Attitude Shayari in Hindi: Attitude Shayari is a collection of Hindi Quotes for the Attitude-challenged. These Attitude Shayari can be used as status updates, Attitude captions or Attitude Bio. A whole new social media page is dedicated to this purpose. These Attitude Shayari in Hindi is often humorous and lighthearted, but also offers sound advice on how to deal with difficult people.
Attitude Shayari
महादेव तेरी कृपा रही तो
एक दिन अपना भी मुकाम होगा.
जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा.
किसी के पैरो मे गिरकर क़ामयाबी पाने से अच्छा है
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लों.
कुछ लोग इतने भूखे नंगे होते है
कि उन्हें खाने को कुछ नही मिलता
वो दूसरों की खुशियां ही खा जाते है.
हमारा तो शौक है तलवार रखने का
बन्दुक के लिए तो बच्चे भी जिद करते है.
मेरे फ़ोन में कुछ लोगो के नंबर ऐड नही है
वो क्या है ना अब मैं थोड़ा बदल गया हूं
मैं मतलबी लोगो ज़िन्दगी में तो क्या
अपने फ़ोन में भी ऐड नही करता.
“राजा रानी” तो हर कदम पे हैँ,
# बनना है तो “एक्का” बनो 😎
#जो हर कदम पे “बाजी” पलट दे. 😎
मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख.
झुक के बात करने की आदत बना लें।
क्योंकि आज भी आँखे मिला के बात करने
की तेरी औकात नही है.
कुछ धोखेबाजों को मैं
अपना मानता ही नही
जो मुझे देख के नजरे फेरते है
उन्हें मैं पहचानता ही नही.
अपनी उम्र और पेसो पर कभी घमंड नहीं करना,
क्योकि जो चीज़े गिनी जा सकती है, वो यक़ीनन ख़त्म भी हो जाती है.
New Attitude Shayari
घमंड पैसों का नही है साहब
बस बाप ने झुकना नही सिखाया.
बुरा नहीं हु मैं, मेरी भी कुछ कहानी है,
ये जो बदला-बदला दीखता हु, अपनों की मेहेरबानी है.
माना की नसीब में मेरे कोई सनम नहीं
फिर भी कोई शिकवा कोई गम नहीं
तनहा थे और तनहा जिए जा रहे है
बदनसीब तो वो है जिनके नसीब में हम नहीं.
सस्ती चीजे और घटिया लोग,
शुरू शुरू में हमेशा अच्छे ही लगते है.
दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी
मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ.
दिखावे की महोबत तो जमाने को है हमसे
पर ये दिल तो वह बिकेगा जहा
जज्बातों कि कदर होगी.
बर्दाश्त कर सकते है तो,
बर्बाद भी कर सकते है.
आँख उठाकर भी न देखूँ,
जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना,
मेरे बस की बात नहीं.
लडकिया आग लगाती है मेकअप के बाद
और लड़के आग लगाते है ब्रेकअप के बाद.
कुदरत का केहर बे ज़रूरी था ज़नाब,
हर कोई अपने आप को खुदा समझ बैठा था.
मेरे दुश्मन ये मत समझ की मैं तुझसे डर के रहूँगा
मैं जो करना चाहता हु वो करके रहूँगा
बड़ी अकड़ से कहते हो हुकूमत चलती है तुम्हारी,
जरा हमारे सामने तो आओ औकात दिखा देंगे तुम्हारी.
पहचान तो हमारी सबसे है,
पर भरोसा सिर्फ खुदपर करते है.
कोशिश यही रहती है कि
हमसे कभी कोई रूठे ना,
मगर नजर अंदाज करने वालो को
पलट कर हम भी नही देखते.
Latest Attitude Shayari 2022
तुम ज़िन्दगी में आ तो गए
मगर इतना याद रखना
हम जान दे देते है मगर
जाने नहीं देते.
इतना भी गुमान न कर
अपनी जीत पर ऐ बेखबर,
शहर में तेरे जीत से ज्यादा
चर्चे तो मेरी हार के हैं.
ज़िन्दगी से यही सीखा है,
मेहनत करो रुकना नहीं,
हालात कैसे भी हो,
किसी के सामने झुकना नहीं.
इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे,
अकड़ दिखाओगे तो हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे.
