Dard Bhari Shayari in Hindi: Dard Bhari Shayari is a genre of Hindi poetry that expresses the heart’s pain through words. These Dard Bhari Shayari can be especially helpful to those facing hardship and wanting to express their emotions to those closest to them. In this article, we’ll be looking at the top 325+ Dard Bhari Shayari in Hindi with images you can download and share with loved ones.
These Dard Bhari Shayari are not only heartfelt but also beautifully composed. They offer an expressive way to share your feelings with someone special. These poems cover a range of emotions such as love, heartbreak, betrayal, and loneliness – yet remain relatable for those who have gone through similar experiences.
Dard Bhari Shayari is not just for those who are heartbroken or going through a tough time; they’re also for those who want to express their love and affection towards someone special. These Dard Bhari Shayari offer an elegant and meaningful way of expressing your affection towards someone you adore. Couples looking for an expressive way to show their affection can find great comfort in these Romantic Heartfelt Shayari.
Dard Bhari Shayari in Hindi
अभी दर्द नहीं हुआ है उनको
अभी वो इश्क नहीं समझेंगे.
कितनी खामोश मुस्कराहट थी,
शोर बस आँख की नमी में था.
दर्द दे गए सितम भी दे गए, ज़ख़्म के साथ वो मरहम
भी दे गए, दो लफ़्ज़ों से कर गए अपना मन हल्का,
और हमें कभी ना रोने की कसम दे गए.
दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं,
हंसते हुए ये ज़ख्म किसे दिखाएँ,
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब,
मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं.
कभी दर्द है तो दवा नहीं
जो दवा मिली तो शिफा नहीं
वो जुल्म करते हैं इस तरह
जैसे मेरा कोई खुदा नहीं.
कुछ गीले शिकवे हो तो दूर कर लेने चाहिए,
खामोशियां अच्छी नहीं होती रिश्तों के बीच.
कोई ज़िन्दगी की आज़माइशों से गुजरा
कोई इश्क़ का रोग लगा बैठा
कोई कलम से दर्द लिखने लगा
कोई शायर खुद को बना बैठा.
किसी का दिल इतना भी मत दुखाओ कि,
वो खुदा के सामने तुम्हारा नाम लेकर रो पड़े.
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है.
किसी की चाहत पे ज़िंदा रहने वाले हम ना थे,
किसी पर मर मिटने वाले हम ना थे,
आदत सी पड़ गयी तुम्हे याद करने की,
वरना किसी को याद करने वाले हम ना थे.
हालात कह रहे है अब वो याद नही करेंगे
ओर उम्मीद कह रही है थोड़ा और इंतजार कर.
झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतज़ार किया,
वो जान ही न पाई जजबात मेरे,
जिसे दुनियाँ में मैंने सबसे ज्यादा प्यार किया.
Latest Dard Bhari Shayari 2023
अंधेरा होता है दिल में जब वो छोड़ के जाती है
हमारे ज़िन्दगी तो उसके मुस्कान से ही झलक जाती है.
कुछ राज़ तो क़ैद रहने दो मेरी आँखों में
हर किस्से तो शायर भी नहीं सुनाता है.
मोहब्बत कि ज़ंज़ीर से डर लगता है,
कुछ अपनी तकलीफ से डर लगता है,
जो मुझे तुजसे जुदा करते है,
हाथ कि वो लकीरो से डर लगता है.
नाराजगी चाहे कितनी भी क्यों ना हो,
पर तुझे छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नहीं रखते.
नसीहत अच्छी देती है दुनिया,
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो.
मुझे तुझ से नही नही तेरे
अंदर बैठे रब से मोहब्बत है,
तुम तो बस एक ज़रिया हो
मेरे इबादत का.
जितना बदल सकते थे
बदल लिया खुद को,
अब जिसको शिकायत हो वो
अपना रास्ता बदल ले.
निकाल दिया उसने अपनी ज़िन्दगी से
भीगे कागज की तरह,
ना लिखने के काबिल छोडा ना
जलाने के.
अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने का,
शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का,
दीवानगी इस से बढकर और क्या होगी,
आज भी इंतजार है तेरे आने का.
