Good Night Shayari in Hindi: The Idea of sending a good night text to someone you love is a universal practice, but the Good Night Shayari provides an emotional and romantic touch. A Good Night Shayari doesn’t have any set theme but usually revolves around wishing the recipient a good night’s sleep with memories from the day. They might also address some worries that the sender has for the recipient or make requests for more time together in the future.
Good Night Shayari in Hindi
🌙 मेरा नाम बोल के सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएगे तुम्हारे ख़यालो मे,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो !🌙
💤शुभ रात्रि💤
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता हैं
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता हैं,
यूँ ही नही होता हैं सवेरा,
सुबह होने के लिए भी रात भर सोना पड़ता हैं.
शुभ रात्रि
चाँद का कलर हैं वाइट,
रात को चमकता हैं ब्राइट,
हमको देता हैं मस्त लाइट,
कैसे मैं सोऊ बिना कहे “गुड नाईट “.
रात भर गहरी नींद आना,
इतना आसान नही,
उसके लिए दिन भर ईमानदारी से,
जीना पड़ता हैं…..शुभ रात्रि
ख्वाबों का मंज़र देहलीज़ पर खड़ा हैं
पलकों के बंद होने का इंतज़ार कर रहा हैं
भीनी सी नींद के नशे में
यादों का संगीत लोरी गाकर सुला रहा हैं.
रात की अन्धेयारी गहरा रही हैं
अब तक तेरे फोन की बत्ती टीमटिमा रही हैं
अब तो सो जाइए जनाब
मम्मी इसी ओर आ रही हैं.
भुला दो बीता हुआ कल,
भुला दूं बीता हुआ कल,
दिल में बताओ पास आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल.
ईश्वर से प्रार्थना है की,
आप अपने जीवन के सफल यात्री बने,
और आपके जीवन की हर रात शुभ रात्रि बने।
💐 शुभ रात्री 💐
अरे चाँद तारों जरा इनको एक लात मारो,
बिस्तर से इनको नीचे उतारो,
करो इनके साथ फाइट,
क्योंकि ये जनाब तो सो गए हैं बिना बोले,
गुड नाईट.
सोती हुई आँखों को सलाम हमारा;
मीठे सुनहरे सपनो को आदाब हमारा;
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा ज़िंदा;
आज की रात का यही है पैगाम हमारा।
शुभ रात्रि!
Latest Good Night Shayari 2022
आपने होठों की मीठी मुस्कान भेज दो
आपने नैनों के नशीले जाम भेज दो
सोने का हो गया है वक्त
मेरे लिए प्यार भरा पैग़ाम भेज दो.
हमने ज़िन्दगी बितायी
आँख सिरहाने लेकर,
रात दुल्हन सी आयी
सपने सुहाने लेकर.
Tere Bina Kaise Guzregi Ye Raatein
Tanhai Ka Gum Kaise Sahegi Ye Raatein
Bahut Lambi Hain Ghadiyan Intezaar Ki
Karwat Badal Badal Kar Kateingi Ye Raatein
Good Night Dear
दिन की भागदौड़ ख़त्म हुई
अब रात की चंचलता की हैं शुरुवात
सो जाइए हैं फटाफट जनाब
आज नहीं से शनिवार की रात.
चाँद ने चांदनी बिखेरी,
तारों ने आसमान को सजाया।
कहने को तुम्हे शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से फरिश्ता आया।
🌷 Good Night 🌷
कीताब पढ़ने के लिए होती है उसमे सिर्फ़ तकते हो क्यों
रात सोने के लिए होती है ऱोज देर रात जगते हो क्यों.
शुभ रात्
माँ की गोद याद आती हैं
वो सुरीली लोरी याद आती हैं
चैन की वो नींद कहीं खो गई
अब बस थकान भरी नींद आती हैं.
चांद तारों से रात जग मग आने लगी,
फूलों की खुशबू से दुनिया में इतने लगी,
सो जाओ रात हो गई है काफी,
निंदिया रानी भी आपको देखने आने लगी
शुभ रात्रि
रात का चांद आसमान में निकल आया है,
साथ में तारों की बारात लाया है,
जरा आसमान की ओर देखो वो आपको
मेरी ओर से गुड नाइट कहने आया है.
वक्त बीत जाए तो लोग भुला देते हैं
बेवजह लोग अपनों को रुला देते हैं
जो दिया रात भर रोशनी देता है
सुबह होते ही लोग उसे बुझा देते हैं.
Read More – Latest Status for Whatsapp
Good Night Love Shayari
युही कभी सपनो से दिल लगाया करो,
किसी क ख़्वाबों में आया जाया करो,
जब भी दिल करे की कोई तुम्हे भी सुबह जगाये,
बस हमें याद करके पहले सो तो जाया करो… स्वीट ड्रीम्स
Good Night Dear Love
मुझे आदत नहीं
यूँ हर किसी पर मर मिटने की
पर तुझे देख कर दिल ने
सोचने तक की मोहलत न दी.
