Good Night Shayari: Good Night Shayari in Hindi is a popular way to express your emotions and thoughts to those you care about before going to bed. These messages can be romantic, inspirational, or even funny – making them an excellent way to connect with your partner or friends and make them feel loved and appreciated. In this article, we’ll be exploring the top 625+ Good Night Shayari with images for 2023.
Good Night Shayari is an elegant way to cap off a wonderful day. Not only do they express your love and affection towards those closest to you, but they can also serve as reminders of how much you care. No matter if you’re in a Romantic relationship or simply want your friends and family members to know how much you care, a well-crafted Good Night Shayari or Love Shayari or Romantic Shayari can make all the difference.
Hindi Good Night Shayari are beloved for their beautiful language and poignant messages. These poetic verses offer a way to express your emotions and thoughts to those you care about. These Good Night Shayari can be humorous, romantic, or even inspirational depending on your mood and the relationship shared between you and the recipient.
Good Night Shayari in Hindi
दिनभर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए.
मेरा नाम बोल के सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो.
GOOD NIGHT
ये सुंदर सी रात है भरपूर तारो की बारात है
हवा बहुत ही गुन गुन है मौसम भी खुब बुल बुल है
इस लवली लवली नाईट मे.
शुभ रात्रि!
एक बार जान मांग कर तो देखो,
एक बार याद कर के तो देखो अगर,
हम ना आये तो समझ लेना कि,
💟 सहेजादा सो रहा है और
मोबाईल साईलेन्ट पर है.
गुड नाईट
चाँदनी बिखर गयी है सारी,
रब्ब से है ये दुआ हमारी,
जितनी प्यारी है तारों की रौशनी,
आपकी नींद भी हो इतनी ही प्यारी.
शुभ रात्रि!
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे तेरी रौशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है.
Good Night
दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है, मैने
सोचा दिल मजाक कर रहा है फिर जब आई
हिचकी तो ख्याल आयाकी कोई अपना ही
मेसेज का इंतजार कर रहा है.
रात का चाँद आसमान में निकल 🙂 आया है
साथ में तारों की बारात लाया है
ज़रा आसमान की ओर देखो
वो आपको मेरी और से गुड नाईट कहने आया है.
“Good Night”
रात क्या हुई रोशनी को भूल गए,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए,
माना हमें मैसेज करने में देर हो गई
तो आप हमें Good Night कहना ही भूल गए.
Latest Good Night Shayari 2023
मिठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी,
कुछ ख़ुशी के सपने लाती है एक परी,
कहती है के सपनों के सागर में डुब जाओ,
भूल के सारे दर्द जल्दी सो जाओ.
शुभ रात्रि!
नींद भी क्या गजब चीज है
अगर आए तो सबकुछ भुला देती है
और ना आए तो सबकुछ याद दिला देती है…
Good Night
रात का चाँद तुम्हें सलाम करे,
परियों की आवाज़ तुम्हें आदाब करे,
सारी दुनिया को खुश रखने वाला वो रब्ब,
हर पल तुम्हारी खुशियों का ख्याल करे.
शुभ रात्रि!
निकल गया है चाँद और निखर गये सितारे,
सो गये हैं पंछी और सुन्दर हैं नज़ारे,
सो जाओ अब आप भी और देखो,
सपने नये निराले.
Good Night
सितारों में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल मजबूर न होता,
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते,
अगर आप का घर दूर न होता.
मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना,
साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो,
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,
मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना.
हो गयी है रात निकल आये हैं सितारे,
सो गए हैं पंछी, शांत है सब नजारे,
सो जाइए आप भी इस महकती रात में,
देख रहे हैं राह आपकी सपने प्यारे-प्यारे।।
Good Night Sweet Dreams.
हर रात मे भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
💟वक़्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनों को 💜 सजाने वाला हो.
तेरी चाहत तेरी उल्फत की अदा काफी है
ज़िंदा रहने के लिए तेरी वजह काफी है
बे-वजह हाथ उठाने की ज़रूरत नहीं है
दिल से मांगो तो बस एक दुआ ही काफी है.
चाँद तारे सब बकवास है
मेरे लिए तो आप खास है
Good Night 😍.
Read More – याद शायरी
Good Night Love Shayari
नाराजगी भी एक खूबसूरत रिश्ता है,
जिससे होती है वो दिल और दिमाग दोनों में रहता है.
शुभरात्रि
जब रात में आपकी याद आती है
सितारों में आपकी तस्वीर नजर आती है
खोजती है निगाहें उस चेहरे की याद में
जिसकी सुबह हो जाती है!
