Best Whatsapp Status in Hindi: Welcome to our collection of the TOP 100+ Best Whatsapp Status in Hindi for 2023, perfect for sharing your thoughts, feelings, and moods with your friends and family. With our carefully curated selection of the latest and greatest New Status updates in Hindi, you’re sure to find the perfect words to express yourself. We also offer a range of DP Images for Whatsapp to help you personalize your profile and make a statement. Whether you’re feeling happy, sad, or simply reflective, our Whatsapp Status in Hindi is sure to capture the essence of your emotions and connect you with those who matter most. So go ahead and explore our collection of the best Hindi Status updates and DP Images for Whatsapp today!
WhatsApp Status has been gladly accepted as one of the most preferred ways to let other people know what is going on in your life. Status lets you share text, photos, GIF updates, or even videos that would disappear after 24 hours.
To be able to send status updates to your contacts, you need to have the other person’s phone number saved in your phone’s contacts. When you are in the status window, you will notice that you can either type a text or upload an image. Select one from our website right away and wish your loved ones a great start to a day.
If you’re looking for the best Hindi status messages to send to your friends on Whatsapp, look no further! In this article, we’ve compiled the top 100 WhatsApp status messages in Hindi that will definitely make their day. Whether you’re just trying to brighten someone’s day or you want to show off your talents, these Hindi status messages are sure to do the trick.
Best Whatsapp Status in Hindi
काश तुम और में इकठ्ठे बैठे हो,
और कोई फ़क़ीर आ कर कहे,
खुदा जोड़ी सलामत रखे.
मन चाहा पाने के लिए,
चाहना भी मन से पड़ता है.
खुद को मार लेने से ज्यादा हिम्मत तो,
जनाब जिन्दा रहने के लिए चाहिये.
आज कल अकेले रहने
में ही सुकून है.
कोई कितना भी अपना हो,
पहले अपना देखता है.
कभी कभी नए लोग,
पुराने से बेहतर मिल जाते है.
अजीब तरह से गुज़र रही हैं जिंदगी,
सोचते कुछ है, करते कुछ है, होता कुछ है !
नियत सच्ची होनी चाहिए,
चेहरे तो झूठ बोलते है.
लोगो ने समझाया वक़्त बदलता है,
और वक़्त ने समझाया लोग बदलते है.
जो मजा चुप रहने में है,
वो शिकायत करने में कहा.
वक़्त तो निकल जायेगा,
मसला तो यादों का है.
रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए, लेकिन
जहाँ कदर न हो वहा निभाने भी नहीं चाहिए.
जब इंसान सफल होने लगता है तब,] इंसान खुश नही होते हैं, बल्कि जलने लगते हैं.
मुझे मतलब नहीं कौन किसके साथ कैसा है,
जो मेरे साथ अच्छा है वो मेरे लिए अच्छा है!
इस जिंदगी में कभी कुछ खत्म नही हो सकता,
आपकी शुरुआत करना ही सबसे बेहतर है.
रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ,
क्योंकि आज कल इंसान अच्छाई के चक्कर में अच्छे खो देते है.
कोई रोग होता तो इलाज भी करबा लेते,
वो तो इश्क की लत थी जो छूटी ही नही.
खेल जो भी खेलो दिमाग से खेलना जीत जाओगे,
दिल को बीच मे लाए तो हार जाओगे.
उतरना दिल में था,
तुम तो दिल से ही उतर गए!
मीठे लोगों से मिल कर जाना कि,
कड़वे लोग अक्सर सच्चे होते हैं.
आंखो को अक्सर वही चीज़ पसंद आती है,
जिसका मिलना मुश्किल हो.
चर्चा उसी की होती है, हर महफ़िल में,
जिसके दिल में प्रेम की धारा बहती है.
जब रिश्तों में ग़लतफहमी आ जाये तो
सच्चा प्यार भी झूठा लगने लगता है. 💔😭😭
Whatsapp Status in Hindi Attitude
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना,
क्युंकी मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे.
