Friendship Shayari in Hindi: Friendship is one of life’s most precious relationships, bringing people together, providing comfort during difficult times, and creating memories to last a lifetime. Hindi Shayaris are an elegant way to express your affection towards friends. In this blog post, we’ll take a look at the top 475+ Best Friendship Shayaris in Hindi for 2023.
This collection of Shayaris includes a range of emotions and sentiments related to friendship. From celebrating the joys of fellowship to showing appreciation for the bond, these Shayaris capture the essence of what it means to have a true friend. With beautiful images, the Shayaris come alive and add further depth to the feelings being conveyed.
For those wanting to express their affection and gratitude towards friends, Shayaris offer the ideal platform. Not only do they convey your emotions in a unique and heartfelt manner, but they can also serve as motivation and encouragement during difficult times.
Friendship Shayari in Hindi
उदास ना हो क्योंकी मैं साथ हूं,
सामने ना सही पर आस पास हूं,
बस दिल से याद करना मैं कोई और नहीं,
बस प्यारी सी दोस्ती का एहसास हूं.
हर कोई प्यार के लिए तड़पता है,
हर कोई प्यार के लिए रोता है,
मेरे प्यार को गलत मत समजना,
प्यार तो दोस्ती में भी होता है.
खुशी के आसु रुकने ना देना,
गम के आसु बहने ना देना,
ये जिंदगी ना जाने कब रुक जाएगी,
मगर ये प्यारी सी दोस्ती कभी टूटने ना देना.
दोस्ती कोई खोज नहीं होती
और यह हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना
पलकें कभी आंखों पर बोझ नहीं होतीं
दोस्ती की राहो मैं कभी अकेलापन ना मिले,
ऐ दोस्त जिंदगी मैं तुम्हें कभी गम ना मिले,
दुआ करते हैं हम खुदा से,
तुम्हें जो भी दोस्त मिले हम से कम ना मिले.
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास,
कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी।
वक्त मिले तो हम भी याद कर लेना,
पल पल ना सही दिन में एक बार याद कर लेना,
दोस्त होंगे आप के हजार पर,
हम भी उन में से एक है इतना याद कर लेना.
तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं।
कुछ दोस्त जिंदगी में इस कदर शामिल हो जाते हैं,
अगर भूलाना चाहो तो या याद आते है,
बस जाते वो वो दिल में है इस कदर की,
आंखे बंद करो तो सामने नजर आते है.
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है!
Read More – Friendship Status in Hindi
Friendship Dosti Shayari
करोगे याद एक दिन दोस्ती के ज़माने को,
हम चले जाएंगे एक दिन वापस ना आने को,
ज़िक्र जब छेड देगा कोई महफ़िल में हमारा,
चले जाओगे तन्हाई में आंसू बहाने को.
क्यूं मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यूं गम को बाँट लेते हैं दोस्त,
ना रिश्ता खून का ना रिवाज़ से बंधन,
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त.
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
दोस्तों की दोस्ती हमें रास बहुत आई,
जिंदगी हमारी खुली किताब नजर आई,
सब पढ़ लिए सबक उस किताब में से,
जिंदगी मैं मौत की, अधूरी प्यास नजर आई.
सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप,
तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप,
आज पता चला कि जमाना क्यों जलता है हमसे,
क्योंकि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता है,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हे,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,
वो अफसाना मौत तक याद रहता है।
इस कदर हम यार को माने निकले,
उसकी चाहत के हम दीवाने निकले,
जब भी दिल का हाल बताना चाहा,
तो उसके होंठो से वक्त ना होने के बहाने निकले.
जो दिल के करीब ही नहीं सांसो में बसे हो,
दोस्त सच्चे अगर साथ हो तो रोया नहीं करते,
जो हो जीने की वजह वो हर पल याद आते हैं,
गम में भी सुकुन दे ऐसे दोस्तों को खोया नहीं करते.
