Best Love Sad Romantic Funny Shayari in Hindi: We have a collection of 1000+ Love Sad Romantic Funny Shayari Hindi 2023 that you can share on WhatsApp with your friends. Our extensive selection of Shayari can make you happy or sad. Send a smile or a humorous poem to brighten someone’s day. You’re certain to find the right words to express your feelings and connect with people who matter to you, thanks to our extensive selection of Shayari.
Shayari plays an emotional role in our lives, somehow many of us get inspired by their motivational impact. Just as how good food satisfies our taste buds, a beautiful piece of literary work has the capacity to soothe our souls. They have a therapeutic effect on our lives. We may come across a lot of Latest Hindi Shayari, but only a few leave behind a deep impact on our lives.
Shayaris are known to give a voice to one’s feelings and has one of the greatest healing power. The fact that it is difficult to express one’s deepest feelings through words has given birth to poetries or shayaris. Shayaris can be of different categories funny shayari, love sharayi, romantic shayaris, friendship shayaris, sad shayaris etc. Shayaris are usually found either in Hindi or Urdu.
After a busy schedule, when you need to take a break, going through the shayaris are the best way to rejuvenate yourself and regain the lost strength and power.
These help you to deal with many emotional situations and stress in life like pain, sorrow, solitude, etc. Such situations can be best tackled with dardbhari Shayari i.e. sad Shayari. At times, when you are missing someone badly or some of your memories are haunting you constantly and you are not able to cope with the situation, Shayari is the only thing that helps in soothing your mind and soul. They take you to a different world and help you deal with your emotions.
Love Shayari in Hindi
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है।
Jab bhi Dekhta hu Tumhe,
Lagta hai ye Din Naya hai,
Nigahein Tumko Dekhna Chahti hai,
Mere Dilko ye kya hua hai.
दर्द आंसूओं से नहीं,
आंखों से कहे जाते हैं,
आंसू तो ना समझ ,
खुशी में भी बह आते हैं।
वास्ता नही रखना तो..
फिर मुझपे नजर क्यूं रखती है?
मैं किस हाल में जिंदा हूँ…
तू ये सब खबर क्यूं रखती है.
करीब इतना रहो कि रिश्तों में प्यार रहे,
दूर भी इतना रहो कि आने का इंतज़ार रहे,
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमियान इतनी,
कि टूट जाएं उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहें।
आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपनी दिल की बात किस तरह कहे तुमसे,
तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते.
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रास्ते पे नजर आता है.
Tu Shaq Na Kar Mere Jazbato Pe,
Tere Sath Hi Zindagi Meri Khubsurat Hai,
Jitni Ehmiyat Hai Pani Ki Marte Insan K Liye,
Bus Utni Hi Muje Teri Zarurat Hai.
रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई।
बदलना आता नहीं हमे मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं.
जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया!
इन आखों को समझ पाने वाला चाहिए,
रोते हुये दिल को हँसाने वाला चाहिए,
यु तो मिल जाते है प्यार जताने वाले बहुत,
पर हमे तो प्यार निभाने वाला चाहिए.
कुछ नशा तो आपकी बात का है,
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है,
हमें आप यूं ही शराबी न कहिये,
यह दिल पर असर तो आपसे मुलाक़ात का है.
प्यार तो जिंदगी का एक अफसाना है,
इसका अपना ही एक तराना है,
सबको मालूम है कि मिलेंगे सिर्फ आंसू,
पर न जाने क्यों, दुनियां में हर कोई इसका दीवाना है.
Nazar Chahti Hai Deedar Karna,
Dil Chahta Hai Pyaar Karna,
Kya Bataoon Is Dil Ka Aalam,
Nasib Me Likha Hai Intezar Karna.
Na Ruthna Humse Hum Mar Jayenge,
Dil Ki Duniya Tabaah Kr Jayenge,
Pyar Kiya He Humne Koi Mazak Nahi,
Dil Ki Dhadkan Tere Naam Kr Jayenge.