जाती नही आँखों से सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है महसूस ये,
की हमे और भी ज़्यादा ज़रूरत है तेरी!!
💖💖Good Night Dear Love 💖💖
दिल के सागर मे लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख़्वाबों में आ कर यूँ तडपाया ना करो.
मीठी मीठी याद पलकों में सजा लेना,
साथ गुज़रे पल को दिल में बसा लेना,
चाहे ना आओ दिल में,
मगर मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना.
जब रात को आपकी याद आती है
सितारों मे आपकी तस्वीर नजर आती है
खोजती है निगाहे उस चेहरे को याद मे जिसकी सुबह हो जाती है.
नींद का साथ हो
सपनो की बारात हो
चाँद सितारे भी साथ हो
ओर कुछ रहे ना रहे
पर हमारी यादे आपके साथ हो.
हो आज प्यार का जादू
ओर एक यादगार पल बन जाये
तुम बस आजाओ ख्वाबो में हमारे
ताकि आज की रात सब से प्यारी बन जाये.
चांदनी बिखर गई है सारी,
रब से है यह दुआ हमारी,
जितनी प्यारी है तारों की रोशनी,
आपकी नींद भी हो उतनी ही प्यारी.
हम कभी तुमसे खफ़ा हो नहीं सकते;
वादा किया है तो बेवफा हो नहीं सकते;
आप भले ही हमें भुलाकर सो जाओ;
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।
शुभ रात्रि। Good Night
Friends Good Night Shayari
हो गयी है रात आसमान में निकल ए है सितारे
पंछी सरे शो गए क्या खूब है नज़ारे
आप भी शो जाइये इस महेकती रात में
देखिये स्वीट ड्रीम्स सुहाने प्यारे.
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो.
नन्हे फ़रिश्ते सो गये
काली घटायें छा गई
सुकून से आये निंदियाँ तुझे
मीठे स्वप्नों की दुनियाँ सजे
Good Night
चाँद आसमां में छा गया
पंछी घोसले में सो गया
आप भी सो जाइए भाई साहब
अब तो भाभी का सन्देशा भी आ गया.
फुर्सत मिले तो कुछ लिख भेजना दोस्त
एक तेरे ही मैसेज का इंतजार करते हैं
गुड नाइट दोस्त.
पूरे दिन की मस्ती
रात को यादों में ताजा हो जाती है,
दोस्त एक तेरे होने से
मेरी हर मुश्किल आसान हो जाती है
GOOD NIGHT MY FRIEND
रात है काफी ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ
आंखें करो बंद और आराम से सो जाओ
GOOD NIGHT SWEET DREAMS
आँखों ही आँखों में बात होने दो
मुझे मीठे-मीठे सपनो में सो जाने दो.!!
शुभ रात्री साथियों.
Good Night Sad Shayari
ए पलक तु बन्द हो जा,
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी.
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं.
तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है
और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर भी तेरा पहरा हो गया है.
ठंडी ठंडी भीगी रातों में,
जब हवा का झोंका आता है,
ए चांद हमको तेरी कसम,
उनका चेहरा याद दिलाता है
गुड नाइट.
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इंतजार क्या होता है?
यूं ही मिल जाए अगर कोई बिना तड़पे
तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता है.
Good night
दिल में आने का रास्ता है जाने का नहीं
इसलिए दिल से जो कोई भी जाता है
वह दिल तोड़ कर ही जाता है
तो शुभ रात्रि
गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली तब
नीद आई तो तेरी याद ने सोने नही दिया.
शुभ रात्रि
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है,
उसकी प्यारी आँखे हमे दुनिया भुला देती है,
आएगी आज भी वो मेरे स्वप्नों में यारों,
बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है.
शुभ रात्
यादों से तुम्हारी हम प्यार करते है
सात जनम भी तुम पर निसार करते है
फ़ुर्सत मिले तो कुछ लिख भेजना
इक तेरे ही SMS का तो हम इंतज़ार करते है.
ये रातें भी बड़ी ज़ालिम हो जाती हैं
जब दूर-दूर तक नींद नज़र नहीं आती है
चलो नींद न आने के बहाने हम कुछ काम ही कर लें
पर कमबख्त किसी की यादें दस्तक दे जाती हैं.
Good Night Romantic Shayari
किसी को चाँद से मोहब्बत है,
किसी को तारो से मोहब्बत है,
हमे तो उनसे मोहब्बत है,
जिनको हमसे मोहब्बत है,
शुभ रात्रि डार्लिंग.