दुरिया होते हुए भी सफर वही रहेगा,
दूर होते हुए भी दोस्ताना वही रहेगा,
बहुत मुश्किल है ये सफर जिंदगी का,
अगर आपका साथ होगा तो एहसास वही रहेगा.
जब कोई ख्याल दिल से तकराता है,
दिल ना चाह कर भी खामोश हो जाता है,
कोई सब कुछ कह केर दोस्ती जताता है,
तो कोई कुछ ना कह के दोस्ती निभाता है.
Friendship English Shayari
Ret Ki Jarurat Har Registan Ko Hoti Hai,
Sitaron Ki Jarurat Pure Asaman Ko Hoti Hai,
Ap Hamen Yad Rakhana Bhul Na Jana,
Kyonki Dost Ki Jarurat Har Ek Insan Ko Hoti Hai.
Dost Kabhi Bhi Purana Nahin Hota,
Bat Na Karane Se Begana Nahin Hota,
Dosti Mein Duri To Ati Jati Rahati Hain,
Par Duri Ka Matalab Bhulana Nahin Hota
Rat Me Rasta Dhundhana Mushkil Hota Hai,
Tuphan Me Dipak Jalana Mushkil Hota Hai,
Dosti Karana Koi Bachchon Ka Khel Nahi,
Ise Akhiri Sans Tak Nibhana Mushkil Hota Hai.
Ham Vo Hai Jo Dosti Par Apani Zindagi Luta Dete Hai,
Ham To Dosti Par Apani Sari Khushiyan Var Dete Hai,
Hamase Dosti Mein Gaharai Se Koi Vada Karana Dost ,
Kyunki Vade Par To Ham Puri Zindagi Gujar Dete Hain.
Happy Friendship Day Shayari
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं पर दोस्ती के
मामले में सच्चे है… हमारी सच्चाई बस इस बात
पर कायम है, की हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे है.
Happy Friendship Day
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
हर कर्ज दोस्ती का अदा कौन करेगा,
जब हम ही न रहेंगे तो दोस्ती कौन करेगा,
ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना
वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
ए सुदामा🙏
मुझे भी सिखा दें
कोई हुनर तेरे👉 जैसा,
मुझे भी मिल जायेगा
फिर कोई दोस्त💪 श्रीकृष्ण जैसा🙏
हैप्पी फ्रेंडशिप डे.
Trust Friendship Shayari
अंधेरे मैं रास्ता बनाना मुश्किल होता है,
तूफ़ान मैं दीपक जालना मुश्किल होता है,
दोस्ती किसी से भी करना मुश्किल नहीं,
मगर इसे निभाना बड़ा मुश्किल होता है.
ज़िन्दगी के तूफ़ानो का साहिल है तेरी दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंजिल है तेरी दोस्ती,
जिंदगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे तेरी दोस्ती.
हम वो फूल हैं जो रोज़ रोज़ नहीं खिलते,
ये वो होते हैं जो कभी नहीं सिलते,
हम से बिछडोगे तो एहसास होगा तुम्हे,
हम वो दोस्त हैं जो रोज़ रोज़ नहीं मिलते.
हम उस रब☝️ से गुज़ारिश करते हैं,
तेरी दोस्ती की ख्वाइश करते हैं,
हर जन्म में तेरे👉🧑 जैसा ही दोस्त मिले,
तू मिले तो सही वरना ज़िन्दगी ही न मिले😑
तेरी पलकों पे ख्वाब रख गया कोई,
तेरी सांसो पे नाम लिख गया कोई,
चलो वादा रहा भूल जाना हमें,
अगर हम से अच्छा यार तुम्हें मिल गया कोई.