कभी रो लेने दो कंधे पर सर रखकर मुझे,
की दर्द का बवंडर अब संभाला नहीं जाता,
कब तक छुपाकर रखे आंखो म इसे,
की आंसुओ का समंदर अब संभाला नहीं जाता.
फूलो से सजे #गुलशन की ख्वाइश थी हमें,
मगर जिंदगी के बाग़ में खिल गए कांटे,
अपना #कहने को कोई नहीं है यहाँ,
दिल के दर्द को हम किस्से बांटे.
Read More – Hindi Status
Gam Bhari Shayari
चार दिन की दुनिया है,
फिर सब का हिसाब होगा
आज गरीबी में जी ले मेरे दोस्त,
कल बादशाहों में अपना भी नाम होगा.
कुछ गहरे ज़ख़्म अब भी
क़ायम है मेरे किरदार में,
जिनका दर्द आये दिन
दिखाई देता है मेरे ऐश-आर में.
उसकी याद में हम दीवाने हो गए,
वो हम ही से बेगाने हो गए,
शायद उन्हें तालाश है, अब नये प्यार की,
क्यूंकि, उनकी नज़र में हम पुराने हो गए.
अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें,
कुछ दर्द कलेजे से लगाने के लिए हैं.
जिंदगी में अक्सर कुछ लोग ऐसे भी मिल जाते हैं,
जिनको सिर्फ चाहा जा सकता है पाया नही,
क्यूँ के वो किसी ओर की किस्मत में होते है.
क्या हूँ, मैं और क्या समझते है,
सब राज़ नहीं होते बताने वाले,
कभी अकेले, में आकर देखना,
कैसे रोते है सबको हसाने वाले.
हमने सोचा था की बताएंगे,
सब दुःख दर्द तुमको।
पर तुमने तो इतना भी न
पूछा की खामोश क्यों हो.
आंसुओं की बूँदें हैं या आँखों की नमी है,
न ऊपर आसमां है न नीचे ज़मी है,
यह कैसा मोड़ है ज़िन्दगी का,
उसी की ज़रूरत है और उसी की कमी है.
दर्द दे कर मोहोब्बत ने हमे रुला दिया,
जिस पर मरते थे उसने ही हमे भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे,
मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया.
लोग अपना बना के छोड़ देते हैं,
अपनों से संबंध तोड़ कर गैरों से जोड़ लेते हैं,
हम तो एक फूल ना तोड़ सके,
नाजाने लोग दिल कैसे तोड़ देते हैं.
Read More – Latest Hindi Shayari
Whatsapp Dard Bhari Shayari
गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है,
फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,
ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा,
कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है.
अकेले में फरियाद तो कर सकता हूँ,
बर्बाद को आबाद कर सकता हूँ,
जब चाहूँ तुम्हे मिल नहीं सकता,
लेकिन जब चाहूँ तुम्हे याद कर सकता हूँ
कफ़न न डालो मेरे चेहरे पर,
मुझे आदत है गम में मुस्कुराने की,
रूक जाओ आज की रात न दफनाओ,
मेरी मौत से बनी है मुहूर्त उसके आने की.
दुजंहा में कोई किसी के लिए कुछ नहीं करता,
मरने वाले के साथ हर कोई नहीं मरता,
अरे, मरने की बात तो छोडो,
यहाँ तो जिंदगी है, फिर भी कोई याद नहीं करता.
बहुत अजीब सिलसिले है मोहब्बत इश्क मैं
कोई वफ़ा के लिए रोया तो कोई वफ़ा कर के रोया.
पलकों से आंसू न निकले तो दर्द बड जाता है,
उसके साथ बिताया हुआ हर पल याद आता है,
शायद वो हमें अभी तक भूल गए होंगे,
पर अभी भी उसका चेहरा सपनो में नज़र आता है.
ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है
साथ कभी कभी,
कुछ मजबूरियां मुहब्बत से
भी ज्यादा गहरी होती है.
मैंने भी किसी से इश्क़ किया था,
तुम्हारी रहो में इंतजार किया था,
हमें क्या पता वो भूल ज्यांगे हमें,
कसूर उनका नहीं मेरा ही था,
जो एक बेवफा से #इश्क़ किया था.
तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता,
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता.
तारो का क्या कसूर अगर रात बेवफा निकली,
कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली,
उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे,
शायद हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली.