अनजान एक साथी का इस दिल को इंतजार हैं,
बहुत प्यासी हैं ये आँखें और दिल बेकरार हैं,
उनके साथ मिल जाए तो हर राह आसान हो जाएगी,
शायद इसी अनोखे एहसास का नाम प्यार हैं |
Wo Mil Jata Hai Kahani Ban Kar,
Dil Me Bus Jata Hai Nishani Ban Kar.
Jinhe Hum Rakhte Hai Apnee Aakho Me,
Kyun Nikal Jata Hai Wo Pani Bankar.
Read More – Hindi Shayari with Images
Sad Shayari in Hindi
जिंदगी सुन्दर हैं पर जीना नही आता,
हर चीज मे नशा हैं, पर पीना नही आता।
सब मेरे बगैर जी सकते हैं,
बस मुझे ही किसी के बीना जीना नही आता.
सिलसिले की उम्मीद थी उनसे ,
वही फाँसले बढ़ाते गए ,
हम तो पास आने की कोशिश में थे।
ना जाने क्यों वह हमसे दूरियाँ बढ़ाते गए।
सपना कभी साकार नहीं होता ,
मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता ,
सब कुछ हो जाता है दुनिया में ,
मगर दुबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता।
Read More – Sad Hindi Shayari
कशिश तो बहुत है मेरे प्यार में ,
लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिघलता नहीं ,
अगर मिले खुदा तो मांग लूंगी उसको ,
पर सुना है खुदा मरने से पहले मिलता नहीं।
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी।
चेहरे की उदासी, उनकी,
खामोश चाहत का इज़हार करती है,
लब उनके खामोश सही,
मगर उनकी नज़रे बेकरार करती है ||
अपनों से खाये जखम तोह,
आदत सी हो गई जखम खाने की,
इनकी ठोकर लगी है हमे अब तो,
आदत सी हो गई चोट खाकर मुस्कुराने की.
टूट कर बिखर गए पैमानों की तरह,
वह हमे छोड़ गए बैगानो की तरह,
हम दुआ करते रहे उनकी सलामती की,
वह हमे बददुआ दे गए बैगानो की तरह ||
हम हक्क चाहत का अदा करते है,
हम बेवफा से भी वफ़ा करते है ||
खुदा उन्हें सलामत रखे,
हम उनकी सलामती की दुआ करते है ||
चंद कलाम पेश करता हू जज़्बात के साथ,
में आपको याद करता हू, अपने नाम के साथ ||
इज़ाज़त चाहता हू गुस्ताखी की आपसे,
में आपका नाम पेश करता हू अपने नाम के साथ ||
तुम्हारी याद में ताजमहल तो क्या,
सारा जहां छोड़ जाएंगे,
आज हम पर हंस लो,
कल तुम्हें रोता छोड़ जाएंगे।।
हम गम ए जिंदगी के मारे हैं,
हर बाजी जीत के हारे हैं।
मेरी झोली में जितने भी पत्थर हैं,
सब मेरी मोहब्बत ने ही मुझे मारे हैं।।
हाथों से गिर गई लकीर कहीं,
भुल आये हम अपनी तकदीर कही।
अगर तुमको मिले कहीं तो उठा लेना,
मेरे हिस्से की हर खुशी अपने हाथों में सजा लेना.
वादों पर वो ऐतबार नहीं करते,
हम उनसे मोहब्बत सरे बाजार नहीं करते।
डरता है दिल उनकी रुसवाइयों से और,
वह सोचते हैं कि हम उन्हें प्यार नहीं करते।।
Read More – Sad Status in Hindi
Attitude Shayari in Hindi
अंजाम की परवाह होती तो,
हम मोहब्बत करना छोड़ देते,
मोहब्बत में तो जिद्द होती है,
और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम!!
बेवकूफ़ होते है वो लोग,
जो किताब मे चेहरे डाल के पढ़ा करते है,
हम तो उनमे से है जो चेहरे को देख के,
किताब लिख दिया करते है!!