राज तो हमारा हर जगह पे है
पसंद करने वाली के दिल में और
ना पसंद करने वालो के दिमांग में.
जल जल के जल जाओगे फिर भी
मेरा कुछ नहीं उखड पाओगे.
“मुश्किलों” से कह दो,
#की हमसे “उलझा” ना करें,
#हमें हर “हालात” मे “जीने” का हुनर आता हैँ.
भाड़ में जाए लोग और लोगों की बाते
हम तो ऐसेही जियेंगे जैसे हम्म जीना चाहते है.
प्यार तो हमने भी किया था
पर भूल गए हीरोइन कभी विलन की नहीं होती.
ज़मीं पर रह कर आसमां
छूने की फितरत है मेरी,
पर गिरा कर किसी को,
ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे.
जिसे निभा न सकूँ ऐसा वादा नहीं करता,
दावा कोई औकात से ज्यादा नहीं करता.
Shayari in Hindi Attitude
उसने कहा महँगी पड़ेगी ये दुश्मनी
मैंने भी कहा सस्ता तो मैं काजल भी नहीं लगाती.
आज कल नए ट्रेंड आने लगे है
और बच्चे बाप को सिखाने लगे है.
मुझे किसी का खौफ नहीं,
मेरा तुफानो से पाला है,
और यह ज़हर अब असर नहीं करता मुझ पर,
मैंने आस्तीन में सांपो को पाला है.
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी.
सुन बेटा तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है
और हमारे खून में सिर्फ जलाना.
पीने पिलाने 🍻की बात क्या करते हो
कभी हम भी पिया🥃 करते थे
जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे🥂.
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभलना हमें भी आता है,
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है.
प्यार और कोरोना एक ही चीज है
जब तक खुद को नही होता मजाक ही लगता है.
रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे,
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है
इसे भी ज़रूर हरायेंगे.
English Attitude Shayari
Attitude Friend Shayari
पैदा तो सभी मरने के लिए ही होते है ऐ दोस्तों
पर मइयत ऐसी होनी चाहिए जिस पर जमाना अफसोस करे.
अगर मैं औकात देख के दोस्ती करता
तो तुम जैसे लोग मेरे आस पास भी नही होते.
मौत पसंद है अपमान नहीं,
दुश्मन चलेगा पर धोकेबाज कभी नहीं.
सामने कुछ और पीठ पीछे कुछ और कहते है
मेरे आस पास कुछ ऐसे कुत्ते रहते है.
बदले की आग लेकर खुद को बदलने की कोशिश करो,
बदलाव खुद बदला ले लेगा.
समंदर बहा देने का जिगर तो रखते हैं लेकिन,
हमें आशिक़ी की नुमाइश की आदत नहीं है दोस्त.
बोलने से कुछ नही होता
अगर किसी को औकात दिखानी है तो
पहले अपनी औकात बनाओ.
इज्जत करेगा तो इज्जत मिलेगी बाकी तू
कलेक्टर की भी औलाद हो तो
मुझे घण्टा फर्क नही पड़ता.
Female Attitude Shayari
हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ
जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा.
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये.
लाखों हैं मेरे दीवाने, कई पागल हुए मेरे प्यार में,
मुझे असली मजा तो आता है सिर्फ एटीट्यूट दिखाने में.
जो चाहिए वो मेहनत से कमाऊंगी
मेरी माँ ने किसी की तरक्की पर जलना नही सिखाया.
मुझे किसी को खुश करने के लिए,
खुद को नाराज़ करने की कोई ज़रूरत नहीं है.
मत पढ़ा करो मेरी शायरी📝 को इतना गौर से
कभी कुछ याद रह गया तो भूल नहीं पाओगे.
जरुरत से ज्यादा इज्जत और
वक्त देने से लोग बदल जाते है.
फ़क़ीर मिज़ाज़ हूँ, मै अपना अंदाज़
औरों से जुदा रखती हूँ,
लोग मस्जिदो मे जाते है,
मै अपने दिल मे ख़ुदा रखती हूँ.
रास्ते खूबसूरत हो जाते हैं मेरे साथ होने से,
यूं ही लोग हमारे साथ चलने के लिए तरसा नहीं करते.