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी की नज़रों में, न किसी के क़दमों में…।
हजारो दोस्त आये और हजारो दोस्त गए,
लेकिन वो बचपन वाले दोस्त आज भी याद है।
दोस्ती सूरत से नहीं होती
दोस्ती तोह दिल से होती है
सूरत उनकी खुद ब खुद प्यारी होती है
जिनकी कदर दिल में होती है।
चल चले एक ऐसी जगह जहा कोई और न हो,
प्रेम की रात रहे हमेशा और दोस्ती का सवेरा हो।
नोट इक्कट्ठा करने के बजाय
दोस्त इक्कठा किये है हमने
इसीलिए आज भी पुराने चल रहे है।
वक़्त और हालात हमेशा बदलते रहते है,
लेकिन मजबूत संबंध
और सच्चे दोस्त कभी नहीं बदलते।
कमाल की होती है ना दोस्ती,
वजन तो होता है लेकिन बोझ नहीं होता।
दोस्त ले चल कही दूर मुझे
तेरे सिवा कोई ना हो
बाहो में सुला लेना मुझको
चाहे फिर कोई सवेरा न हो।
ऐ खुदा मुझ पर एक एहसान करना,
मेरे दोस्त के किस्मत में मुस्कान लिखना,
दर्द की परछाई भी ना पड़े उसपर,
चाहे तो उसके बदले मेरी जान लिखना।
यहाँ हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता.
Sad Shayari in Friendship
जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले,
लौट कर यादें आती है, वक़्त नहीं.
देखी जो नब्ज मेरी,
हंस कर बोला वो हकीम,
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ
तेरे हर मर्ज की दवा वही है.
आसमान हमसे नाराज है
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है,
मुझसे जलते हैं यह सब क्योंकि
चांद से बेहतर दोस्त जो हमारे पास है.
याद न करोगे तो सताएंगे,
रूठोगे तो मनाएंगे रोओगे तो हंसाएंगे
दोस्त हैं हम तेरा साया नहीं जो,
अंधेरे में तेरा साथ छोड़ जाएंगे।
आपकी दोस्ती हमारी सुरूर का साज है,
आप जैसे दोस्त पे हमें नाज है,
चाहे कुछ भी हो जाए
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है…!!
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का,
हमने खुद को खुशनसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बन के चला आया।
हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं,
चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना,
हम तो है एक दम खरा सोना,
चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना.
अच्छे वक्त में दोस्ती तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर दोस्त ना बदले.
अगर खुद पे भरोसा है तो खुदा भी साथ है!
पर अपनो पे भरोसा है तो दुआ भी साथ है!
जिदंगी से हारना मत ऐ मेरे दोस्त,
कोई हो ना हो पर ये दोस्त तेरे साथ है.
Funny Friendship Shayari
Friendship Attitude Shayari
मेरे पास कमीनो की फ़ौज है,
तभी तो मेरी ज़िंदगी मैं इतना मौज़ है।😎
बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ।
इतनी सारी बातें मत किया करो मुझ से,
दोस्ती को प्यार में बदलते देर नहीं लगती.
सादगी अगर हो लफ्जो मे यकीन मानो,
प्यार बेपनाह और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं.
हमारी दोस्ती का तो बस एक ही उसूल है,
जो तूं कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।
भले ही अपने दोस्त कम हैं😒
पर जीतने भी है🤨
सब एटम बम🔥 हैं😎
हमने तो अपने नसीब से ज्यादा
अपने दोस्तो पर ही भरोसा रखा है,
क्युकि नसिब तो बदलता रहता है
लेकिन मेरे दोस्त आज भी वही है.
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर कुछ देख मेरे दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी.
वो दोस्त मेरी नजर में बहुत माएने रखते है,
वक़्त आने पर जो मेरे सामने आइने रखते है.
हमसे दोस्ती सोच समझ कर करना,
हमारी दोस्ती की क़ैद में जमानत नहीं होती।
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,
क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने,
न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले.
कौन कहता है मुझ में कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस मेरे दोस्तो ने संभाल रक्खा है.