Good Night
ना मुझे चांद की ज़रूरत है ना फलक की ज़रूरत है,
मुझे सिर्फ़ तेरी एक झलक की ज़रूरत है.
देखा फिर तो रात याद आ गयी,
गुड़ नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
जब चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी.
शुभ रात्रि
वादा करो आज भी ख़्वाबों में 🙂 आओगे
रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे.
“Good Night”
सोना कोन चाहता है
पर आपको सुलाना पडेगा
बहोत रात हो गई है,
अब हमें जाना पडेगा
GOOD NIGHT 😘😘
जाने उस शख्स को कैसा यह हुनर आता है,
रात होती है तो आंखों में उतर आता है,
मैं उसके ख्यालों से बच के कहां जाऊं,
वह मेरी सोच के हर रास्ते पर नजर आता है.
Good Night
हम ज़िन्दगी में कभी आपसे खफा हो नहीं सकते,
मोहब्बत के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते,
आप भले ही हमको याद किये बिना ही सो जाओ,
हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते.
GOOD NIGHT
Read More – Romantic Shayari Love
Friends Good Night Shayari
चांद भी तो देखो तुम्हें तक रहा है
सितारे भी थामें-थामें से लग रहे हैं,
जरा मुस्कुरा दो हम सब के लिए हम भी तुम्हें
शुभ रात्रि कह रहे हैं!!
Good Night
अँधेरी सड़क सुनसान कब्रिस्तान,
सुनी हवेली काला आसमान,
बिजली कड़की आया तूफ़ान,
रात हो गई सो जा शैतान.
रब तू अपना जलवा दिखा दे
उनकी जिंदगी को भी अपने नूर से सजा दे
रब मेरे दिल की यह दुआ है
मालिक मेरे दोस्त के सपने हकीकत बना दे!!
Good Night
हो मुबारक आपको ये सुहानी रात,
मिले ख्वाबो मे भी खुद का साथ,
खुले जब आपकी आँखें तो,
ढेरों खुशियां हो आपके साथ.
चाँद को बिठाकर पहरे पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए,
एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम.
शुभ रात्रि.
रात भर आपके चेहरे पे मुस्कान हो
अचे अचे सपनो की बरसात हो
जिसे आपकी नज़र ढूंढ रही है
सपनो में आज उसे ही आपको मुलाकात हो. 😘
चाँद से मिले नूर सितारों से ख़ुशी
सदा मस्ती में रहे तेरी ज़िंदगी
शब्बा ख़ैर गुड नाईट डिअर दोस्त
खूबसूरत से भी खूबसूरत हो तेरी ज़िंदगी.
एक जैसे दोस्त सारे नही होते 🙂
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते
“Good Night”
Read More – New Dosti Shayari 2023
Good Night Sad Shayari
कितनी कोशिश की इंसानों को पहचानने की
यह इंसान भी जरूरत के हिसाब से हर बार बदल जाते हैं.
शुभरात्रि
मंजिलों से बेगाना आज भी सफर मेरा,
रात बे-शहर मेरी,
दर्द बे-असर मेरी!
Good Night
रात का अँधेरा कुछ कहना चाहता है,
ये चाँद चांदनी के साथ रहना चाहता है,
हम तो तन्हा ही खुश थे,
मगर पता नहीं क्यों ये दिल किसी के साथ रहना चाहता है.
GOOD NIGHT DEAR
यादों को तेरी हम प्यार करते हैं
सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं
फुर्सत मिले तो हमे SMS करना क्योंकि
💜रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं.
मुझे रुला कर सोना ✪ तो
तेरी आदत बन गई है
जिस दिन मेरी आँख ना खुली
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी.
उनकी तरफ से कब इज़हार होगा,
मेरे लिए उनके दिल में कब प्यार होगा,
गुजार रहा हूं हर रात उनकी याद में
कभी तो उन्हें भी मेरा इंतजार होगा.
तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें.
दिल में दोस्ती का सिलसिला रहने दिया
जला डाले उसके सारे खत बस पता रहने
दिया,गुड नाइट.
ऐ पलक तू बन्द हो जा
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है 💟
कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी
“Good Night”
Read More –
Good Night Romantic Shayari
रजाई ओढ़ कर मेरा नाम बोलकर सोया करो,
हम भी आएंगे आपके सपनों में
इसलिए थोड़ी जगह छोड़कर सोया करो.
Good Night.
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे
गुड नाईट.
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हो,
मर जायेगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
अंधेरी रात में टिमटिमाते तारे
अनेक हैं एक प्यारा सा गुड नाईट
उनके लिए जो लाखों में एक हैं.
गुड नाईट.