खुद को अपनी नजरो में गिराना छोड़ दे
जो तुझे ना समझे तो उन्हें समझाना छोड़ दे.
कुछ लोग इस दुनिया मे
बस इसलिए ज़िंदा है क्योंकि
मैं जेल नही जाना चाहती.
बस भरोसा मत टूटने देना,
बाकि हर बात है कर सह लेंगे.
Instagram Attitude Shayari
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती.
तू जो खेल खेल रहा है मेरा साथ
तेरा बाप रह चुका हूं इस खेल में
और बेटा ये गोलियां बंदूक मुझे मत दिखाना
मेरे साथ के लौंडे आज भी पड़े है जेल में.
हम तो कर्म करने निकले थे
कांड तो अपने आप हो जाते है.
जीएंगे इस कदर कि कुछ भी उधार नहीं लेंगे,
कफन भी लेंगे तो बदले में इस जिंदगी को देंगे.
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते क्यों हो,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो.
वफ़ादारी मिलेगी हर रिश्ते में,
जब बात होटो से नहीं नोटों से होगी.
न पेशी होगी ना गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा,
सीधा तबाह होगा.
जलते रहो, मैं जलाता रहूँगा,
नज़रो का ख्याल रखना,
नज़र आता रहूँगा.
अगर किसी पे भरोसा करना है तो खुद पर करो
लोगो का क्या है या तो छोड़ जायगे या तोड़ जायेगे
कोई किसी का खास नही होता
लोग जब याद करते है जब सालो का टाइम पास नही होता.
अपना टाइम जरूर आएगा
उन लोगो को गलत साबित
करना है जिसने कहाँ था
तुमसे ना हो पाएगा.
जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता.
Attitude Shayari Boy
मुक़ाम वो चाहिए कि जिस दिन हारु
उस दिन जीतने वाले से ज़्यादा चर्चे मेरी हार के हों.
भगवान मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दे,
ताकि वो मेरी कामयाबी देख सके.
किसी ने सही कहा था,
इंसान को वक़्त और पैसा ज़्यादा मिल जाये,
तो उसकी नियत बदल जाती है,
अब देख भी रहा हूँ और समझ भी रहा हूँ.
हमारे तो संस्कार ऐसे हैं कि हम कुछ कहते नहीं,
वरना लोगों को उनकी हद का एहसास करवाना हमें भी आता है.
हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं.
घर में तो हमेशा रहते हो,
कभी औकात में भी रह लिया करो.
मेरे साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ,
तब मैं क़यामत के हर तूफ़ान से बड़ा होता हूँ.
प्यार करने से पहले पैसे कमा लेना,
वरना आपका प्यार कोई पैसे वाला खरीद लेगा.
उड़ना है तो अपने दम
पर उड़ो, अगर दुसरो के
दम पर उड़ोगे तो वो नीचे
गिराने का भी दम रखता है.
पहने वक्त ने हमें बर्बाद किया
अब हम वक्त को बर्बाद करेंगे.
Attitude Shayari 2 Line
अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं
और लोगो ने हमारे चर्चे शुरू कर दिए.
प्यार इश्क💚 महोब्बत सब धोखेबाजी है
अपनी लाइफ में तो सिर्फ
Attitude😎 है काफी है.
मेरे लफ्जो से न कर मेरे किरदार का फैसला
तेरा वजूद मिट जायेगा मेरी हकीकत ढूंढते ढूंढते.
ऐसा सौदागर आए जो तमाम खजाने ले गए,
हमसे जो टकराने आए वो जमाने से चले गए.
स्वागत है उनका जो मेरा रास्ता रोकते है
शेर तो तब भी नही रुकता जब 100 कुत्ते भोकते है.
मेरी आवाज है ऐसी कि हुंकार लग जाती है,
मेरे किस्से हैं ऐसे कि कहानी बन जाती है.
खोटे सिक्के जो अभी अभी चले हैं बाजार में
वो कमियाँ निकाल रहे हैं मेरे किरदार में.
इंसान ही इंसान को डस रहा है और
सांप कोने में बैठ कर हस रहा है.
मेहनत इतनी करो की गरीबी ढल जाए,
और मुस्कान ऐसी रखो की दुश्मन जल जाए.