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना,
क्योकि तुम मेरी दुश्मनी का नुकसान
कभी सह नही पाओगे.
Bachpan Ki Dosti Shayari
Bachpan Ki Dosti Shayari, Bachpan Ki Dosti quotes Images, Bachpan Ki Yaari Shayari, बचपन की दोस्ती शायरी, Childhood Friendship Shayari. बेस्ट बचपन की दोस्ती पर शायरी/बचपन की यारी शायरी और दोस्त दोनों ही ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा होते हैं। बचपन के दोस्त जैसे दोस्त चाहकर भी कभी नहीं मिल पाते हैं। जबकि हम अपनी ज़िन्दगी में बहुत से लोगों से मिलते भी है और दोस्ती भी करते हैं, लेकिन जो बात बचपन वाली दोस्ती/ बचपन की दोस्ती में होती है वो उसमें नहीं होती। बचपन की वो प्यारी यादें, वो शरारतें जब हम एक-दूसरे से शेयर करते हैं, तो बचपना फिर से खेलने लगता है। उन यादों के साथ दोस्त ही नहीं, बल्कि बचपन भी वापस आ जाता है। इसीलिए बचपन के दोस्त दूर भले ही हो जाएं, लेकिन अलग नहीं हो पाते।
दोस्तों, इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम लेकर आये है कुछ बेस्ट बचपन की दोस्ती पर शायरी जो आपको आपके बचपन की दोस्ती और बचपन की यारी को ताजा कर देगी। जैसे बचपन वाली दोस्ती, पुराने दोस्त पर शायरी, बचपन पर शायरी, बचपन की यादें, बचपन की यारी, बचपन की दोस्ती, बचपन की दोस्ती स्टेटस, Bachpan Dosti Shayari 2 Line, Bachpan Ki Yaari Shayari, Dosti Shayari in Hindi, FriendShip Shayari In Hindi, Bachpan Ki Dosti Shayari, Bachpan Dosti Shayari, Bachpan Ki Dosti Par Shayari, Bachpan Ki Dosti quotes. आशा करते है आपको लेख में प्रस्तुत की गई बचपन की दोस्ती पर शायरी आपको पसंद आए, आप इन्हे जरूर पड़े और अपने साथी/ दोस्तों के साथ Whatsapp या Facebook पर जरुर शेयर करे।
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए की,
अगर कभी अकेले निकल जाओ,
तो लोगो के मन में सबाल आये,
की इसका साथी कहा रह गया।
कहा गई वह बचपन कि यारी,
जब सारी दुनिया मतलबी हुआ करती थी,
और बस… एक दोस्ती ही सच्ची थी हमारी।
बचपन की दोस्ती थी बचपन का प्यार था,
तू भूल गया तो क्या तू मेरे बचपन का यार था।
हमारे लिए वही दोस्त सबसे खास होता है,
जिसके बारे में घर बाले बोलते है,
इसके साथ दौवारा दिखा तो टांगे तोड़ देंगे।
दोस्ती और मोहब्बत में फर्क बस इतना है,
बरसो बाद मिलने पर मोहब्बत नजर चुरा लेती है,
और दोस्त सीने से लगा लेते है।
दोस्ती तो बचपन में हुआ करती थी,
न दोस्ती का मतलब पता था,
और न मतलबी दोस्ती थी।
रिश्तों में प्यार रहे, प्यार का एहसास रहे,
छोटी सी ज़िन्दगी लम्बी हो जाये,
अगर आप जैसे प्यारे दोस्त का साथ रहे।
क्या दोस्ती थी बचपन की हमारी,
हमें मैदान का क्या पता लगा हम,
अपने घर का पता भूल गए।
बचपन की दोस्ती आज के दोस्ती से कुछ,
ज्यादा कीमती रहा करती थी।
चलो आज फिर उसी बचपन में लौट चले,
बैठे फिर से उसी बूढ़े पीपल की छाँव तले।
वादा है तेरी दोस्ती खास रहेगी,
यादों की झलक दिल के पास रहेगी,
नहीं भूलेंगे आपको और आपकी दोस्ती को,
जब तक जिस्म में जान रहेगी
बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नहीं थी,
पर समय सबके पास था!
