Yaad Shayari in Hindi: Yaad Shayari is a genre of Hindi poetry that expresses longing and nostalgia for someone or something that has passed away. It can be an intensely powerful way to convey feelings of loss. In this blog post, we’ll take a look at the top 225+ Yaad Shayari in Hindi with Images for 2023.
This collection of Shayaris has been carefully chosen to convey the full range of emotions associated with missing someone. Whether it’s longing for a lost love or the pain of broken friendship, these Shayaris capture the depth of feelings that come along with that feeling.
The images accompanying these Shayaris add an additional dimension and significance to the poetry. They help to visualize the emotions being expressed, providing viewers with a powerful way to connect to the words. You may also like Sad Shayari and Love Shayari collection.
Yaad Shayari
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं.
हम कैसे याद नहीं करते उन्हें इस बात की हैरानी है,
यहां तो हर सांस में तेरे मेरे प्यार की कहानी है.
न कोई छत्रछाया है,
न कोई मोह माया है,
बारिश से ज्यादा तो मुझको,
तेरी यादों ने भिगाया है.
आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हे अपने आप मिल जाते है,
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को,
याद वही आते है जो उड़ जाते है.
जिंदा रहे तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेंगे,
भूल गए तो समझ लेना खुदा ने हमें याद कर लिया.
उसकी याद ने आज फिर रुला दिया,
कैसा है वो चेहरा जिसने ये सिला दिया,
ग़मों में रहने का जिसे तरीका ना था,
उसकी याद ने ढेरों ग़मों के साथ जीना सिखा दिया.
जिसकी यादों में रात गुजर जाती है,
जिसकी लिए आँखें भर आती है,
मुश्किल है उसको ये कह पाना,
तेरे बिन धड़कन भी थम जाती है.
वक़्त गुजरेगा हम बिखर जायेंगे, ?
कौन जाने हम किधर जायेंगे, ?
हम ?आपका साया है याद रखना,
जहाँ तनहाई मिली वहाँ हम नज़र आयेंगे.
तेरे जिस्म के हर कोने में
गमज़दा खबरे है ,
तेरी यादो ने मुझको
अखबार कर दिया.
इंतजार तो अब किसी का भी नहीं है,
फिर भी ना जाने क्यूँ पलट के देखने की आदत नहीं जाती.
यादों के काफिले जो सरसराये
दिल में जज्बात गुनगुनाने लगे,
तुझसे रूबरू होने की चाहत में
उम्मीदों के चिराग जलने लगे.
कुछ तो बात है
तेरी फितरत में ऐ दोस्त,
वरना तुझ को याद करने की
खता हम बार-बार न करते.
प्यार की दास्तां जब भी वक्त दोहरायेगा,
हमें भी एक शख्स बहुत याद आयेगा,
जब उसके साथ बिताये लम्हें याद आयेंगे,
आँखें नम हो जाएँगी दिल आंसू बहायेगा.
याद शायरी
आखिर थक हार के, लौट आया मै बाज़ार से
यादो को बंद करने के ताले कही मिले नही.
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी.
दूर है तुमसे कोई गम नहीं,
दूर रहकर भुला दे वैसे हम नहीं,
मुलाकात नहीं हुआ तो क्या हुआ तुम से,
तेरी याद कोई मुलाकात से कम नहीं.
मुझे ना चाँद चाहिए, ना फलक चाहिए,
मुझे तो बस तेरी एक झलक चाहिए.
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गई वो लम्हा याद रहा,
जाने क्या बात थी वो दोस्ती में,
सारी महफ़िल भूल गए वो दोस्ताना याद रहा.
रूह में जल उठे बुझती हुई यादों के दिए,
किस कदर दीवाने थे हम आपको पाने के लिए.
दिन बीत जाते है सुहानी यादे बन कर
बाते रह जाती है कहानी बन कर
पर प्यार तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे
कभी मुस्कान तो कभी आंखो का पानी बन कर.
ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने,
तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे.
तुम बिन कैसे जिया जाए,
जियूं मैं कैसे तुम बिन
लम्बी है रातें सदियों से भी,
रातों से भी लम्बे हो गए है यह दिन.
माना कि तू नहीं है मेरे सामने
पर तू मेरे दिल में बसता हैं
मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है
और हर सुख में मेरे साथ हसता है.
कुछ दर्द कुछ नमी कुछ बातें जुदाई की,
गुजर गया ख्यालों से, तेरी याद का मौसम.
मैं अगर तुम्हे याद ना करून
तो तुम ख़फ़ा ना होना ए दोस्त,
क्योंकि हालत से हारे हुए लोग
अक्सर खामोश ही रहते हैं.
मेरे ख्वाबों का उसे कौन पता देता है,
नींद में आ के वो अक्सर ही जगा देता है.