मुँह पर सच बोलने की आदत है मुझे,
इसलिए लोग मुझे बद्तमीज कहते है.
गोपिया तो आज भी पैट जाएगी पर,
मुझे तो अपनी रूठी हुए राधा चाहिए.
शोर होता है मेरे चलने से फिर
क्या फर्क पड़ता है किसी के जलने से 😏
जो लड़कियां मुझे Bad Boy कहती है शायद,
उन्हें ऐ नहीं पता की शाहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते.
मे वक़्त बदलेगा रुतबा नहीं,
तेरी क़िस्मत बदलेगी औकात नहीं. 😎
सबने अपनी औकात दिखा दी,
अब मेरा रुतबा देखने की बारी उनकी. 😎
मुझसे ना होगी गुलामी तेरी,
मेरे पिता ने मुझे शेरों में पाला है. 😎
अब हम पतंग उड़ाने का नहीं
लोग उड़ाने का शौक रखते हैं. 😎
तेरी हर बात का jawab यही है,
हाँ में Galat हू और तू Sahi है.
मेरे जो दोस्त है उनके लिए मैं ताक़त हूँ,
और जो मेरे दुश्मन है उनके लिए,
मैं बहुत बड़ा आफत हूँ.
जिगर वालों के डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता.
किसी के पास Ego है तो किसी के पास Attitude है,
और हमारे पास तो एक दिल है वो भी बड़ा Cute है.
होगा तू बादशाह शायरी का मैं भी शायरी की रानी हूँ,
लबो पर रखती हूँ तेरे अल्फाजों को ये ना समझ खारा पानी हूँ.
मैं ‘गलती’ करुँ तब भी मुझे ‘सीने’ से लगा ले 😘
कोई ऐसा चाहिए, जो मेरा हर ‘नखरा’ उठा ले.😍
ना block किया था और ना block करेंगे,
तुझे तो अपना status और dp दिखा दिखा कर जलाएंगे 😈 😎
मैं थोड़ी moody हूँ nakhre वाली भी हूँ पर,
ये मत समझना कि मैं फसने वालों में से हूँ 😉😉
Read More – Attitude Status in Hindi
Sad Whatsapp Status in Hindi
अकेला थोड़ी हूँ,
मुश्किलें है मेरे साथ.
क्या करोगे अब मेरे पास आकर,
खो दिया है तुमने मुझे बार बार आजमा कर.
वो जो एक शख्स नहीं मिला,
ले कर सारी कायनात क्या करू.
एक ही शख़्स से मतलब है,
और अफ़सोस की वो भी बात नहीं करता.
कुछ भी झूठा हो सकता है,
मगर अकेले में बहाए आँसू नहीं.
बातें तुजसे बेशक काम हो गयी है,
पर तेरी Fikr हर Pal रहती है.
तुम मेरी वो कमी हो,
जो कोई भी शख्स पूरा नहीं कर सकता.
कुछ उसे भी दूरियाँ पसंद आने लगी थी,
कुछ मैंने भी वक़्त मांगना छोड़ दिया.
मेने परखा है अपनी बदकिस्मती को,
में जैसे अपना कह दूँ, वो फिर मेरा नहीं रहता.
उसकी हाँ सुनने की चाहत में,
कितनों को ना कह चूका हूँ.
भूलना मुश्किल है,
पर भूलना पड़ेगा..!
हालात खराब हो तो लोग हाल पूछकर
मज़े लेते हैं!
दुनियां है साहब, यहां सबको सब कुछ नज़र आ जाता है,
सिवाय अपनी गलती के !!
उतार चढ़ाव ही जिंदगी का खेल है,
फिर चाहे नज़र से उतरो या दिल से बात एक ही है!
मुझे 😏 अपने किरदार पे इतना 😔 तो यकीन है की,
कोई मुझे छोड़ 😞 सकता है लेकिन भूल नही 💕 सकता.
रुठुंगा 😞 अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा ☹️ की,
ये तेरीे आँखे 👀 मेरी एक झलक को तरसेंगी.