आशिकों की किस्मत में जुदा होना ही लिखा होता है,
सच्चा प्यार होता है तो दिल को खोना ही लिखा होता है,
सब जानते हुए भी में भी मोहोब्बत उससे कर बैठा,
भूल गया के मोहब्बत में सिर्फ रोना ही लिखा होता है.
Read More – Breakup Emotional Sad Shayari
Bewafa Dard Sad Shayari
वक्त के साथ कई दर्द मेरी जान
अब पुराने निकले,
कुछ गम ऐसे थे मेरी जान
जो तेरे बहाने निकले.
जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए
पथर ही मारा जाये,
लहज़ा बदल कर बोलने से भी
बहुत कुछ टूट जाता है.
दिल टूटा है संभलने मे कुछ,
वक़्त तो लगेगा साहब,
हर चीज इश्क़ तो नहीं,
की एक पल में हो जाए.
ना हंसने को जी चाहता है,
ना आंसू बहाने को जी चाहता है,
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में,
बस तेरे पास लौट आने को दिल चाहता है.
र्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दिया,
जिस पर मरते थे उसने ही हमे भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे,
मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया.
एक दिन जब दुनिया से चले जायेंगे,
ये मत सोचना तुमको भूल जायेंगे,
बस एक बार आसमान की तरफ देख लेना,
मेरे आँसू बारिश बनके बरस आयेंगे.
मेरी गुम हुई उम्मीदों को जगाया क्यों था,
दिल जलना था, तो फिर तुमने दिल लगाया क्यों था,
अगर गिरना था, इस तरहा नजरोसे हमें,
तो मेरे प्यार को कलेजे से लगाया क्यों था.
बेदर्द दुनिया में अभी जीना सीख रहा हूँ,
अभी तो मैं दुखों के जाम पीना सीख रहा हूँ,
कोशिश करूंगा तुम्हे मैं भी भुलाने की,
अभी तो मैं तेरे झूठे वादों को भुलाना सीख रहा हूँ.
Read More – Bewafa Sad Shayari
Dardnak Shayari
कभी ज़रूरत पड़े तो आवाज़ दे देना,
मैं गुज़रा वक़्त नहीं जो वापिस न आऊ.
मुस्कुराने से भी होता है बयां गम-ए-जुदाई,
रोने की भी आदत हो यह जरूरी तो नहीं.
वो रोए तो बहुत, पर हमसे मूह मोड़ कर रोए..
कोई मजबूरी होगी तो दिल तोड़ कर रोए..
मेरे सामने कर #दिए मेरे तस्वीर के टुकड़े..
पता चला मेरे #पीछे वो उन्हे जोड़ कर रोए.
तुम्हारे एक लम्हें पर भी,
मेरा हक नहीं,
ना जाने तुम किस हक से,
मेरे हर लम्हें में शामिल हो.
काश की कयामत के दिन
हिसाब हो सब बेबफाओ का,
और वो मुझसे लिपट कर कहे की
मेरा नाम मत लेना.
अजीब सी थी वो,
मुझे बदल कर खुद बदल गई.
प्यार किया तुझको दिलोजान से,
इस दिल में तुमको इस कदर बसा लिया,
भुला ना पाया है ये दिल तुझको आज तक,
लेकिन तुमने तो इसे दुख के आंसू रुला दिया.
बदल जाते है वह लोग वक़्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त दिया जाए.
बनाने वाले ने #दिल काँच का बनाया होता,
तोड़ने वाले के हाथ मे जखम तो आया होता,
जब भी #देखता वो अपने हाथों को,
उसे हमारा ख़याल तो आया होता.
बदला नहीं हूँ मैं,
मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरा बन गया अब मैं,
सब अपनों की मेहरबानी है.
इश्क़ में मैंने सब कुछ खोया सिर्फ तुझे पाने के लिए,
दुनिया से भी खूब लड़ा सिर्फ तुझे अपना बनाने के लिए,
आज नहीं तो कल अगर तूं मुझे भूल जाओगी,
तेरी यादों को हम जलायेंगे सिर्फ तुझे भुलाने के लिए.
काश वो समझते मेरे दिल की तड़प को..
तो यूँ मुझसे रुसवा ना किया होता..
उनकी ये बेरुखी भी मंज़ूर थी हमें..
