफ़ा मांगी.
मुझे करवाकर इंतज़ार वो किसी ओर से मिलने जाती थी
मुझसे किए वादे किसी ओर से निभाती थी
अगर मै उसे नहीं था पसंद तो कह देती
पर वो तो मेरे प्यार का मजाक बनाती थी.
आज मैं तुझे आखिरी बार
लिखूंगा और खुदा कसम तुझे
बेवफाओं में मशहूर कर दूंगा.
जिंदगी कुछ इस तरह से चल रही है
मुझे हर रोज तंग कर रही है
कोई नहीं है अब मेरा सनम
वो मुझे अब परेशान कर रही है.
अब क्या लिखूं मै उसके बारे मै
कुछ कहा ही नहीं जाता है
गलत इन्सान से कर ली मोहब्बत
अब उस बेवफा का चेहरा भी देखा नहीं जाता.
जाने क्यों लोग झूठा प्यार किया करते हैं
वफा का नाम लेकर बेवफाई पर मरते हैं.
Bewafa Shayari in English
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी.
Har Khushi Ki Inteha Ho Gyi
Meri Barbadi Hi Meri Wafa Reh Gyi
Kaise Mang Lu Pyar Us Bewafa Se
Jub Wo Bewafa Hi Kisi Aur Ki Ho Gyi
Har Dilka 1″Raz”Hota Hai
Har Baat Ka 1Andaz Hota Hai
Jab Tak Na Lage Bewafai Ki Thokar
Har Kisi Ko Apni Pyar Par Naaz Hota He.
Gamo Ki Barsat Samete Baitha Hu,
Kisi Bewafa Se Fareb Khaye Baitha Hu,
Jane Kab Dega Uparwala Maut Mujhe,
Khuda Ke Bharose Aas Lagaye Baitha Hu.
Hum To Teri Dil Ke Mahefil Sajane Aaye They,
Teri Kasam Tuje Apna Banane Aaye The,
Kis Bat Ki Saja Di Tu Ne Hamko,
Bewafa Ham To Tere Dard Kam Krne Aaye They.
Kar Ke Bewafai Muskuraate Hey Wo,
Dil Tutta Hey To Sharmate Hey Wo,
Jakhm Dil Ka Nahi Dekh Paate Hey Wo,
Tabhi To Is Jaha Me Dilruba Kahlaate Hey Wo.
Zindagi Me Tujhe Chain Na Aayega,
Tanhai Ka Andhera Tujhe Harpal Satayega,
Jab Kabhi Tujhse V Karega Koi Bewafai,
Tab Tujhe Mera Pyar Yaad Ayega.
Bewafa Dost Shayari
दिल तो रोता रहे ओर आँख से आँसू न बहे
इश्क़ की ऐसी रिवायात ने दिल तोड़ दिया
हम से पूछो न दोस्ती का सिला
दुश्मनों का भी दिल हिला देगा.
Bewafa Dosto k liye:-
Itni berukhi na dikhao Ay dost,
1 din hum B berukhi dikhyenge,
tum paidal ja rahe hoge Or hum janaze me jayenge.
दिल देने आए थे
दिलासा दे कर चले गए,
वो वफ़ा करने आए और
खफा कर के चले गए.
हम कैसे भूल जायें आपको,
आप मुझे इतना बता जाइये
प्यार इसी को कहते हैं,
आप हमें यह बात समझा जाइये.
कारोबार ए-मोहब्बत में
बहुत खूब कमाया है तूने
बेवफा कहकर आज वफा
को डुबाया है तूने.
कोई नसीब बन कर ज़िंदगी मै आता है,
फिर खवाब बन कर आँखों मै सामा जाता है,
यकीन दिलाते है की वो हमारे ही है,
फिर न जाने क्यू वक़्त के साथ बदल जाता है.
