Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    iEnglish Status
    • Home
    • Status
      • Whatsapp Status
      • Wishes
    • Caption
      • Instagram Caption
      • Whatsapp Status
      • Shayari
      • Whatsapp Status
    • Quotes
      • Good Morning
      • Birthday
      • Diwali
      • Pakistani Mehndi
    • News
    • Business
    • Lifestyle
    • Fashion
    • Health
    Subscribe
    iEnglish Status
    Home»Shayari»TOP 595+ Dosti Shayari in Hindi with Images 2023

    TOP 595+ Dosti Shayari in Hindi with Images 2023

    Simran BhavsarBy Simran BhavsarMarch 21, 2023No Comments12 Mins Read6 Views

    Dosti Shayari in Hindi: Dosti Shayari is an elegant and meaningful way to honor friendship. This genre of Hindi poetry celebrates the value of true friends in life and offers us a glimpse into some of the top 595+ Dosti Shayaris with Images for 2023.

    This collection of Shayaris has been thoughtfully chosen to express a range of feelings related to friendship. From thanking an old friend for their loyalty and honoring a newly formed bond, these Shayaris capture the essence of what it means to have true friends in life. With beautiful images accompanying each piece, these Shayaris come alive and add even further depth to the messages being conveyed.

    For those wanting to express their appreciation for friends or commemorate the bond of friendship, these Shayaris offer the ideal solution. These unique and heartfelt messages convey your sentiments and let your friends know how much you care about them. Additionally, these Shayaris can serve as a motivational boost during trying times by upliftng and inspiring them. You can also check out our latest collection of Friendship Shayari in Hindi.

    Dosti Shayari in Hindi

    Contents hide
    1 Dosti Shayari
    2 Shayari Dosti in Hindi
    3 New Dosti Shayari 2023
    4 Friendship Dosti Shayari
    5 Love Dosti Shayari
    6 Sad Dosti Shayari
    7 Dosti Shayari 2 Line
    8 Girl Dosti Funny Shayari
    9 Beautiful Dosti Shayari
    10 Dosti Shayari in English

    Dosti Shayari

    ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
    अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे.

    लोग रूप देखते है, हम दिल देखते है ,
    लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
    लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
    हम दोस्तो मे दुनिया देखते है.

    न जाने कौन सी दौलत है,
    कुछ दोस्तों के लफ्जों में
    बात करते हैं तो
    दिल ही खरीद लेते हैं.

    तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे
    तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे
    अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे
    तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे.

    प्यार में भले ही जूनून है ,
    मगर दोस्ती में सुकून है.

    जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
    तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,
    चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
    उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है.

    जो कोई समझ न सके वो बात है हम,
    जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,
    छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,
    जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम.

    Dosti के लिए Dil 💔 तोड़ सकते हैं,
    पर Dil के लिए दोस्ती नहीं.

    ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
    फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
    मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
    इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती.

    Shayari Dosti in Hindi

    Shayari Dosti in Hindi

    Dosti अधूरी है मोहब्बत के बिना
    दोस्ती जिसके पास है वह शख्स अमीर है शोहरत के बिना.

    कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
    मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
    कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
    होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी.

    दोस्ती एक वो एहसास होता है
    जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है
    जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है
    वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है.

    तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है,
    तेरी खुशी मेरी ही जान है,
    कुछ भी नहीं मेरी ज़िन्दगी में
    बस इतना समझ ले की
    तेरा दोस्त होना मेरी शान है.

    अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है
    और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है
    कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है
    और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है.

    दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
    दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
    ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
    दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का.

    ज़िन्दगी में दोस्ती नहीं,
    दोस्ती में ज़िन्दगी होती है.

    तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
    कि हम ये जमाना ही भूल गये,
    तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
    पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये.

    मांगी थी दुवा हमने रब से,
    देना मुझे दोस्त जो अलग हो सबसे,
    उसने मिला दिया हमे आपसे और काहा
    संभालो इन्हें ये अनमोल है सबसे.

    New Dosti Shayari 2023

    New Dosti Shayari 2022

    लोग तो प्यार में पागल होते हैं,
    हम तो दोस्ती में पागल हैं.

    हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
    दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
    चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
    आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता.

    ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,
    क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
    रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,
    फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त.

    एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
    कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
    आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
    कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते.

    रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
    दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
    जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
    उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी.

    भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
    दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी,
    ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
    तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी.

    हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
    इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
    कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
    हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे.

    ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,
    दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
    ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
    अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।

    Friendship Dosti Shayari

    Friendship Dosti Shayari

    हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,
    वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है.

    खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना,
    लहू बनके मेरी नस-नस में बहना,
    दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना,
    इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना.

    ज़िन्दगी के कुछ उलझे सवालो से डर लगता है
    ज़िन्दगी में दिल की तन्हाइयो से डर लगता है
    ज़िन्दगी में एक सच्चा दोस्त तो मिल पाना मुश्किल होता है
    पर एक सच्चे दोस्त को खोने से डर लगता है.

    तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,
    तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,
    क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,
    कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे.

    हमसे दोस्ती निभाते रहना,
    हर मोड़ पर आजमाते रहना,
    लेकिन दूर कभी मत जाना,
    चाहे सारी उम्र भर सताते रहना.

    शुक्रिया ए दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
    हर लम्हों को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
    तू है तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
    शुक्रिया मुझे इतना खुश नसीब बनाने के लिए.

    मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
    कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
    बिक जाता है हर रिस्ता इस जमाने में,
    सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नोट फॉर सेल है.

    ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,
    दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,
    आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,
    खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी.

    Love Dosti Shayari

    Love Dosti Shayari

    हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,
    हर चेहरे में कुछ खास है,
    आपसे दोस्ती हम यू ही नहीं कर बैठे,
    क्या करें हमारी पसंद हे कुछ खास है.

    दोस्ती नहीं पहली आस हो तुम रिस्तो में नहीं विश्वास हो तुम
    प्यार भरे दिन की शुरुआत हो तुम.

    दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
    बाते रह जाती है कहानी बनकर,
    पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
    कभी मुस्कान तो कभी,
    आँखों का पानी बनकर.

    खुदा अगर 👬Dost का
    रिसता ना बनाता तो,
    इंसान 👨‍💼कभी यकीन ना
    करता कि अजनबी लोग
    अपनो से भी ❤प्यारे हो सकते हैं.

    ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,
    क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
    रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,
    फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त.

    आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
    आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
    मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
    खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है.

    तू दूर है मुझसे और पास भी है
    तेरी कमी का एहसास भी है
    दोस्त तो हमारे लाखों है इस जहां में
    पर तू प्यारा भी है और ख़ास भी है.

    अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है
    चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है
    दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं
    क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है.

    मजिलों से अपनी डर ना जाना
    रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना
    जब भी जरुरत हो जिंदगी में किसी अपने की
    हम आपके अपने है ये भूल ना जाना.

    तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
    सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
    एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा,
    कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में.

    Sad Dosti Shayari

    Sad Dosti Shayari

    दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
    महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है.

    ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,
    हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,
    ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,
    उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती.

    दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
    दोस्ती वो नहीं जो मुस्कान देती है,
    सच्ची दोस्ती तो वो है
    जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान ले ती है.

    दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
    जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था.

    रात गुजर गई,
    मगर सवेरा नहीं था,
    हाँ वो दोस्त मेरा तो था,
    मगर सिर्फ मेरा नहीं था.

    हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे
    हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे
    दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो
    हम तो आपके लिए मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे.

    अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त
    अजीज रखो क्योंकि एक अच्छा
    दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है.

    किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
    किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
    दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
    किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.

    अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
    जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
    और अकेला छोड़ भी नही सकते,
    अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
    और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा.

    जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,
    यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
    खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
    अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते.

    याद करते हैं हम यारो की दोस्ती,
    यादों से दिल भर जाता है,
    कल साथ जिया करते थे मिलकर
    आज मिलने को दिल तरस जाता है.

    Dosti Shayari 2 Line

    Dosti Shayari 2 Line

    बेवजह है तभी तो दोस्ती है,
    वजह होती तो साजिश होती.

    दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,
    जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ.

    जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है ,
    तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते है.

    दोस्ती में मिसाल है मेरे यार तू
    यूं ही करते रहना मुझे प्यार तू.

    दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले,
    हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले.

    दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है,
    जो कभी तनहा नहीं रहने देता.

    फूलों-सा ताज़ा रहता है समां मेरा ,
    जब मिल जाता है ए-दोस्त साथ तेरा.

    आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए
    आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए.

    अपना तो बस एक असूल है,
    Smile करो दिल से
    और दोस्ती निभाओ जिगर से.

    खूबिया मिलती है तो शादी होती है,
    मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है.

    Girl Dosti Funny Shayari

    Girl Dosti Funny Shayari

    हर दुआ मेरी क़ुबूल हो गयी है ,
    तेरे जैसी कमीनी जो मुझे मिल गयी है.