हीरो वाली style और गुंडों वाली हरकत
अक्सर हम वक़्त आने पर दिखाते है.
करता वही हूँ जो मुझे पसंद है,
माना की उम्र कम है,
मगर हौसला बुलंद है.
जो आज तेरा है, कल वो मेरा होगा,
तेरी काली रात पर सवेरा मेरा होगा.
Khatarnak Attitude Shayari
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना
शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना.
हिम्मत, जूनून और हौसला आज भी वही है,
मैंने खेलने का तरीका बदला है, तेवर नहीं.
जहाँ दुसरो के लिए भीड़ कड़ी हो,
वहां खड़ा होना मक़सद नहीं मेरा,
बल्कि मेरे लिए खुद भीड़ कड़ी हो,
वो बनना मक़सद है मेरा.
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए.
जितना दिमाग लड़कियाे में होता है,
उतना तो मेरा खराब रहता है.
मेरे हैसियत का अंदाजा
तुम ये जान कर लगा लो
हम कभी उनके नहीं होते
जो हर किसी के हो जाते है.
अपनी हद में रहना तुम्हें आना चाहिए,
हम समंदर हैं, तालाब को हमसे टकराना नहीं चाहिए.
गम इस बात का नही की तुम कुत्ते निकले
अफसोस इस बात का है की
तुम कुत्ते होके भी वफादार ना निकले.
बेटा सुन हम वही है जो बदले नहीं है,
और दुश्मनों थोड़ा औकात में रहो,
अभी हम सुधरे नहीं है.
हमें वही लोग बदनाम करने लगे है,
जो कभी हमारे साथ रहकर मशहूर हुए है.
आसमानो में नया रंग अभी बाकि है,
मेरे होसलो की उड़ान अभी बाकि है,
चल तो रहा हूँ काँटों पर मगर,
मेरे मंज़िल का मुकाम अभी बाकि है.
Attitude Shayari Girl
अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों
ना जाने कितने मशहूर हो गये
मुझे बदनाम करते करते.
नहीं चलेगा तेरा घमंड मेरे आगे,
मैं आग हूं, मुझसे बनते हैं तुम जैसे अंगारे.
हां थोड़े बदनाम है हम,
लेकिन आपकी तरह गिरे हुए नहीं है हम.
महंगी शरारतों से क्या डरना,
सस्ती तो मैंने कभी लिपस्टिक भी नहीं लगाई.
हम तुमसे नाराज़ क्या होये,
तुमने तो अपनी औकात ही बता दी.
लड़की हूं, सोचकर पंगा मत लेना,
भोली हूं, सोचकर दगा मत देना,
अपनी पर आई तो नानी याद दिला दूंगी,
एक बार में ही तुझको मैं खाक में मिला दूंगी.
अपने नखरों से आज भी आग लगा देती हूं,
मैं उजड़े चमन को भी बाग बना देती हूं.
बिकने वाले और है भी है जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते है.
कुछ लोगो की सोच चाय
में डूबे बिस्कुट की तरह होती है
कब गिर जाए
पता ही नही चलता.
कुछ ऐसे लोग भी कमाए है मैंने,
जब कुछ भी नहीं था, तो वो साथ थे मेरे.
वक्त का इंतज़ार करीये जनाब,
इस बार हम नहीं
आप हमसे मिलने आएंगे.
हैं कई इस दुनिया में हमारे चाहने वाले,
तेरे जैसे 56 देखे हैं आकर चले जाने वाले.
खतरनाक Attitude Shayari
बहुत देखे तेरे जैसे, क्यों करता है तू बवाल,
ये शहर है मेरा, यहां है सिर्फ मेरा भौकाल.
अच्छा किया मैंने जो तेरे लिए चांद नहीं उतारा,
तुझे घर ले आने का आंखों में ख्वाब नहीं उतारा,
चाहते तो हम भी याद दिला देते तुझे तेरी औकात,
शुक्र मनाओ मैंने शराफत का नकाब नहीं उतारा.
तेरा घमंड ही तुझे हराएगा,
मैं क्या हु ये तुझे वक्त ही बताएगा.
भले चोट लाखो खाई है
पर ये अकड़ कभी कम न होने पाई है.
इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो.