हर लम्हा में सिर्फ तेरा एहसास हो,
तेरे साथ हर दिन और रात हो,
मैं चलूं तेरा साया बनकर संग तेरे
और मेरे हर सफर में बस तेरा ही साथ हो.
खामोश आँखो से जब बात होती है,
ऐसे ही इश्क़ की शुरुआत होती है,
आपके ही खयालों में खोए रहते हैं
इसलिए पता नहीं कब दिन और रात होती है।
ख़ुशी से बीते हर शाम आपकी
हर सुहानी हो रात आपकी
यही आरज़ू है हमारी कि जिस
किसी चीज़ पर भी पड़े 🙂 नज़र आपकी
अगले ही पल वो हो जाये आपकी.
हमें सुलाने के ख़ातिर रात आती है,
हम सो नहीं पाते रात गुजर जाती है,
हमने पूँछा दिल से सोते क्यू नहीं हो,
दिल ने कहा उनकी याद बहुत आती है.
इस रात के चाँद की चाँदनी आपके आंगन को सजाये,
ये टिम टिम करते तारे आपके कानो में कुछ गुनगुनाएं,
आपकी नींद में इतने प्यारे ख्वाब आये, की
आप अपनी नींद में भी होले होले मुस्कुराये.
शाम के बाद जब आती है रात,
हर बात में समा जाती है तेरी याद,
होती बहुत ही तनहा ये ज़िंदगी,अगर न
मिलता कभी जो आपका साथ..शुभ रात्रि.
Good Night Shayari for GF
अपनी आँखों के अश्क बहा कर सोना,
तुम मेरी यादों का दिया जलाकर सोना,
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे,
तू रोज मेरे ख्वाबों में आकर सोना.
***GOOD NIGHT ***
ये रात चांदनी आपके आँगन में आए
ये तारे आपको लोरी गए कर सुलाएं
आएं तुम्हारी नींद में सुन्दर सपने
कि आप सोये हुए भी मुस्कुराएं.
चाँद ने तो खुब रोशनी बिखेरी है,
तारो ने सुन्दर सा आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हे शुभ रात्री
देखो सपनो की रानी खुद आयी है.
सितारे चाहते हैं की रात आये
हम क्या लिखें की आपका जवाब आये
सितारों जैसी चमक तो नही मुझमे
हम क्या करें की हमारी याद आये शुभ रात्रि.
चाँद है और चाँदनी वाली रात है,
होती सितारों से आपकी बात है,
इसलिए हमारी हर रात प्यारी होती है
क्योंकि आपकी प्यारी सी याद हमारे साथ है.
कब तक तुझे याद करूँ
कब तक तुझे पे ऐतबार करो
तेरे बिना अब जिया नहीं जाता
अब तुहि बता बिना देखे आपको
कब तक तुझे प्यार करूँ.
आपकी खूबसूरती में हम खो जायेंगे,
थोड़ी गहरी रात होने दो ,
आपके आंखों में देखते देखते हम सजायेंगे.
तेरी होठों की मुस्कान
और ये चांदनी रात
मुस्कुरा के कह रही है
इस रात बनेगी तेरी मेरी बात.
रात हो गई,
थोड़ी बात होने दो
कल हम रहे या न रहे
प्यार की बरसात होने दो
2 Line Good Night Shayari
सपनों की कीमत वही समझता है,
जो उसे पूरा करना चाहता है.
Good Night
अर्ज़ किया है बंद कर लो कमरे की लाइट,चाँद
भी दिखने लगा ब्राइट सोने का समय है राइट,
I Wish You A Very Good Night.
हर रात आपकी याद आता है
सोना चाहता हूँ पर नींद नहीं आता है.
एक रात हो आपकी और हमारी बात हो
जिस्म से जान तक आपकी और हमारी
मुलाकात हो 😘
दिल की बातें बता के सोये,
सब को गुड नाईट बोल के सोये.
With the rise of social media, sending Good Night Shayari has become even more popular. People now share these special messages on Status WhatsApp, Instagram Pics Captions, Facebook, and other platforms. Many times these Good Night Shayari come accompanied by beautiful images to add an extra special touch.
In this article, We have curated a list of the top 625+ Good Night Shayari in Hindi with images for 2023. These sayings can be used for any special occasion – whether you want to express your love, express gratitude, or wish someone a peaceful night’s sleep. All the Good Night Shayari come accompanied by beautiful images that will make your loved ones feel truly pampered.
In conclusion, Good Night Shayari in Hindi with images is an elegant way to convey your feelings and thoughts to those you care about. Not only can these Good Night Shayari bring comfort and joy into someone’s life, but they can also show how much you care. So take some time out of choosing the perfect Good Night Shayari and send it on its way – they won’t regret it!