Yaad Shayari in Hindi
बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया.
सोइ हुई तड़प को
फिर जगा रहा है कोई
कहता तो कुछ नहीं
बस याद आ रहा है कोई.
भूल जाएंगे हम याद तुम भी ना रखना,
मैं ठीक हूं फिक्र मेरी तुम भी ना करना.
टूट जाएगी तेरी ज़िद की आदत उस वक़्त
जब मिलेगी खबर तुमको की
याद करने वाला
अब याद बन गया है.
याद रखने के लिए आपकी कोई चीज चाहिए,
आप नहीं तो आपकी तस्वीर चाहिए,
आपकी तस्वीर हमारा दिल बहला न सकेगी,
क्योकि वो आपकी तरह मुस्कुरा न सकेगी.
तेरे हिस्से का सारा वक़्त,
मयखाने में गुज़र जाता है,
हर शाम तेरी याद आती है,
तो दर्द और भी संवर जाता है.
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा.
ना मिलने की खुशी,
ना बिछड़े के ग़म,
ना तन्हा ना उदास हैं हम,
कैसे कहें कैसे हैं हम,
बस यू ही समझ लो बहुत अकेले में हम.
भूल जाने का बहाना ना बना देना,
दूर जाने का बस एक वजह बता देना,
हम खुद चले जायेंगे तेरे ज़िन्दगी से,
बस जहाँ तेरी याद ना आये,
बस वो जगह बता देना.
तुम्हारी याद आती है
उन हसीं पालो को याद कर रहे थे,
आसमान से आपकी बात कर रहे थे,
सुकून मिला जब हमे हवाओ ने बताया,
आप भी हमें याद कर रहे थे.
अहसास मिटा,तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,
सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी.
तेरी अदाओं 😍का मेरे पास कोई जवाब❌नहीं,
अब मेरी 👀आँखों में तेरे सिवा कोई❤️ख्वाब नहीं है,
तुम मत💞पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत😘है तुमसे,
इतना 🧐ही जानो मेरी मोहब्बत 🥰का कोई हिसाब❌नहीं।
कभी मिलो तो बताओ कैसे तड़पाती है आपकी यादें,
दिल से धड़कन निकाले जाती है आपकी यादें.
अजीब लगती है ये शाम कभी-कभी,
ज़िंदगी भी लगती है बेजान कभी-कभी,
समझ आये तो हमे भी बताना,
क्यों करती है यादे परेशान कभी -कभी.
याद तो हम तुम्हे अभी भी बहुत करते हैं,
बस फर्क इतना है पहले तुम्हारे
वजूद में करते थे और अब
तुम्हारे ना होने पे करते हैं.
कुछ कर अब मेरा भी
इलाज ऐ हकीम-ए-मुहब्बत,
हर रात वो याद आता है
और मुझसे सोया नहीं जाता.
साँसों का टूट जाना तो बहुत छोटी सी बात है दोस्तो,
जब अपने याद करना छोड़ दे, मौत तो उसे कहते है
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये.
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते.
तुम्हें सोचा तो हर सोच से खुशबू आई,
तुम्हें लिखा तो हर अल्फ़ाज महकता पाया.
बदली सावन की कोई जब भी बरसती होगी,
दिल ही दिल में वह मुझे याद तो करती होगी,
ठीक से सो न सकी होगी कभी ख्यालों से मेरे,
करवटें रात भर बिस्तर पे बदलती होगी.
तड़पते हैं न रोते हैं न हम फ़रियाद करते हैं,
सनम की याद में हरदम खुदा को याद करते हैं,
उन्हीं के इश्क़ में हम दर्द की फरियाद करते हैं,
इलाही देखिये किस दिन हमें वो याद करते हैं.
मुझे जीने नहीं देती है याद तेरी
यूँ दूरियों की आग में सुलगती है,
जाँ छुटता नही है दिल से तेरी याद का धुआँ.
नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से,
मैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले.
एक कतरा ही सही आँख में पानी तो रहे,
ऐ मोहब्बत तेरे होने की निशानी तो रहे,
बस यही सोच के यादों को तेरी दे दी पनाह,
इस नये घर में कोई चीज पुरानी तो रहे.
कुछ नहीं बाकी बचा है तेरे जाने के बाद,
तड़प उठता है मेरा दिल आ जाये जो तेरी याद,
मायूस हो गया हूँ मैं अपनी सूनी ज़िंदगी से,
कोई तो हो जो समझे मेरे दिल के यह जज़्बात.
अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो इसे
मौत न समझना ऐसा हुआ है
अक्सर तुझे याद करते करते.
जो मै वक़्त बन जाऊं, तुम बन जाना लम्हा,
मै तुझ में गुज़र जाऊं, तू मुझ में गुज़र जाना.