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता.
इस जिंदगी में कोई किसी का नही होता,
हम सोचते है,
कोई तो है जो सिर्फ हमारा है,
पर वक़्त आने पर तो वो भी हमारा नही होता.
Read More – Yaad Aane ki Shayari
Sad Dard Bhari Shayari
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है.
चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही,
रवैये अजनबी हो जाये तो बडा दर्द होता है.
प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है.
कितने अजीब है जमाने के लोग
खिलौना छोड़ कर जज्बातों से खेलते है.
दवा है, दर्द सीने में दवा उसकी दवा दी है,
ऐ मेरी रानी तुने #मुझे किसकी सजा दी है,
माना की तुने मुझे छोड़ दिया सारी जिन्दगी के लिए,
फिर भी #खुदा से तेरे हँसने की दुआ की है.
जाने क्यूँ #लोग हमें आज़माते है..
कुछ पल #साथ रह कर भी दूर चले जाते है..
सच्च ही #कहा है कहने वाले ने..
#सागर के मिलने के बाद लोग बारिश को भूल जाते है.
मोहोब्बत करने वालों की किस्मत बुरी होती है..
मुलाक़ात जुदाई से जुडी होती है..
समय मिले तो प्यार की किताब पढ़ लेना..
हर मोहोब्बत करने वाले की कहानी अधूरी होती है.
तुम हमें रुलादो हमें गम नहीं..
तुम हमें भुलादो हमें कोई गम नहीं..
जिस दिन मेने तुम्हे को भुला दिया..
समझ लेना इस दुनीया में हम नही.
इस कदर हम उसको को मनाने निकले..
उसकी चाहत के हम दीवाने निकले..
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा..
तो उसके होठों से समय ना होने के बहाने निकले.
हम मौत को भी जीना शिखा देंगे..
बुजी जो शमा तो उसे भी जला देंगे..
कसम तेरे प्यार की..
जिस दिन हम जायेंगे दुनिया से..
एक बार तुजे भी रुला देंगे.
मतलब की दुनिया थी इसलिए
छोड़ दिया सबसे मिलना,
वरना ये छोटी सी उम्र
तन्हाई के काबिल नही थी.
Read More – Dard Zindagi Sad Shayari
Dard Bhari Shayari Status
कुछ अजीब है ये दुनिया यहाँ झूठ नहीं,
सच बोलने से रिश्ते टूट जाते है.
आईना आज फिर रिशवत लेता पकड़ा गया,
दिल में दर्द था, और चेहरा हस्ता हुआ पकड़ा गया.
बदल जाते है वह लोग वक़्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त दिया जाए.
ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी हैं,
की इंसान पल भर में याद बन जाता हैं.
मुस्कराने को मन तो बहुत करता है,
लेकिन बीता हुआ कल फिर से रुला देता है.
दर्द की भी अपनी ही एक अदा है,
वो भी सिर्फ सहने वालों पर ही फिदा है.
न पीछे मुड के देखो, न आवाज़ दो मुझको,
बरी मुश्किल से सीखा है मैने अलविदा कहना.
मेरी ख़ुशी के लम्हे इस कद्र छोटे हैं यारो
गुज़र जाते हैं मेरे मुस्कुराने से पहले.
हमें देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया,
एक तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो हैं.
कुछ तन्हाईयां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं.
वो सिर्फ मोहब्बत नही जमाना थी मेरा,
मैं उस से कुछ छुपाता ही नही था.
कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो,
जब कोई याद आता है तो बहुत रुलाता है.
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं.
Read More – Love Shayari for Facebook
Read More – True Love Broken Heart Shayari
We have curated a list of the top 325+ Dard Bhari Shayari in Hindi with images you can download and share with your loved ones. These Dard Bhari Shayari have been carefully chosen to help express your emotions in an artistically beautiful manner. You can share them on social media platforms like Facebook, Instagram, and WhatsApp or use them as Whatsapp Status Updates.
Dard Bhari Shayari is an exquisite way to express your emotions. Whether you are facing a challenging time or want to show your love, these Dard Bhari Shayari will speak volumes about your feelings. They are relatable, heartfelt, and beautifully written – perfect for downloading and sharing with those close to you in a unique and meaningful manner.