Mahadev Status in Hindi: Are you searching for some awesome Mahadev status in Hindi for 2023? Look no further – Lord Shiva (Mahadev) is one of Hinduism’s most revered deities and people love to share his teachings and messages on social media platforms.

When sharing Mahadev status on social media, two things are essential – complexity and variation in sentences. Your status should neither be too simple nor complex; find the ideal balance so your followers can quickly comprehend your message and appreciate its depth.

Mahadev Status in Hindi

Mahadev Status in Hindi

हे महादेव, मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम है “Duniya”.

जहाँ पर आकर लोगों की
नवाबी ख़त्म हो जाती है,
बस वहीं से महाकाल के
दीवानों की बादशाही शुरू होती है.

खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महादेव का.

मिलती है तेरी भक्ती
महाकाल बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे
श्मशान मे जलने के बाद.

सबसे बड़ा तेरा दरबार है तू ही सब का पालनहार है,
सजा दे या माफी महादेव तू ही हमारी सरकार है. हर हर महादेव

हम बड़े नही हैं,
हमारे पीछे जो ताकत खड़ी है,
वो बहुत बड़ी है.

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है. हर-हर महादेव.

उसीने ने जगत बनाया हैं
कण कण में वो ही समाया हैं,
दुःख भी सुख सा बीतेगा सर पे
जब शिव का साया हो.

भोले न जाने क्या जादू कर दिया है,
तूने मुझ पर अब डर दुनिया का नहीं तुझसे दूर जाने का लगता है.

जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैं,
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन
मेरे खिलाफ हैं.

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है. जय श्री महादेव

जब इस दुनिया से मेरी विदाई
तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना,
एक बार और महाकाल कह लेने देना.

अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का,
काल उसका क्या करे,जो भक्त हो महादेव का.

Har Har Mahadev Status

जब जमाना मुश्किल में डाल देता है,
तब मेरा भोला हज़ारों रास्ते निकाल देता है.

मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है.

माथे का तिलक कभी हटेगा नही,
और जब तक जिन्दा हूँ, तब तक
महाकाल का नाम मुँह से मिटेगा नही.

महादेव तेरे भक्तों की ज़िंदगी निराली है,
हमारे लिए तो हर दिन होली और हर रात दिवाली है.

हम हाथ मिलाना भी जानते हैं
और हाथ उखाड़ना भी.
हम राम जी को भी पूजते हैं
और महाकाल को भी.

हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती,
हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव का हो, तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती.

आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को
100 जन्म भी कम है भोले, अहसान तेरा चुकाने को.

जब इस दुनिया से मेरी विदाई तो,
इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना एक बार और महादेव कह लेने देना.

जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय.

हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्त,
बस जिस महेफिल में महादेव की आवाज गूंज रही हो वहा चले आना.

कुत्तों की बढ़ी तादाद से शेर
मरा नही करते.
महाकाल के दिवाने किसी के बाप से
डरा नही करते.

माथे का तिलक कभी हटेगा नही और जब तक जिन्दा हूँ,
तब तक महादेव का नाम मुँह से मिटेगा नही.

Whatsapp Mahadev Status

कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होये,
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा ना कोए.

तेरी चौखट पर रख दिया है सर अपना भार मेरा तुझे उठाना पड़ेगा,
मैं भला हूं या बुरा हूं महादेव मुझे अपनाना पड़ेगा.

हंस के पि जाऊ भांग का प्याला,
मुझे क्या फ़िक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला.

महादेव तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया.

घमंड नही अभिमान है,
महाकाल के भक्त का.

ज़िंदगी का हर एक पल मस्ती से गुज़ारा है हमने,
कण कण में महादेव हैं बसते, जब से ये स्वीकारा है हमने.

कैसे कह दूँ कि मेरी,
हर दुआ बेअसर हो गई.
मैं जब जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई.

क्या करु मैं ‪अमीर‬ बन कर,
मेरा ‪‎महादेव‬ तो ‪फकीरोँ‬ का दिवाना है.