तो “बेटा” सुनो, हम वही हैँ , “बदले” नहीं हैँ,
“दुश्मनों” थोड़ा “औकात” मे रहो.
हम अभी “सुधरे” नहीं हैँ . 😎
एक वक्त आएगा जब सबका हिसाब होगा,
एक वक्त आएगा जब हमसे मिलना तेरा ख्वाब होगा.
जो सबको मिले वो गम है,
जो नसीब वालो को मिले वो हम है.
जो सुधर जाए वो हम नहीं,
और हमे कोई सुधर दे
इतना किसी में दम नहीं.
जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से.
अगर काटने की औकात ना हो
तो भोंकना भी नही चाहिए.
Gajab Attitude Shayari in Hindi
जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है.
मैं दुनिया से मतलब नहीं रखता,
बस चेहरे और औकात नहीं भूलता.
बुरे हैं हम तभी तो जी रहे हैं ,
अच्छे होते तो दुनिया कहाँ जीने देती.
खून में उबाल आज भी खानदानी है,
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है.
अपने खिलाफ बातें में अक्सर
खामोशी से सुनता हूँ जवाब
देने का हक़ मैंने वक्त को दे रखा है.
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,
महफ़िलों मैं चर्चे उन्ही के ग़जब होते है.
तो “बेटा फर्क ” सिर्फ हैँ,
की जहाँ “तुम्हारे संपर्क ” हैँ ना,
वहाँ हमारे “सम्बन्ध” हैँ.
अपनी नजरो में काफी अच्छे है हम
हमने हर किसी की नजरों का ठेका नही ले रखा.
ज़िन्दगी से एक सबक मिल गया है,
अकड़ में रहोगे तो लोग औक़ात में रहते है.
वक़्त खराब हो तो कुत्ते
भी घेर लेते है शेर को
लेकिन उसका शिकार
थोड़ी कर पाते है.
मंजिल तो मिल जाने दो
तुम्हारा हिसाब भी बड़ी सिद्दत से करेंगे.
Killer Attitude Shayari in Hindi
इश्क़ की पतंगे उड़ाना छोड़ दी हमने वरना
हर हसीना की छत पर हमारे ही धागे हुआ करते थे.
Attitude😎 तो बच्चे देखते है
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है
खुद के सपनों के पीछे इतना
भागो की एक दिन तुम्हे पाना लोगों
के लिए सपना बन जाए.
मुझे तुझसे इश्क, तुझे मुझसे बस प्यार है,
तेरे पास है भोलापन, मेरे पास एटीट्यूड कमाल है.
सबको खुश करने की
कोशिश मत किया कर
तू इंसान है दारु नही.
सही को सही और गलत को गलत,
बोलने का दम रखता हु मै,
इसी वजह से रिश्ते कम रखता हु मै.
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है ,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है.
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम.
“आग” लगा दूंगा उन “ख्वाहिश” को,
जिनकी वजह से मुझे “झुकना” पड़े.
मैं बुरा नहीं हूँ बस,
सबके सामने अच्छा बनने का ड्रामा नहीं करता हूँ.
भाई अपना तो एक ही
असूल है जो जले उसे
और जलाओ जो ज्यादा
बोले उसे हवेली पे बुलाओ.
Gussa Female Attitude Shayari
मेरी मिज़ाज़ को समझने के लिए बस इतना ही काफी है
मई उसका हरगिज़ नही होता जो हर एक का हो जाये.
नजरिया तो नही बदलेगा
हमारा पर आने वाले वक़्त
में नजारे जरूर बदलेंगे.
हां हम थोड़े अलग है, थोड़े अजीब है,
दीखते शरीफ जरूर है, पर बत्तमीज़ है.
आग लगाना मेरी फितरत में नही है,
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर.
पीठ पीछे कौन क्या बोलता है कुछ फर्क नहीं पड़ता,
सामने किसी का मुँह नहीं खुलता यही काफी है.
दूसरों के नहीं, मैं अपने हिसाब से चलती हूं,
सच बोलती हूं, इसलिए दुनिया को खलती हूं.
जीने का बस यही अंदाज़ रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे नज़र अंदाज़ करो.
TV 📺 के Mute Button के आगे
और हमारे Attitude के आगे
हर किसी की बोलती बंद🤫🤫 हो जाती है.