रोकना मेरी हसरत थी 💏 जाना उसका शौक।
वो शौक पूरा 👸 कर गए मेरी हसरतें तोड़ 💔 कर.
जिंदगी की राहों में #Muskurate😊 रहो हमेशा,
क्योंकि उदास दिलों 💘 को हमदर्द 💖 तो मिलते हैं, #Hamsafar💑 नहीं. ❌
सता रहे तेरी #Yadon के #Notifications,
हमने #Turnoff कर दिये.
#Samajhdar ही करते है अक्सर गलतिया,
कभी देखा है किसी पागल को #Mohbbat करते.
सच्चे इंसान को झूठे इंसान से
अक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती है.
थोड़ी खुद्दारी भी लाजिमी थी दोस्तो,
उसने हाथ छुड़ाया तो हमने छोड़ दिया।
हक़ से दो तो तुम्हारी नफरत भी कबूल हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें।
Read More – Sad Status in Hindi
Hindi Whatsapp Status
इंसान 2 जगह हमेशा हार जाता है,
एक अपने प्यार से और दूसरे अपने परिवार से.
कल तक हमसे अच्छा नहीं था कोई,
आज हम ही उनके काबिल ना रहे.
Girlfriend के इस दौर में,
मुझे अपनी Wife बना सको तो चले आओ.
कितने अजीब लोग है,
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते है.
तेरा होना ही मेरे लिए खास है,
तू दूर ही सही मगर मेरे दिल के पास है.
उन लोगों से दूरियाँ ही ठीक है,
जिन्होंने नजदीकियों की कद्र नहीं की.
किसी के अच्छाई 🤗 का इतना भी फायदा मत उठाओ,
के वो बुरा 😈 बनने के लिये मजबुर बन जाये.
कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुज़रने के बाद भी.
कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए,
कमाने के चक्कर में.
गलतिया Bahut की है,
पर कभी इरादे Galat नहीं थे मेरे.
कुछ बातें समझने से नहीं,
ख़ुद पर बीतने से समझ आती है.
छोटी सोच शंकाओं को जनम देती है,
जबकि बड़ी सोच समाधान को.
परखो तो कोई अपना नही,
समझो तो कोई पराया नहीं.
खुबसूरत सा वो पल था,
पर क्या करें वो कल था.
तूफ़ान आना भी ज़रूरी होता है ज़िन्दगी में,
तभी पता चलता है कौन हाथ पकड़ता है और
कौन साथ छोड़ जाता है.
True Whatsapp Status in Hindi
अगर मेहनत आदत बन जाए तो,
कामयाबी मुक़्दर बन जाती है.
कोई आज तो कोई कल बदलते है,
यकीं करो सब बदलते है.
गलती ये रही के,
कामियाब होने से पहले Ishq कर लिया.
मजबूरी है,
मुस्कुराना पड़ता है.
होश उड़ाने वाली बहुत मिलेगी,
होश में लाने वाली Mile तो थाम लेना.
रिश्तें उन्ही से बनाओ जो
निभाने की औकात रखते हों.
इसे 👉 इत्तेफाक समझो या दर्दनाक हकीकत,
आँख 😥 जब भी नम हुई,
वजह कोई अपना 💏 ही निकला.
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,
किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया मतलब से चलती है.
बात बस Importance की होती है,
वार्ना में भी कह सकता हूँ “I am Busy”.
सस्ती च्यूइंगम और घटिया लोग
शुरू शुरू मे बहुत अच्छे लगते है.
हमसे ना पूछो कि क्यों बदल गए हैं हम,
धीमी आँच पर पक-पक कर जल गए हैं हम.
वज़न तो सिर्फ हमारी इच्छाओं का है,
बाकी ज़िन्दगी बिलकुल हलकी फुलकी है.
कुछ चीजें रोने से नहीं बल्कि
सब्र करने से मिलती हैं.
बुरी आदतें को अगर वक़्त पर ना बदला जाए,
तो वो आदतें एक दिन आपका वक़्त बदल देती हैं.