अकाल मृत्यु वो मरे
जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़ेगा
जो भक्त है महाकाल का.

माया‬ को चाहने वाला ‪बिखर‬ जाता है,
और मेरे ‪‎महादेव‬ को चाहने वाला ‪निखर‬ जाता है.

जिससे देव भी डरते हैं,
ऐसा हैं मेरा महादेव.

हम ‪‎महादेव‬ के दीवाने है! तान के ‪सीना‬ चलते है,
ये महादेव का जंगल है! यहाँ शेर ‪‎श्रीराम‬ के पलते है.

सारी दुनिया है जिसकी शरण में,
अगर दुख मिटाने है अपने तो
गिर जाओ महाकाल के चरण में.

कैसे कह दूँ कि मेरी,हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई.

Mahadev Whatsapp Status

तांडव उनका जैसे स्वर्ग का नजारा हो,
रज भी सोना बन जाए,
जब महाकाल तेरा सहारा हो.

हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम, तलवार हमारी रानी हैं,
दादागिरी तो करते ही है, बाकी महादेव की मेहरबानी है.

बाबा महाकाल के भक्त है हर हाल में मस्त है,
जिंदगी एक धुँआ है हम चिलम मैं मस्त है.

किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महादेव के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते है.

गरीब को किया दान,
और मुँह से निकला महादेव
का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता.

ना जीने की खुशी ना मौत का गम,
जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम.

समस्या बड़ी है पर
अपने साथ महादेव खड़े हैं.

जइसे ही “हर हर महादेव” बोलता हुं,
कसम से दिलवा को बडा सुकुन मिलता है.

कोई दौलत का दीवाना कोई
शोहरत का दीवाना शीशे सा दिल हैं,
मेरा में तो सिर्फ महाकाल का दीवाना.

सारा ब्रम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में.

तेरी माया तूँ ही जाने,
हम तो बस तेरे दीवाने.

हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है..
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्वाक्ष” पहनते है.

कौन कहता है भारत में फॉग चल रहा है?
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का खौफ चल रहा है.

दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ,
पर सिर्फ आपको महादेवहर पल अपने संग देखता हूँ.

जीता हूं शान से,
महाकाल तेरे नाम से.

Shiva Status

जहाँ राख भी रख दो तो पारस बन जाता हैं,
ऐसे ही नहीं कोई शहर बनारस बन जाता हैं.

जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महादेव हैं.

मै भी पागल, तु भी पागल, पागल ये संसार,
दौलत,शोहरत झुठी सारी, सच्चा महाकाल दरबार.

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महादेव के आगे.

जब फितरत में नशा महादेव का हो
तो रूतबे में गुरूर होना लाजमी है.

आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महादेव बसते हैं.

तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ हैं सब की डोरी.

जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे महादेव की मस्ती में.

तुझे लगता है तू अकेला है,
डर मत तू महाकाल का चेला है.

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महादेव के नशे में चूर रहता हूँ.

मेरा गुरु भी शिव,
मेरा गुरूर भी शिव.

ना गिनकर देता हैं, ना तोलकर देता हैं,
जब भी मेरा महादेव देता हैं, दिल खोल कर देता हैं.

खुल चुका है नेत्र तीसरा,
शिव शंभू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा,
जो भक्त हो महाकाल का.

महादेव का नारा लगा के, दुनिया में हम छा गये,
दुश्मन भी छुपकर बोले। वो देखो महादेव का भक्त आ गया.

Mahakal Status

जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैं,
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं.

ना महीनों की गिनती ना सालों का हिसाब है,
मोहबत आज भी महाकाल आपसे बेहिसाब है.

दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान,
मेरे MAHADEV से मोहब्बत कर लेता तो मैं खुद हार जाता.

कहते हैं लोग अक्सर मुझे
कि बावला हूँ मैं,
उनको क्या पता कि
अपने बाबा महाँकाल का लाडला हूँ मैं.

ना शिकवा तकदीर से, ना शिकायत अच्छी,
महादेव जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी.

भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी.