हम बुरे लोग है,
बुरे वक्त में काम आएंगे.
खुद अपने ही दम पे
जीने की आदत है हमे
सिखा ही नही किसी
का सहारा लेना.
ज़िन्दगी में हर भोकते हुए कुत्ते को
पत्थर नही मारना चाहिए कभी कभी
बिस्कुट डालके खुद आगे बढ़
जाना चाहिए.
उठा लो फायदा मैरी
मजबूरी का वरना कल
मत कहना मौका नही
दिया बराबरी का.
Bad Boy Attitude Shayari
इतना बुरा बनो की,
बुरा वक्त भी पास ना आ जाये.
कल से एक ही काम होगा हमारा ही नाम होगा
और दुश्मनो का काम तमाम होगा.
बादशाह है हम अपनी मर्ज़ी के,
हाथ जोड़ना भी आता है और तोडना भी.
जानते नही हो तो जान जाओगे,
बहुत बुरा हु मैं वक़्त आने पे पहचान जाओगे.
बुरे हैं हम तभी तो जी रहे हैं ,
अच्छे होते तो दुनिया कहाँ जीने देती.
भीड़ 👨👨👦👦में खड़ा होना मकसद नही है मेरा
बल्कि भीड़ 👨👨👦👦जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे.
निकलो अपने झूठे वेहम से बहार
चलो तुम्हे असलियत दिखाए,
तुम समझती हो खुद को चाँद का टुकड़ा,
चलो तुम्हे चाँद से मिलाये.
खैरात में मिली हुई ख़ुशी हमें पसंद नहीं,
क्योंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है.
मशहूर होने का शोक नही है
लेकिन क्या करे लोग नाम से ही पहचान लेते है.
मुसीबत में साथ खड़े नही हुए तुम
और मेरे कंधे पे हाथ रखोगे
बेटे अभी इतने बड़े नही हुए तुम.
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है.
कौन कहता है की हम बदल गए है,
हम कल भी बुरे थे, और आज भी बुरे ही है.
Attitude Shayari in Hindi Text
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से
मोहब्बत तेरी रूह से की इसलिए मांगते हैं खुदा से.
बुलाती है मगर जाने का नही,
दुनिया नमक लेकर घूमती है,
अपना झखम किसी को दिखाने का नही.
मैंने भी बदल दिए है
अपनी ज़िदगी के उसूल
अब जो याद करेगा वो
याद रहेगा.
बदनाम पेट्रोल बेचारा हो गया,
भाव तुम्हारे भी कुछ काम नहीं है.
के जो भी करता हूँ बेहिसाब
करता हूँ यही अंदाज है अपना
और यही कमजोरी भी.
दुनिया मतलबी है
कोई खास नही होता
जब आती है मुसीबत
कोई पास नही होता.
एक बार जो दिल से उतर गया,
वो कसम खाये या ज़हर
I don’t care!
अपनी जुबान के पक्के रहो,
बदलने वाले तो अपने बाप भी बदल देते है.
औकात की बात मत कर पगली😀
हम जिस गली में पैर👟 रखते है
वहा की लडकियां 🙍♀️अक्सर कहती है
बहारो फूल🌼🌸🌺 बरसाओ मेरा महबूब 💘आया है.
बिकने वाले बहुत है,
जाओ खरीद लो, पर हम कीमत
से नहीं किसमत से मिला करते हैं.
Facebook Attitude Shayari
बेवक़्त. बेवजह. बेहिसाब. मुस्कुरा देता हूँ
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ.
हसीनाएं इतना खुश क्यों है,
कोई पैगाम आया है,
आज सबकी ज़ुबान पे शायद
मेरा नाम आया है.
गुमां इतना नहीं अच्छा तू सुन ले पहले जाने के,
पलटने पर मुकर सकता हूँ तुझको जानने से भी.
मैं खुद से नही हारा कभी
दुनिया की क्या औकात
जो मुझे हरा सके.
जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है ,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है.
जलते है तो जलने दो
भुझाना हमारा काम नहीं
जला जला के राख न कर दू तो
राधे मेरा नाम नहीं.
तू वाकिफ नही मेरे जूनून से,
नहला दूंगा तुझे तेरे ही खून से.