वो खुद पर इतना गुरूर करते हैं,
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं,
वो आम हो ही नहीं सकते।
मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं,
परिंदो के बीच खेलने का शोक हैं,
अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना
मैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शोक हैं!
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते क्यों हो
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो.
कहते है हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करते
आसमान पर चलने वाले जमीं से गुज़ारा नहीं करते
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम में
वक़्त का हर फैसला हम गंवारा नहीं करते.
नुमाइश करने से मोहब्बत बढ़ नहीं जाती,
सच्ची मुहब्बत तो वो भी करते है,
जो इज़हार तक नहीं करते.
वो खुद पर इतना गुरूर करते हैं,
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं,
वो आम हो ही नहीं सकते |
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर,
किसी को धोखा ना दो अपना बनाकर कर,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना चले गए हम दिल में यादें बसा कर.
उम्र की राह में इन्सान बदल जाता है ,
वक़्त की आंधी में तूफ़ान बदल जाता है,
सोचता हूँ तुम्हें परेशान ना करुँ,
पर क्या करूँ बाद में इरादा बदल जाता है.
मेरी दोस्ती के सारे एहसास ले लो ,
दिल से प्यार के सारे जज़्बात ले लो ,
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा ,
चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हज़ारों ले लो.
Read More – Best Attitude Hindi Shayari
Romantic Shayari in Hindi
किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,
काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,
तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,
काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे।
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता ।
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना ।।
अभी ना आएगी नींद तुमको
अभी ना हमको सुकून मिलेगा
अभी तो धड़केगा दिल ज्यादा
अभी ये चाहत नयी नयी है !!!
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी जिन्दा हु तो बात लिया करो ।
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा.
वो करम उंगलियों पे गिनते हैं,
ज़ुल्म का जिनके कुछ हिसाब नही
अपने सिवा बताओ कभी कुछ मिला भी है तुम्हें,
हज़ार बार ली हैं तुमने मेरे दिल की तलाशियाँ.
Chote Se Dil me Arma Koi Rakhna
Duniya Ki Bheed Me Pehchan Koi Rakhna
Achey Nahi Lagte Jab Rehte Ho Udas
In Honto Pe Sada Muskan Wahi Rakhna.
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है,
कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है.
Sirf Isharoon Mein Hoti Mohabbat Agar,
In Alfazoon Ko Khoobsurati Kaun Deta?
Bas Pathar Bann Ke Reh Jaata “Taj Mahal”,
Agar Ishq Isse Apni Pehchan Na Deta.
Aapse Ho Na Baat To Hum Fikar Karte Hain,
Har Waqt Khud Se Aapka Zikar Karte Hai,
Aap Ka Pyar Humara Naseeb Hai Sanam,
Is Baat Ka Rab Se Shukriya Karte Hain.
Read More – Best Romantic Shayari
Hindi Friendship Shayari
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा सा राज़ है;
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ पर,
आप जो मिले हो हमें खुद पर बड़ा नाज़ है।
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो;
जब याद करें आप अपने सभी दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा सा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ पर,
आप जो मिले हो हमें खुद पर बड़ा नाज़ है।
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने सभी दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो.
पल पल की दोस्ती का वादा है
आपसे…
प्यार बहुत ज्यादा है आपसे
ये ना सोचना की भूल जायेगे हम
जिन्दगी भर दोस्ती निभायेगे हम.
ए दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ करते हैं,
हर वक्त मिलने की फ़रियाद करते हैं,
हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं,
हम नींद में भी आपसे बात करते हैं।
जिंदगी में कुछ दोस्त Close बन गये,
कोई दिल में तो कोई आँखों में बस गये,
कुछ दोस्त अहिस्ता से बिछड़ते चले गये
पर जो दिल से ना गये वो आप बन गये.
तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी मे,
के हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये!