हिचकिया दिलाकर उलझन बढ़ा रहे हो ,
आँखे बंद है फिर भी नज़र आ रहे हो।
इतना बता दो हमे याद कर रहे हो ,
या सिर्फ अपनी याद दिला रहे हो.
हो जाओ गर तनहा कभी
तो मेरा नाम याद रखना,
मुझे याद हैं सितम तेरे,
तू मेरा प्यार याद रखना.
वो क्या जाने, यादों की कीमत,
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं.
बात क्या हो गई, तुमको मालूम है
क्यों सज़ा हो गई, तुमको मालूम है
प्यार में क्यों हमारा, हुआ हाल यूँ
क्या ख़ता हो गई, तुमको मालूम है.
*💕खुद को समेट के💕
💕खुद में सिमट जाते हैं हम💕
*एक याद तुम्हारी आती है💕
💕फिर से बिखर जाते है हम💕🅱💲
Yaad Aane ki Shayari
हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है दोस्तों के पास वक़्त ही नहीं है,
आज कल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है.
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं.
मुलाकातें न सही थोड़ी बात ही कर लो,
दुआओं में ही सही थोड़ा याद ही कर लो.
*👸तेरे प्यार❤का कितना #खूबसूरत**😘एहसास है*
*#दूर होकर भी 🤔#लगता है… #
*#जैसे 👉👸तू हर पल 👦मेरे #आस_पास है 🌹💖*
मेरी बाहें जब तरसती हैं,
तुम्हे अपने सीने से लगाने को,
मैं कागज़ पर उतार कर,
अक्सर तुम्हे गले लगाता हूँ.
हँसना और हँसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या ना करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी.
जरा आराम से धड़क,
इतनी भी क्या जल्दी है ए-दील,
तेरी रगो में मेरा प्यार भी बस्ता है,
देखना उसे कोई तकलीफ ना हो.
उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से
मैं भूल चुका हूँ उड़ना मुझे आजाद न कर.
कुछ तस्वीर बाकी हैं अभी तक तेरी यादों की,
ये दिल खाली नहीं किसी और के लिए,
चाहा तो बहुत मिटा दूँ इन तस्वीरों को,
पर मुमकिन नहीं ये इस आदमी के लिए.
तुम्हारी आँखों की गहराई में,
खोना चाहता हूँ मैं,
भरकर तुम्हे अपनी बाहों में,
सोना चाहता हूँ मैं.
इश्क तो तुमसे ही था,
सदियों तलक तुमसे ही रहेगा,
फर्क बस इतना है,
पहले तेरी बातों में खोये रहते थे,
अब तेरी यादों में डूबे रहते है.
उन फ़िज़ाओं में हम, ढूंढते रह गये
सूनी राहों में हम, ढूंढते रह गये
जिस जगह शाम अपनी, बिताते रहे
उन पनाहों में हम, ढूंढते रह गये.
याद शायरी 2 लाइन
फिर उसकी याद, फिर उसकी आस, फिर उसकी बातें,
ऐ दिल लगता है तुझे तड़पने का बहुत शौक है.
उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है।
नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके,
मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ.
अपनी यादों की खुसबू भी हमसे छीन लेंगे क्या,
किताब-ए-दिल में अब ये सूखा गुलाब तो रहने दो.
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।
रंग तेरी यादों का उतर न पाया अब तक,
लाख बार खुद को आँसुओं से धोया हमने.
हम तस्लीम करते हैं हमें फुर्सत नहीं मिलती,
मगर जब याद करते हैं ज़माना भूल जाते हैं.
जिसको तुम भूल गए याद करे कौन उसे,
जिसे तुम याद हो वो याद किसको करे.
वो खुश है इतनी की अब दिल नहीं करता,
की उससे पुछू की हमारी याद आती है या नहीं.
हम भूल जाते है तेरे सारे सितम,
जब तेरी थोड़ी सी मोहब्बत याद आती है.
Shayaris can offer comfort and solace for those going through a trying time and missing someone. They offer an outlet to express the pain and sorrow of missing someone, offering an outlet that helps bring about catharsis – an acceptance of life’s trials and triumphs.
Reading Shayaris can also serve to bring back memories and emotions associated with a particular person or time in life. They serve as reminders of how important it is to treasure our moments with those we care about, making those moments even more precious.
Yaad Shayari in Hindi with Images is an expressive way to express the pain and sadness of missing someone. This collection of top 225+ Yaad Shayaris for 2023 serves as a testament to their powerful impact, providing comfort in words while reminding us how important it is to cherish those moments we share with those we care about. So take a moment and bask in their beauty – these words remind you to cherish those precious moments with those you hold dear.