Life Shayari: Life is a journey full of ups and downs. Sometimes, it feels like everything is falling apart; other times, it appears perfect. To express our emotions in these moments, many turn to poetry – Life Shayari being one popular form that captures the essence of life in Hindi culture.
Life Shayari in Hindi is an expression of the emotions we feel throughout life. It’s a form of poetry that captures all the struggles, joys, and sorrows we come across each day; from heartbreak to new beginnings – Life Shayari has something for everyone.
In today’s fast-paced world, it can be easy to become lost in the clutter. Life Shayari reminds us to slow down and appreciate the beauty around us. It teaches us to find meaning in even the smallest moments and cherish those that truly matter.
We are sharing some Sad But Life Shayari with Images showing the truth of life, which has been written by some people who have experienced life, which is also an inexhaustible truth.
Life Shayari in Hindi
किसी की मजबूरी का
मजाक ना बनाओ यारों,
ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है.
आजकल सब यही कहते
रहते है वक्त नहीं मिलता,
मझे समझ नहीं आता की
Busy वक्त हो गया है या आदमी.
छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.
ज़िन्दगी में रिश्ते ख़राब होने की एक वजह ये
भी है ,
कि लोग ज़रा सा झुकना पसंद नहीं करते.
देखा है ज़िन्दगी को
कुछ इतना करीब से
चेहरे तमाम
लगने लगे हैं अजीब से.
जिंदगी के राज है तो राज रहने दो,
अगर हैं कोई एतराज तो रहने दो,
पर जब दिल करे हमें याद करने को,
तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो.
जो पैसे से भी हासिल ना हो सके,
कुछ ऐसा शौख रखता हूँ,
ज़िंदगी के हर उलझों के लिए
अपने आप को तैयार रखता हूँ.
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,
फर्क तो सिर्फ रंगों का है,
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर, और
अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर.
हौसलों के तरकश में,
कोशिशों का वह तीर जिंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिंदगी में सब कुछ,
फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रखो.
है अंधेरी रात अगर तो सुबह भी तो आएगी,
पिंजरे की कैद से क्या ‘ उड़ान ‘ कैद हो जाएगी.
नहीं मांगता ऐ खुदा की जिन्दगी
सौ साल की दे,
दे भले चंद लम्हों की लेकिन
कमाल की दे.
New Latest Life Shayari 2023
उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से,
मैं भुल चुका हूं उड़ना मुझे आजाद न कर.
नाराज़गी कभी वहाँ मत रखिये.
जहाँ आपको बताना पड़े कि आप नाराज़ हो.
बाद में बस यादें आती है वक्त नहीं,
इसलिए जी लो हर एक लम्हा.
वक्त सीखा देता है,
उसूल जिंदगी का.
फिर नसीब क्या? लकीर क्या?
और तकदीर क्या?
जिंदगी
दो लफ्जों में यूँ अर्ज है,
आधी कर्ज है,
तो आधी फर्ज है!
मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही.. कभी खुशी कभी गम है.
कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला हैं ये “ज़िंदगी” का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा कर के रोया.
जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,
ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो !
ये अंदाज़ है जीने का न खुद उदास रहो न किसी
को रहने दो.
कागज़ के नोटों से आखिर,
किस किस को खरीदोगे,
किस्मत परखने के लिए यहाँ,
आज भी सिक्का ही उछाला जाता है.
कौन कहता है की जिन्दगी
बहुत छोटी है,
सच तो ये है की हम
जीना ही देर से शुरू करते है.
Read More – खतरनाक लव स्टोरी शायरी
Life Shayari in English
Leave me like the page
Of that book, where one
A corner is turned as a
Bookmark, to never
Forget to complete it.
It’s fine to celebrate success
But it is more important to
Head the lessons of failure.
You don’t deserve someone
Who comes back, you
Deserve someone who never leaves.
Until the lion learns
How to write every story
Will Be glorify
The hunter.
Sometimes you need
Bad things to happen
To inspire you to
Change and grow.
Life Sad Shayari
शतरंज खेल रही है मेरी
कभी तेरी मोहब्बत मात देती है कभी मेरी.
अकेले ही काटना है
मुझे ऐ जिन्दगी का सफर,
यूँ पल-दो-पल साथ चलकर
मेरी आदत खराब न करो.
किसी को इतना भी ना चाहो की भुला न सको,
क्योंको जिंदगी, इंसान और मोहब्बत,
तीनों बेवफा है.
बड़ी चालाक होती है
ये जिंदगी हमारी,
रोज नया कल देकर,
उम्र छीनती रहती है.
खुशियों से नाराज है मेरी जिन्दगी,
प्यार की मोहताज है मेरी जिन्दगी,
हंस लेता हूँ लोगों को दिखने के लिए
वरना दर्द की किताब है मेरी जिन्दगी.