जो लम्हा साथ है, उसे जी भर के जी लेना,
कमबख्त ये जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है.
उड़ा भी दो सारी रंजिशें इन हवाओं में,
छोटी सी जिंदगी है नफ़रत कब तक करोगे.
Whatsapp Status Hindi Love
इंतज़ार वही क्र सकता है जिसकी,
मोहब्बत सच्ची हो.
होने को तो सब जरुरी है,
मगर सबसे पहले तुम हो.
जिसे पा नहीं सकते जरुरी नहीं की
उसे प्यार करना भी छोड़ दिया जाए.
रिश्तों में झुकना कोई अजीब बात नहीं,
सूरज भी तो थल जाता है चाँद के लिए.
क़ाश कोई ऐसा हो, 😞 जो गले लगा कर कहे,
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ 😥 होती है.
हर रात मेरे सीने से लिपटकर
सोया करती है यादें तेरी.
शादी तो उसी से करूँगा जो
सुबह उठ कर पूछे जानू चाय की पप्पी. 😝
हज़ारों बार ली है तुमने तलाशी मेरे इस दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा.
मेरे बारे में इतना मत सोचो,
पागल हो जाओगे.
तेरा हाथ पकड़कर घूमने का मन करता है
फिर चाहे वो हकीकत में हो या ख्वाबों में.
दुनिया में मेरे चाहने वाले बहुत है पर
मेरे लिए तो बस तेरा प्यार ही बहुत है.
आप सामने हो और हम हद में रहे,
मोहब्बत में कोई इतना भी शरीफ नहीं होता.
#Dil❤ तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकिन 👉 सब #Dilwale💓 नहीँ ❌ होते.
तुम #Zindgiमें आ तो गये हो मगर #Khayal रखना,
हम ‘#Jaan’ दे देते हैं मगर ‘#Jaane’ नहीं देते !!
अपनी #Muskurahat को जरा काबू में रखिए,
दिल ए #Nadan कहीं इस पे #Saheed ना हो जाए.
खुद ही दे #Jaoge तो बेहतर है,
वरना हम #Dil चुरा भी लेते हैं.
ना जाने कैसा #Rishta है इस दिल का तुझसे,
धड़कना भूल सकता है पर #Tera नाम नही. 😘 👫
आज तो हम खूब #Rulayege उन्हें,
सुना है उसे रोते हुए लिपट जाने की #Aadat है!
Whatsapp Status Images in Hindi
बस एक तू ही चाहिए,
पूरी दुनिया का में क्या करू.
Waqt बुरा था,
Aap तो अच्छे रहते.
लोग तुम्हारी Value तब करेंगे,
जब तुम उन्हें Ignore करना सीख जाओगे.
यादें मरती नहीं,
मार डालती है.
इंतज़ार तेरा है,
पर अब तू चाहिए भी नहीं.
इंसान हमेंशा जलील भी,
अपने पसंदीदा व्यक्ति से ही होता है.
मिट्टी की बने इंसान,
आज Filter की खूबसूरती पर गुरुर करते है.
अक्सर बढ़ती हुई समझ,
जीवन को मौन की तरफ ले जाती है.
लड़कियों से बहस करने का मतलब,
दादी को iphone चलाना सिखाना है 😜
कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना.
दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं.
हम तो झुके थे तेरे इश्क में तूने,
तो गिरा हुआ ही समझ लिया.
बहुत दर्द देती है वो सजा,
जो बिना खता के मिली हो.
वक़्त से सीखो बदलते रहने का सबक,
वक़्त कभी खुद को बदलते नहीं थकता.
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,
जो तू कुबूल है, तो तेरा सब कुछ कुबूल है.
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे,
और तुम गले लगा के कहो, ‘और कुछ?
मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना,
जरा से भी चुके तो महोब्बत हो जायेगी.