कभी कभी खामोश रहता
हूं क्योंकि जानता हूं बोलूंगा
तो धज्जिया उड़ा दूँगा.
ज़ख़्म खा कर चलना सीखा है,
अपने पैरो पर खड़े होकर
मेहनत करना सीखा है.
पुराना हो गया हर अंदाज़ हमारा
पर ये मत भूलो की मैं बाप हूँ तुम्हारा.
सूरज🌞 चाँद 🌙और सितारे🌠 मेरे साथ में रहे
जब तक तुम्हारा हाथ मेरे हाथ 🤝में रहे
टहनियों🌴 से जो टूट जाये वो पत्ता🌿 नही है हम
आंधी से कोई कह दे कि अपनी औकात में रहे.
Attitude Love Shayari
अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत.
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखे बाज़ी है
अपनी लैफे में सिर्फ ऐटिटूड ही काफी है.
कोशिश करते करते कामयाब हो जाऊंगा,
एक दिन नालायक से नायाब हो जाऊंगा.
नवाबी तो मेरे ख़ून 💉में थी पगली
पता नहीं ये दिल❤ तेरा गुलाम कब से हो गया.
फैसला जो भी हो मंजूर होना चाहिए,
जंग हो या इश्क़ हो मंजूर होना चाहिए.
सीधे रस्ते और सीधे लोग,
ना जाने लोगो को पसंद क्यों नहीं आते.
हाथ में बन्दुक तो बस एक धोखा है,
अँखियों से उसने मुझे ठोका है.
किसकी मजाल थी जो हमको खरीद सकता था,
हम तो खुद ही बिक गए हैं खरीदार देख कर.
प्यार तो हमने भी किया था
पर भूल गए हीरोइन कभी विलन की नहीं होती.
बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे आते हैं,
वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है.
किसी के लिए तुम ज़रूरी बेशक हो सकते हो,
लेकिन हर वक्त नहीं.
Attitude Nafrat Shayari
अगर प्यार से कोई फूंक मारे तो बुझ जाएंगे
नफरत से तो बड़े बड़े तूफ़ान बुझ गये मुझे बुझाने में.
कभी सामने मत आ जाइयो
खून तो मेरा भी गर्म है
कभी तुझे भी माना था
बस इसी बात की शर्म है.
रहते है आप पास ही
लेकिन साथ👬 नहीं होते
कुछ लोग जलते 🔥है मुझसे
बस खाक नही होते.
जहाँ आपकी एहमियत नहीं हो ना,
वहां जाना बंद करदो,
चाहे वो किसी का घर हो या
चाहे किसी का दिल.
तुम जलते रहो,
हम जलाते रहेंगे,
अपनी निगाहो का ख्याल रखना
हम नज़र आते रहेंगे.
अजीब सी आदत और गज़ब की फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो कि नफरत हो बहुत शिद्दत से करता हूँ.
दिल है कदमों पे किसी के सर झुका हो या न हो,
बंदगी तो अपनी फ़ितरत है ख़ुदा हो या न हो.
जो प्यार करे उसको
प्यार करो और जो नफरत
करे उसको अपनी
ज़िन्दगी से दफा करो.
जब तक शांत हूँ तब तक शोर कर लो,
जब मेरी बारी आएगी तो आवाज भी नहीं निकलेगी.
प्यार में जन्नत दिखा दूंगा
और नफरत में औकात भी.
Dosti Attitude Shayari
लोग पूछते है गम में इतने खुश कैसे हो,
मैंने कहा प्यार साथ दे या ना दे, मेरे यार साथ है.
जब जरूरत हो तब याद करना दोस्त
हम तेरी तरह इग्नोर नही करेंगे.
दोस्ती हमेशा नादान से करो,
क्योंकि बुरे वक्त में समज़दार काम नहीं आते.
हमारे पाले कुछ लोग हमी को काट रहे है।
हमारे सजदे में झुकने वाले गैरो के तलवे चाट रहे है.
Attitude Shayari are some of the Best Attitude Shayari for a person with an attitude in Hindi. These Attitude Shayari in Hindi can help people channel their feelings and emotions into words through poetry. Such Hindi Attitude Shayari can be used as a way to vent feelings, express frustrations, and even break things that are bothering the individual.