अपने खिलाफ़ बातें,
मैं अक्सर ख़ामोशी से सुनता हूँ,
जवाब देने का हक,
मैंने वक्त को दे रखा है।
शिकवा तकदीर का ना शिकायत अच्छी,
खुदा जिस हाल में रखे वही जिंदगी है अच्छी.
जिंदगी जख्मों से भरी है
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो मौत के सामने है
फिलहाल जिंदगी से जीतना सीख लो.
आँखों को अश्क का पता न चलता,
दिल को दर्द का एहसास न होता,
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र,
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता.
आँखों को अश्क का पता न चलता,
दिल को दर्द का एहसास न होता,
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र,
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता.
ज़िन्दगी का तजुर्बा तो नहीं पर
इतना मालूम है,
छोटा आदमी बडे मौके पर काम आ जाता है
और बड़ा आदमी छोटी सी बात पर औकात दिखा जाता है.
Read More – Breakup Emotional Sad Shayari
Life Zindagi Shayari
मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूँढ लेती है,
बड़ी शातिर है दुनिया मजा लेने का बहाना ढ़ूँढ लेती है.
बस यही दो मसले, ज़िन्दगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए,
वक़्त ने कहा…..काश थोड़ा और सब्र होता,
सब्र ने कहा….काश थोड़ा और वक़्त होता.
मंजिलें मुझे छोड़ गयी
रास्तों ने संभाल लिया,
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं
मुझे हादसों ने पाल लिया.
समझ में आ गया तो
क्या परखना,
नहीं आया तो परख के देख ले,
फिर समझ में आ जायेगा.
यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है,
जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह,
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है.
आओ जिंदगी में थोड़ा,
अकेलापन आजमाते हैं,
पैसे खतम हो गए,
रिश्तेदारों में ये खबर फैलाते हैं.
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम
कलाम को शमशेर बना सकते हो तुम
कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम.
Read More – Dard Zindagi Sad Shayari
Life Status Shayari
ज़िंदगी देती बहुत कुछ है सबको लेकिन याद उसी
को रखते है जो हासिल ना हो पाती है.
ज़िन्दगी की उलझनों ने शरारतें कम कर दी,
और लोग समझते हैं हम बड़े हो गए.
जिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है,
पर अपना कौन है?
यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है.
ग़म खुद ही खुशियों में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये.
जिंदगी जिन्हें खुशी नहीं देती,
उन्हें तजुर्बा जरूर दे देती है.
बहुत मिलेंगे रस्ता भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफी है,
मजिल पाने के लिए.
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है.
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना.
Life Motivational Shayari
दर्द कैसा भी हो कभी आँख नम ना करो,
रात काली सही लेकिन ग़म ना करो,
एक सितारा बनके जगमगाते रहो,
ज़िन्दगी में यूँ ही सदा मुस्कुराते रहो.
ज़रूर कुछ तो बनाएंगी ज़िन्दगी मुझको
क़दम क़दम पर मेरा इम्तिहान लेती है.
ज़िन्दगी कभी आसन नही होती
इसे आसान करना पड़ता है,
कुछ नजर अंदाज करके,
कुछ को बर्दास्त करके.
दुनिया का हर शौख पाला नही जाता,
काँच के खिलोनो को उछाला नही जाता,
मेहनत करने से हो जाती हैं मुश्किलें आसान,
क्यूंकी हर काम तकदीर पर टाला नही जाता.
कुछ करने की शुरुआत ज़िंदगी में,
सपने देखने से ही शुरू होती है.
अपनी ज़िन्दगी ऐसे जियो कि अगर कोई
आपकी बुराई करें.
तो लोग उस पर विश्वास न करें.
ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल से
बनाओगे ! तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे.
चलने की कोशिश कर रहा हूँ,
ज़िंदगी जिस रस्ते पर ले जाना चाहती है.
जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पे निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष हैं चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना.
जैसे ज़िन्दगी के लिए जान ज़रूरी है,
उसी तरह कुछ पाने के लिए अरमान ज़रूर है
चाहे कितना ही हो गम आपकी ज़िन्दगी में,
पर चेहरे पर मुस्कान बहुत ज़रूरी है.
Read More – New Latest Motivational Shayari 2022
2 Line Shayari on Life in Hindi
जूझती रही… बिखरती रही… टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी… निखरती रही.
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है.
बेइज़्ज़ती का जवाब इतने इज़्ज़त के साथ
दीजिए !
कि सामने वाला भी शर्मिंदा हो जाए.
दोस्त बेशक एक हो, लेकिन ऐसा हो
जो अल्फाज से जायदा, खामोशी को समझे.
होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी.
बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्त
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता.
मेरी ख़ुशी के लम्हें इस कद्र छोटे हैं यारों
गुज़र जाते हैं मेरे मुस्कुराने से पहलें.