आज सबके पास घड़ी है,
पर समय किसी के पास नहीं।
बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
कुछ पल की नहीं यह दोस्ती
हमें उम्र भर चाहिए।
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है…
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।
कितने खुबसूरत हुआ करते थे
बचपन के वो दिन
सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से
दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी
दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता है,
ये तो एहसास है, जिसमें बस यार होता है.
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है.
Sachi Dosti Shayari In Hindi
Sachi Dosti Shayari In Hindi: इस दुनिया पर भारी अपनी यारी, दोस्तों दोस्त तो सभी के होते है पर सच्चे दोस्त मिलना हर किसी की किस्मत में नहीं होता। यदि आप अपने दोस्तों को मिस कर रहे हैं, या दोस्ती के लिए दोस्ती शायरी ढूंढ रहे है तो यहाँ आपको सबसे अच्छी और चुनिंदा शायरी फोटो के साथ यहा मिलेगी। जो आपकी दोस्ती को और भी खाश बना देगी। तो चलिए दोस्तों आपके लिए पेश हैं सबसे अच्छी और बेहतरीन Best FriendShip Shayari In Hindi – Sachi Dosti Shayari In Hindi और Dosti Shayari 2 Line.
मेरी दोस्ती के सारे एहसास ले लो
दिल से प्यार के सरे जज़्बात ले लो
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा
चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हजारों ले लो
दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है
दोस्त न हो तो महफ़िल भी शमशान है
सारा खेल दोस्ती का है वरना
जनाजा और बारात एक समान है।
हर तरफ कोई कीनारा न होगा,
गैरों का क्या अपनों का भी सहारा न होगा,
कर लो आजमाइश तुम सारी दुनियाँ की,
मेरे जैसा कोई और दोस्त तुम्हारा न होगा.
ये दोस्ती का बंधन भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बाते लम्बी और बिछड़ जाये तो यादे लम्बी।
रफ्तार कुछ जिंदगी की यू बनाये रखी है हमने..
कि दुश्मन भले आगे निकल जाए, पर दोस्त कोई पिछे ना छुटेगा.
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले।
दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है, जब वो जुदा होता है.
दोस्तो का प्यार दुआ से कम नही होता
दोस्त दूर हो फिर भी कोई गम नही होता
प्यार में अक्सर कम हो जाती है दोस्ती
पर दोस्ती में प्यार कभी कम नही होता।
बचपन के दिन भुला ना देना
आज हंसाकर कल रुला ना देना !
याद आता हैं वो यारो का दोस्ताना
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना !!
जिंदगी हर पल कुछ खास नहीं होती
फूलों की खुसबू हमेसा साथ नहीं होती
मिलना हमारी तकदीर में था वरना
इतनी प्यारी दोस्ती इतेफाक नहीं होती।
हर नमी में तेरी कमी तो रहेगी,
आँखे कुछ नम तो रहेगी,
ज़िन्दगी को हम कितना भी सवांरेगे,
हमेंशा आप जैसे दोस्त की कमी रहेगी.
Reading Shayaris can bring us comfort and assurance. They remind us of the strength and joy that true friendship can bring into our lives. Whether you want to express your own thoughts or simply enjoy some beautiful poetry, this collection of Best Friendship Shayaris in Hindi with Images is sure to leave a lasting impression.
Friendship Shayari in Hindi is an elegant and meaningful way to convey your sentiments towards friends. This collection of the top 475+ Best Friendship Shayaris for 2023 serves as a testament to the lasting power of true friendship, whether you’re celebrating its blessings or showing gratitude. So take a moment to savor these words, letting them remind you of the importance of true companionship in your life.