    मेरे बिना बोले मेरी बात सुन लेते है,
    ये मेरे दोस्त यूं ही हुनरमंद नहीं कहलाते.

    जरुरी नहीं हर दोस्त हमदर्द हो,
    कुछ दोस्त सर दर्द भी होते है.

    दोस्ती बूटी हो तो उसे
    होने मत दो,
    अगर दोस्त हो सबसे प्यारा
    उसे चैन की नींद सोने ना दो.

    फूलो का तारो का सब का कहना है,
    मेरी बेस्टी पागल है और उसे
    ज़िंदगी भर पागल ही रहना है.

    दोस्तों से बेशक़ हारो,
    मगर ज़िन्दगी में,
    कभी दोस्त मत हारना.

    मेरे यार तो बहुत अच्छे है,अक्ल के
    थोड़े कच्चे लेकिन दिल के बड़े सच्चे है.

    Beautiful Dosti Shayari

    Beautiful Dosti Shayari

    तुझे भूलने से पहले
    मैं खुद को भूल जाऊंगा ,
    तू शमशान जाए दोस्त
    इससे पहले मैं मर जाऊंगा.

    जब भी मेरे दोस्त आ जाते है ,
    गम के मेरे आंसू
    ख़ुशी में बदल जाते है.

    तुम पत्थर भी मरोगे
    तो भी भर लेंगे झोली अपनी ,
    हम दोस्तों के तोहफे
    यूं ठुकराया नहीं करते.

    खींच कर उतार देते है उम्र की चादर ,
    कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते.

    यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
    खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
    जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
    उन नामों में बस एक नाम हमारा हो.

    Dosti Shayari in English

    Dosti Me Wafadaari Hoti Hai,
    Dosti Me Duniyadari Nahi Hoti,
    Aur Dost Jaan Se Pyara Hot Hai,
    Dost Se Jaan Pyari Nahi Hoti.

     

    These Dosti Shayaris in Hindi with Images offer comfort and assurance. They remind us of the strength of true friendship and its joyous effects on our lives. Whether you want to express your own emotions or simply appreciate some beautiful poetry, this collection of Dosti Shayaris will leave a lasting impression.

    Dosti Shayari in Hindi are a beautiful and meaningful way to honor friendship. This collection of top 595+ Dosti Shayaris with Images for 2023 serves as a testament to their power to bring joy into our lives, whether we’re celebrating an old friendship or thanking someone new. Let these words fill your heart with their beauty as they remind you of the importance of true friendship in our lives. So take a moment to bask in their words and let them remind us all about its impact on us – let them remind us all about its lasting impact on us.

    Follow on Google News Follow on Flipboard
    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Simran Bhavsar

    Simran Bhavsar, author of https://ienglishstatus.com/, captivates readers with relatable and thought-provoking status updates. With a passion for storytelling, she strikes a balance between eloquence and simplicity, resonating with a diverse audience. Simran's authentic narratives explore human experiences and emotions, inspiring and guiding aspiring writers. Her contributions empower readers to embrace their own stories, finding solace, wisdom, and inspiration within her words.

    Related Posts

    TOP 1225+ Attitude Shayari in Hindi Images 2025

    February 10, 2025

    TOP 340+ Best Romantic Shayari in Hindi with Images

    September 12, 2023

    TOP 500+ Happy Birthday Shayari in Hindi 2023

    August 30, 2023
    Leave A Reply Cancel Reply

    You must be logged in to post a comment.

    Latest Posts

    How Indian Stand-Up Comedy Has Evolved in the Age of Social Media

    July 9, 2025

    Why Orthodontic Issues Can Lead to Tooth Decay and Gum Problems

    July 8, 2025

    Meet Dan + Shay: Music, Awards & Fun Facts

    July 5, 2025

    Emiliano Aguilar Age Revealed – How Old Is He Now?

    July 5, 2025

    Lulu Chu Height: Real Numbers Behind the Star

    July 5, 2025

    Johnnie Guilbert Height: Here’s What He Really Said

    July 5, 2025

    Meet Valerie Hoggatt: David Robinson’s Wife and Philanthropist

    July 5, 2025

    Sneako Height Exposed: Is He Really 6’2″?

    July 5, 2025

    Coco Lovelock Age: You Won’t Believe How Young She Is

    July 5, 2025

    Ally Lotti Age: Everything You Need to Know

    July 5, 2025
    © Copyright 2025, All Rights Reserved
    • Home
    • About Us
    • Privacy Policy
    • Contact Us

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

    Go to mobile version