रोना आ जाता है,
उसकी दिल तोड़ने वाली बातों को याद करके,
हम उसे पाने के लिए कितने है तड़फे,
उसे पाकर भी हम उसे पा ना सके,
यह सोचकर हमारी आँखों से छम-छम आँसू है बरसे.
Love Bewafa Shayari
जिस किसीको भी चाहो वोह बेवफा हो जाता है,
सर अगर झुकाओ तो सनम खुदा हो जाता है,
जब तक काम आते रहो हमसफ़र कहलाते रहो,
काम निकल जाने पर हमसफ़र कोई दूसरा हो जाता है.
वादा उम्र भर का था और
साथ चार पल का था,
वो वादा झूठा था या
शायद प्यार ही असल ना था.
तेरे प्यार मे 2 पल की ज़िंदगी बहुत है,
1 पल की हंसी और 1 पल की खुशी बहुत है,
ये दुनिया मुझे जाने या न जाने,
तेरी आँखें मुझे पहचाने यही बहुत है.
आज उसने सच्चे प्यार
को बदनाम किया है
कि उस बेवफा ने मेरी वफा को
बेइज्जत सारे आम किया है.
ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये.
कहाँ से लाऊ हुनर उसे मनाने का
कोई जवाब नही था उसके रूठ जाने का
मोहब्बत में सज़ा मुझे ही मिलती थी
क्युकी जुर्म मैंने किया था उससे दिल लगाने का.
जिंदगी में मुहब्बत ही सब कुछ नहीं होती,
सिर्फ मुहब्बत में कामयाब होना, कामयाबी नहीं होती,
तुम्हे कामयाब बना सके ऐसी मुहब्बत करना, क्यूंकि
कामयाबी देखकर की गयी मुहब्बत मुहब्बत नहीं होती.
किरदार बेवफाई का तूने दिखा ही दिया,
इश्क़ कुछ नहीं बस
मतलब पूरा करने का जरिया है
सनम ये तजुर्बा भी तूने मुझे सीखा ही दिया.
नफरतों का दौर है
बेवफाई का जमाना है
तुमने जिसे याद रखना है
उसने ही तुम्हें भूल जाना है.
बेवफ़ाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
खत भी उनके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ ना ले उस बेवफ़ा कि यादो को,
इसलिए पानी में भी आग लगा के आया हूँ.
तन्हाहि में रोते है मगर
सिखलिये है महफ़िल में मुस्कुराना,
और अब नहीं है मुझे तेरी जरुरत
तू लौट कर भी मत आना.
Bewafa Shayari 2 Line
तुम मौसम तो नहीं थे जो बदल गए,
तुम सिक्के तो नहीं थे जो पलट गए.
पहले इश्क फिर धोखा फिर बेवफाई,
बड़ी तरतीब से एक सख्स ने तबाह किया मुझे.
इतिहास गवाह है इश्क़ में एक सच्चा तो
एक बेवफा रहा है.
आसान तो नहीं होगा तुझे भुला देना पर
शायद ज़रूरी हैं तुझे भुला देना.
आज भी लोग हमको दोष देते है की
हम आपको वफ़ा नहीं सीखा सके.
हम जरा खफा क्या हो गए
आप तो बेवफा हो गए.
काश फुरसत में उन्हें भी ये ख्याल आ जाये,
कि कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझकर.
मेरी वफाओं का
हसीन सिला दिया तूने
किसी और की खातिर मुझे
भुला दिया तूने.
Are you seeking to express your emotions or simply enjoy some beautiful poetry? Look no further than this collection of Bewafa Shayaris in Hindi with Images. Take a moment to absorb the beauty and pain these words convey, letting them move your heart.
Bewafa Shayari is an art form that has endured throughout history. It can elicit strong emotions and build lasting connections with people on a deep level. This collection of top 399+ Bewafa Shayaris in Hindi with Images for 2023 serves as proof of this genre’s powerful impact – whether you are simply enjoying poetry or experiencing heartbreak, these Shayaris will reach deep inside of you and leave an indelible mark.