जैसे तिल मेँ तेल है, ज्योँ चकमक मेँ आग,
तेरा शंभू तुझ में है, तू जाग सके तो जाग.

बहुत दिल भर चुका हैं खूब रोना चाहता हूँ,
मैं महाकाल तेरी गोद में सिर रख कर सोना चाहता हूँ.

जो बंधन में है वो जीव है,
जो बंधन मुक्त है वो शीव है. शिवोहम

मत कर इतना गरूर अपने आप पर,
पता नहीं महादेव ने तेरे जैसे कितने बना कर मिटा दिए.

हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है,
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्वाक्ष” पहनते है.

पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ.

महादेव ही स्वर्ग हैं,
महादेव ही मोक्ष हैं.

जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में.

नजर पड़ी महादेव की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला,
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है। हम जो महादेव का प्यार_मिला.

Lord Shiva Status in Hindi

ना गिनकर देता हैं,
ना तोलकर देता हैं,
जब भी मेरा महाकाल देता हैं,
दिल खोल कर देता हैं.

कोई कितनी कोशिश कर ले कुछ नही बिगाड़ सकता माई का लाल,
क्योंकि जिसके हम बालक है नाम है महादेव.

रज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा.

भोलेनाथ स्वयं जिसके हो साथ
भला वो कैसे हुआ अनाथ.

भांग से सजी है सूरत तेरी करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महादेव.

ऐ महादेव भक्त, फिक्र करता है क्यों, फिक्र से होता है,
क्या रख महादेव पर भरोसा फिर देख होता है क्या.

दिल मे खुशी और आंखो मे जुनून है
महादेव की यादों मे रहने का
अलग ही सुकून है.

महादेव ने मुझ से पुछा “तुझे जीने के लीए क्या दूँ,
श्वास या याद, मेने कहां श्वास श्वास में आपकी याद”. -हर हर महादेव

रात हो गयी अब सब का सोना, हे महादेव..
मुझे तो रोज की तरह आज भी तुझ में ही खोना.

राजनीति नही, दिलो पर राज करने की इच्छा हैं,
यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा हैं.

बस थामे रखना महादेव तुम मेरा हाथ,
हम जमाने को बतायेंगे प्यार की हद क्या होती है.

जिंदगी का सफर जब हम खत्म कर जायेंगे,
हमें यमराज नहीं, महादेव लेने आयेंगे.

कश्तियाँ सब की ओ किनारे पहोंचाता हैं,
जिसका कोई नहीं होता उसका वो बन जाता है. हर हर महादेव

घनघोर अँधेरा ओढ़ के मैं जन जीवन से दूर हूँ,
श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ.

FAQ’s

What is the significance of sharing Mahadev Status in Hindi on social media?

Sharing Mahadev status on social media is a way for devotees to express their love and devotion towards Lord Shiva. It is a way to spread positivity and hope among their friends and family. It also allows them to share the teachings and messages of Lord Shiva with a broader audience.

What are the some Best Mahadev Status in Hindi?

Conclusion

Variations in sentence structure and length are essential elements for creating an engaging status update. Poetic language and metaphors can take your status to the next level, but ensure it remains coherent and pertinent.

Remember, the context of your status is essential. Make sure it aligns with current times and conveys positivity and hope. Furthermore, ensure that your message is concise and consistent so that followers take away a meaningful takeaway from reading it.

Why wait? Share your favorite Mahadev status on social media and spread positivity and love among friends and family. And if you need some inspiration, check out our top 500+ Mahadev statuses in Hindi for 2023! You can also send it to your circle of friends. Share any Mahadev Status in Hindi Images along with the song in your posts on Whatsapp, Facebook, Instagram, and more.

Share.

Simran Bhavsar, author of https://ienglishstatus.com/, captivates readers with relatable and thought-provoking status updates. With a passion for storytelling, she strikes a balance between eloquence and simplicity, resonating with a diverse audience. Simran's authentic narratives explore human experiences and emotions, inspiring and guiding aspiring writers. Her contributions empower readers to embrace their own stories, finding solace, wisdom, and inspiration within her words.

Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version