हमारी हर रात तुम्हारे साथ हो,
ओर प्यार मोहब्बत की बात हो,
हम लेले तुम को बाँहों में अपनी,
फिर बताये तुम ही ज़िन्दगी, तुम ही हमारी सांस हो,
गुड नाईट डिअर
वो दिन दिन नही, वो रात रात नही,
वो पल पल नही, जिस पल आपकी बात नही,
आपकी यादों से मौत हमे अलग कर सके,
मौत की भी इतनी औकात नही.
सुन्दर मधुर स्वप्नों की बारात गुजर गयी यारा
बातों ही बातों में देखो आधी रात गुजर गयी यारा.
शुभ रात्
अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उत्तर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर,
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना.
Good Night
तेरी चाहत तेरी उल्फत की अदा काफी है,
ज़िंदा रहने के लिए तेरी वजह काफी है,
बे-वजह हाथ उठाने की ज़रूरत है,
दिल से मांगो तो बस एक दुआ ही काफी है.
मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना,
साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो,
नजर ना आउ दिल मैं अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना.
“शुभ रात्रि “
🌙उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती है
आएगी आज भी वो सपने में यारो
बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है..🌙
💤शुभ रात्रि💤
तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है.
आपको प्यार करने से डर लगता है
आपको खोने से डर लगता है
कही आँखों से गम न हो जाये यादे
अब सोच रात को सोने से डर लगता है.
शुभ रात्रि
ना जाने क्यों इतनी जल्दी ये रात आ जाती है;
बातों ही बातों में आपकी बात आ जाती है;
हम तो बहुत सोने की कोशिश करते हैं;
लेकिन ना जाने क्यों आपकी याद आ जाती है।
शुभ रात्रि।
Good Night Shayari for GF
मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा है
बन के रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा है
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊ
उस रात की कभी सुबह न हो तो अच्छा है
गुड नाईट
कितनी जल्दी ये शाम आ गई
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई
हम तो बैठे थे सितारों की महफ़िल में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई.
🌙 रात होती है हर शाम के बाद,
तेरी याद आती है हर बात के बाद,
हमने खामोस रह कर भी देखा है,
तेरी आवाज़ आती है मेरी हर सांस के बाद🌙
💤शुभ रात्रि💤
अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा
बाहर निकलकर देख क्या नजारा है
मैने कहा रुक पहले उन्हे गुड नाईट कह दू जो
दुनिया मे मुझे सबसे प्यारा है.
काश कि तु चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता.
शाम के बाद जब आती है रात,
हर बात में समा जाती है तेरी याद,
होती बहुत ही तनहा ये जिंदगी,
अगर न मिलता कभी जो आपका साथ.
त क्या हुयी रौशनी को भूल गये
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये
माना कुछ देर हमने आपको SMS नही किया तो
क्या आप हमे याद करना भूल गये
Good night.
जब आपका नाम ज़ुबान पर आता है,
पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है,
होती है तसल्ली यह सोच कर हमारे दिल को,
कि चलो कोई तो है अपना जो हर वक़्त याद आता है.
तनहा जब दिल होगा, आपको आवाज़ दिया करेंगे,
रात में सितारों से आपका जिक्र किया करेंगे,
आप आये या ना आये हमारे ख्वाबों में,
हम बस आपका इंतज़ार किया करेंगे.
तेरे साथ का हैं मुझे इंतजार
कभी तो सजेगी हमारी भी रात
लेकर आऊंगा मैं तारो की बारात
खुशियों से भरा होगा रात का हर एक साज़.
2 Line Good Night Shayari
ये दिल दिन में कितने चेहरों के बीच रहता है
लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चहरा रहता है.
काश वो सुबह नींद से जागे तो मुझसे लड़ने आये ,
कि तुम कौन होते हो मेरे ख्वाबो में आने वाले.
कल पूरी रात, तेरी याद आयी है।
जानां ❤️ ये मेरे इश्क़ की पहली कमाई है.
किस बात का घमंड करना यारों,
एक रात ऐसा भी आएगी जिसके बाद सबेरा नहीं होगा.
💐 𝒢𝑜𝑜𝒹 𝒩𝒾𝑔𝒽𝓉 💐
Read More
Good Night Shayari are short, sweet poems that can be sent to close friends, relatives and loved ones. They are often sent via text message or social media. These poems are designed to be quick, uplifting, and sometimes have a sense of humor.
Good Night Shayari is a popular way to say goodnight to someone. They can be romantic or funny, depending on the relationship you have with the person you’re sending it to. Some people send them as a group message where everyone includes one line at the end of their text.
The best thing about Good Night Shayari is that they are a perfect way to say goodnight. Good Night Shayari can be funny, romantic, or emotional and it always has a positive sentiment about the things left unsaid by the writer. Here are some examples of Good Night Shayari.