मैं तो चाहता हूँ हमेशा मासूम बने रहना
ये तो ज़िन्दगी है, समझदार किये जाती है.
Read More – True Whatsapp Status in Hindi
Life Depression Sad Shayari
थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी,
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे.
जब तक यह जान पाते है कि ज़िन्दगी क्या है.
तब तक यह आधी ख़त्म हो चुकी होती है.
जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं है कि,
मरने को दिल चाहे।
बस कुछ लोग इतना दर्द देते हैं कि,
जीने का दिल नहीं करता.
जिंदगी ने कुछ इस तरह का रूख लिया,
जिसने जिस तरफ चाहा मोड़ दिया,
जिसको जितनी थी जरुरत साथ चला
और फिर एक लम्हें में तन्हा छोड़ दिया.
ना रास्ते ने साथ दिया,
ना मंजिल ने इंतजार किया,
मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर,
मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया.
ज़िन्दगी का अपना रंग है
दुःख वाली रात सोया नही जाता
और ख़ुशी वाली रात सोने नहीं देती.
कभी जो जिंदगी में थक जाओ तो किसी को,
कानो कान खबर भी ना होने देना,
क्योंकि लोग टूटी हुई इमारतों की
ईट तक उठा कर ले जाते हैं.
मिल के बिछड़ना दस्तूर है जिन्दगी का,
एक ये ही किस्सा मशहूर है जिन्दगी का,
बीते हुए पल लौट के नहीं आते
यही सबसे बड़ा कसूर है जिन्दगी का.
नजरिया बदल के देख,
हर तरफ नजराने मिलेंगे,
ऐ जिन्दगी यहाँ
तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे.
अपनी तो जिन्दगी की अजीब कहानी है,
जिस चीज को चाहा वो ही बेगानी है,
हस्ते हैं दुनिआ को हँसाने के लिए वरना
दुनिआ डूब जाये इन आँखों मैं इतना पानी है.
Gulzar Shayari on Life
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं.
कुछ रहम कर ऐ जिंदगी,
थोडा संवर जाने दे.
तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे,
पहले वाला तो भर जाने दे.
चेहरे की हँसी से ग़म को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो,
खुद ना रूठो पर सब को हँसा दो,
यही राज़ है ज़िन्दगी का जियो और जीना सीखा दो.
हसरतें कुछ और है,
वक्त की इल्तिजा कुछ और है,
कौन जी सका है जिंदगी अपने मुताबिक?
दिल चाहता कुछ और है, होता कुछ और है.
फूल बनके खुशबू फैलना ही है ज़िंदगी,
हर दर्द को हँसी में छुपा लेना ही है ज़िन्दगी,
ज़िंदगी में जीत मिली तो क्या हुआ,
हार कर भी ख़ुशी जताना ही है ज़िंदगी.
नदी जब किनारा छोड़ देती है,
राह की चट्टान तक तोड़ देती है,
बात छोटी सी अगर चुभ जाए दिल में तो,
ज़िन्दगी के रास्तो को भी मोड़ देती है.
तेरे शहर में आ कर बेनाम से हो गए,
तेरी चाहत में अपनी मुस्कान ही खो गए,
जो डूबे तेरी मोहब्बत में तो ऐसे डूबे,
कि जैसे तेरी आशिक़ी के गुलाम ही हो गए.
चौराहे पर खड़ी जिन्दगी,
बीच रास्ते पड़ी जिन्दगी,
बच्चों सी है शायद
आज अपनी जिद पर अड़ी जिन्दगी.
Read More – Bewafa Hindi Shayari
Attitude Life Shayari
हर रोज गिरकर भी, मुक्कमल खड़े हैं,
ए जिंदगी देख,
मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं.
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ.
जितना चाहे रुला ले मुझको,
तू ऐ जिन्दगी.
हँसकर गुजार दूंगा तुझको,
ये मेरी भी जिद है.
ज़िन्दगी को इतना,
सस्ता न बनाओ कि,
दो कौड़ी का इंसान,
उससे खेल कर चला जाए.
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू ज़रा हिम्मत तो कर.
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर.
अभी को असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन
अभी तोलना आसमान बाकी है.
पूछा हाल शहर का तो सर झुका के बोले,
लोग तो जिंदा है जमीर का पता नहीं.
Read More – Attitude Shayari 2 Line
Read More – Attractive Whatsapp DP
Life Shayari comes in various forms, such as ghazals, couplets, and quatrains. These poetic compositions use metaphors, similes, and other literary devices to capture the essence of life. With Shayari Images added, these Life Shayari take on even greater significance and power when read aloud.
Life Shayari captures life’s joys and pains with equal precision. It serves as a reminder that while it may not always be easy, living is worth living. With each passing moment, we learn and grow as individuals; yet Life Shayari remains there to remind us of its beautiful essence.