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह तो दोस्ती मेरी जान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है.
दोस्तीसे कीमती कोई जागीर नही होती,
दोस्ती से खूबसूर्तकोई तस्वीर नही होती,
दोस्ती यूँ तो कचा धागा है मगर.
इस धागे से मजबूत कोई ज़ंजीर नही होती.
मैने तो सोचा था पूरी ज़िन्दगी साथ रहेंगे,
मुझे क्या पता था दोस्त की,
तुम भी मोहब्बत की तरह हो जाओगे.
तन्हा रहना सीख लिया हमने पर,
खुश कभी ना हम रह पाएंगे,
तेरी दुरी सहना सिख लिया हमने,
पर तेरी दोस्ती के बिना जी नही पायेंगे.
सूरज के सामने रात नहीं होती,
सितारों से दिल की बात नहीं होती,
जिन दोस्तों को हम दिलसे चाहते है,
न जाने क्यों उनसे रोज़ मुलाकात नहीं होती.
ज़िंदगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों पे हाज़िर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आसू है तो क्या,
जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी.
Read More – Dosti Shayari in Hindi
Shayari is an expression of one’s thoughts and feelings in a poetic form. It is popular in India, Pakistan, and other South Asian countries. Shayari has been around for centuries, and it is often used to express love, sorrow, or joy. There are many different types of shayari, and each one has a different purpose. Love shayari, for example, is used to express love for someone. Sad shayari is used to express sorrow or pain. Funny shayari is used to make people laugh. No matter what your mood or emotion, there is a shayari for you. In this blog post, we will be discussing the best love, sad, romantic, and funny shayaris in Hindi for 2023.
FAQ’s
What are the Best Hindi Shayari 2023?
Well these answer is depend on what type of shayar in Hindi you are looking for. We have covered many categories like Love Shayari, Sad Shayari, Romantic Shayari, Friendship Shayari on our website.
How to Copy these Hindi Shayari?
Just select the Shayari and long-press on it then click on copy button and paste these Shayaris into your whatsapp status or any other place where you want to upload.
How many Hindi Shayari is available in this Website?
On this website, more than 100+ Hindi Shayari are available. You can easily copy or share any Shayari you like.
Conclusion
Many people enjoy reading out or reciting shayaris to others based on their mood. Some people even jot down their emotions in the form of shayaris. This gives them huge pleasure. When you wish someone on his or her birthday with a shayari, they would be really moved. You would also steal the attention of everyone present on the occasion. Nowadays, most people wish by sending forwarded messages, in this scenario if you send or read out a personalized shayari definitely it will add a lot of glory to the special occasion. Create a lively ambiance in any get-together and see how people enjoy the variety of shayaris placed by you. Some shayaris are also given the form of ghazals by incorporating music into them. Ghazals are known to give you a relaxed feeling and are really soothing for the ears. We also have a Collection of Best Hindi Status & Whatsapp Status too.
Shayari has turned out to be one of the most trending things on the internet nowadays. People share them on different social media platforms like WhatsApp, Facebook, Instagram etc. to express their feelings. If you want to make an impression on your loved ones then you can get them from a number of websites. They offer you a heart touching collection of shayari in their gallery divided into different segments. You can select from there as per your mood. The collection of any reputed site usually consists of unique shayaris written by some of the best authors and poets. So, visit any of these sites today and create magic by presenting the amazing shayaris based on different moods from their exclusive collection.
So, Here was the Our Best Collection Hindi Shayari including Love Shayari, Sad Shayari, Romantic Shayari, Attitude Shayari, Friendship Shayari. In Future We are also going to add some Best Sher Shayari, Hindi Shayari Images, New 2023 Shayari, Dard Shayari, Sadness Shayari & Much more.
We hope you enjoyed our collection of the best love, sad, romantic, and funny shayari in Hindi for 2023. If you have any favorites that we didn’t include, be sure to let us know in the comments below. And don’t forget to share this article with your friends so they can enjoy these amazing poems as well.