Read More – Sad Whatsapp Status in Hindi
FAQ’s
[sp_easyaccordion id=”3346″]Conclusion
In India, Hindi Whatsapp status lets people express themselves comfortably. Sometimes when you post a status in English, some people may not be able to relate. But in the case of a Whatsapp Status in Hindi, you can express yourself better. It helps in reflecting your true identity. Such WhatsApp Status can include brilliant poetry, amazing sayings, cool jokes, friendship, heart-touching events, Bollywood songs lyrics or dialogues, and a lot that people like to talk about. So, get creative and check out some of the best Hindi Status for Whatsapp from our site. Since we belong to a country like India, posting a WhatsApp Status in Hindi also proves your respect for your country. Hindi being a national language there is no discrimination of religion. It has the capacity to bind us together and teach us the values of our nation. Following Hindi culture, it gives us more freedom to express ourselves.
These are the best whatsapp status in Hindi that you can use to express your love, happiness, or sadness. They will make your friends want to know what you’re thinking about every day. Some are sad, some are romantic, and others are about life. Hindi is a beautiful language that has more than 1 billion speakers. The best way to learn the language is by reading short Hindi poems. Writing down your thoughts in Hindi will improve your writing skills as well. For example, you can think of new words while writing your grocery list in Hindi or compose a WhatsApp status in Hindi.
The Whatsapp Status in Hindi is an excellent way to express your emotions and share your thoughts. It’s also a good way to start a conversation with someone you don’t know very well. The best Whatsapp Status in Hindi is funny, romantic, or inspirational. There are many types of Whatsapp Status in Hindi, but the long messages tend to be better received than shorter messages.
Whatsapp is a social media app that allows you to share photos, videos, and text messages with your friends. It’s also a good way to keep in touch with family members. If you’re looking for some good Hindi status updates, here are some great ones to choose from.
There are many Hindi Whatsapp statuses that you can use. However, some of the best are “Jeevan mein apna rasta tha toh maine kabhi paata nahi. Ek baar mera zindagi, toh bada hi hai!” and “Yeh jo jidhar mein na dikha patthar isse milte hi jaaenge.”
There are a lot of Hindi status messages to choose from in this blog. You can make your own or add a celebrity’s quote to your profile. There is a list of the most famous quotes and status messages, but you can narrow it down by adding a keyword in the search bar.
Whatsapp has become a major platform for people to communicate. It’s not only for friends and family but it can also be used as a marketing tool. Status is the most popular feature of the app. As such, there are countless status options in Hindi. The very best ones are organized on this blog with rankings in descending order so it’s easy to find one that suits your needs.
Status, in Hindi, is the current trend. Everyone is looking for the best Status on Facebook, Whatsapp, and Instagram. You’re going to love these 100+ Best status quotes in Hindi 2023. They are all in English and are perfect for your social accounts.
Hindi is the most common language in India. With more than 500 million Indian Whatsapp users, it’s understandable why Whatsapp Status in Hindi are so popular. There are many ways to write a Whatsapp Status in Hindi, for example with puns, riddles, and quotes. Statuses can be about life, love, or even food. Some of the most unique whatsapp statuses are from the movie “Dangal”.
WhatsApp status is among the most searched for words in the web. The One Line WhatsApp Status written in Hindi to be used for WhatsApp and Facebook is extremely useful and also fascinating to read. Anyone can comprehend this type of One Line WhatsApp Status in Hindi The main reason is that One Line WhatsApp Status in Hindi for WhatsApp and Facebook is much more effective because they are less long to read.
Many people don’t have the time to read the status for long periods of time and that’s the reason they prefer this kind of One Line Status in Hindi only.
One Line Status Hindi to use with WhatsApp is the best method to convey your emotions with less words. Sometimes, we need to communicate your message in a few phrases or to convey our emotions in a concise manner, one Line WhatsApp Status in Hindi assists us in this.
To help you save time, we’ve put together an extensive list of the top One Line Statuses in Hindi that will convey your emotions.
WhatsApp Status in Hindi are very popular these days. People use them to express their feelings and emotions. We have compiled a list of the TOP 100 best WhatsApp Status in Hindi 2023. These status will make you smile, laugh or cry! So, download and share them with your friends on WhatsApp!