Sad Shayari in Hindi : Looking for Sad Shayari Hindi images to update your Hindi Sad Status? Our selection of the TOP 100+ Sad Shayaris in Hindi with Images for 2023 is your best bet. These shayari are perfect for sharing your deepest emotions. They capture the intense emotions of loss, heartbreak, and longing. You can make your status updates more memorable by adding stunning images to them. Our Sad Shayari with images in Hindi will touch a nerve with you and others. These Sad Images can be used as status updates or shared with loved ones to show how much you care.
On the Internet, Hindi Shayari is One of the favorite subjects of Shayari Lovers. They Search for Different Shayaris Like Dard Shayari, Bewafa Shayari & etc etc. For the Shayari Lovers, Specially for Sad Shayari Lovers, Here We are presenting a Best Collection of Sad Shayari in Hindi with Images. We have given all the Best Hindi Sad Shayari with Images so You can download on Your mobile or computer.
All Sad Shayari Images have been given in HD format. People with Broken Hearts mostly search for Sad Hindi Shayari. Many People love to express their feelings, emotions, love, and caring by Sad Shayari Images.
We are Sharing a TOP Collection of Best Sad Shayari in Hindi for You. Broken Heart People love to share these Sad Images with Shayari on Social Media to Send them to their Lover. You can also share these Amazing Lovely Shayari with Your Loved Ones on Whatsapp or Facebook.
Sad Shayari in Hindi
इस मोहब्बत की किताब के,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बरबाद हुए.
Kadam Jo Uthe Pyar me,
Khud ko Mehfil me paya hai,
Sab kuch kho dia pyar me,
khud ko mehfil me paya Ha.
बारिशों का क्या हैं, आजकल तो आँखों से बरसती हैं,
तन्हाई में महफ़िल आखिर कहाँ सजा करती हैं,
शंमायें भुझती हैं, और परवाने पिघलते हैं,
लोग तो रौशनी के लिए अपना दिल जलाये जाते हैं.
हसीन आँखों 👁️ को पढ़ने का
अभी तक शौक है मुझको,
मुहब्बत ❤️ में उजड़ कर भी
मेरी ये आदत नहीं बदली 💔.
तेरे प्यार ने दीवाना किया है,
एक रोज़ दुनिआ छोड़ जायेंगे.
तुम उस वक़्त याद करोगे हमे,
जब हम तुम्हे तनहा छोड़ जायेंगे.
Laakh Karta Hun Koshish Ki Yeh Na Aaye,
Aa Hi Jaati Hai Kambhakt Yaad Aapki,
Sari Sari Raat Fir Na Deti Hai Sone,
Mere Sanam Pyari Si Baat Aapki.
माना तू हमें भरी महफ़िल मैं बदनाम करती है,
पर तुझे शायद अंदाजा नहीं हमारी औकात का,
वोह लोग भी हमारा पैर छूते है ,
जिन्हे तू भरी महफ़िल मैं सलाम करती है.
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा,
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा,
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया,
दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा.
न वो सपना देखो जो टूट जाये;
न वो हाथ थामो जो छूट जाये;
मत आने दो किसी को करीब इतना;
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।
आंसुओसे पलके भिगा लेता हूँ
याद तेरी आती है तो रो लेता हूँ
सोचा की भुलादु तुझे मगर,
हर बार फ़ैसला बदल देता हूँ!
मेरी यादों से अगर बच निकलो,
तो ये वादा है मेरा तुमसे,
मैं खुद दुनिया से कह दूंगा,
कमी मेरी वफ़ा में थी.
Emotional Sad Shayari
पता नही होश मे हूँ,
या बेहोश हूँ मैं,
पर बहूत सोच,
समझकर खामोश हूँ मैं.
दिल देता है दुआ ये नयी पहचान बन कर,
दूर चले जाएंगे हम तेरी जिंदगी से एक उभरा हुआ दुफन बन कर।
खुश रहना तू हमेशा उसकी पनाह में।
जो बसा है तेरे दिल में तेरी पहचान बन कर।
टूट कर बिखर गए पैमानों की तरह,
वह हमे छोड़ गए बैगानो की तरह ||
हम दुआ करते रहे उनकी सलामती की,
वह हमे बददुआ दे गए बैगानो की तरह ||
खता हो गई है जज्बात के साथ,
उनकी याद आती है हर बात के साथ,
खता कुछ भी नहीं महज़ इतनी है,
उनकी याद आती है हर बात के साथ.
Bhari Jawani Ho Abhi Gulab Lagti Ho,
Ishq Wale Ki Nazar Mai Sharab Dikhti Ho,
Aaj Har Kisi Par Tere Husan Ka Jadu Chalta Hai,
Lajabab Ho Jo Lakho Ke Jigar Par Raaj Karti Ho.
बिखरे है अश्क कोई साज नही देता,
खामोश है सब कोई आवाज नही देता,
कल के वादे सब करते है,
मगर क्यू कोई साथ आज नही देता.
जब तीर लगा था🏹,
तब इतना दर्द नहीं हुआ था😟,
जख्म का एहसास तो तब हुआ,
जब कमान देखी अपनों के हाथों में 😢
रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने,
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,
हमें मालूम है क्या चीज़ है मोहब्बत यारो,
घर अपना जला कर किये हैं उजाले हमने।
नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली,
तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा,
एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली.
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल.
Sad Life Shayari
कभी सोचा भी नहीं था,
ज़िन्दगी में ऐसा भी फ़साना होगा,
रोना भी जरुरी होगा और,
आंसुओ को छुपाना भी होगा.
Kabhi Hum Tute Toh Kabhi Khwab Tute
Naa Jane Kitne Tukdo Me Armaan Tute
Har Tukda Ek Aaina Hain Zindagi Ka,
Har Aaine Ke Sath Laakho Jazbat Tute.
दुख इस बात का नहीं,
कि तुम मेरी ना हुई.
दुख इस बात का है,
तुम यादों से ना गयी !!
Kal Mila Bhi Tha Tujhse To Batein Na Kar Saka,
Aaj Tere Pass Aakar Tera Pyar Na Mil Saka,
Duri Bhi Na Thi Par Tu Itni Dur Thi,
Manjil Thi Karib Par Koi Rasta Na Mil Saka.
न ज़ख्म भरे, न शराब सहारा हुई,
न वो 😟 वापस लोटी,
न मोहब्बत 💔 दोबारा हुई..
याद में नशा करता हूँ…. और नशे में याद करता हूँ.
किसी को इश्क़ की अच्छाई ने मार डाला,
किसी को इश्क़ की गहराई ने मार डाला,
करके इश्क़ कोई ना बच सका,
जो बच गया उससे तन्हाई ने मार डाला.
मुझ से नाराज़ है
तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ ज़िंदगी, मुझे हर वक्त ,
तमाशा न बनाया कर।
अजीब किस्सा है जिंदगी का,
अजनबी हाल पूछ रहे है,
और अपनों को ख़बर तक नहीं.
तू दिल के करीब होकर भी दूर है,😡
दिल तेरी ही वजह से इतना मजबूर है,
तेरे बिना मेरा बहुत बुरा हाल है,
ये दिल अब पत्थर की तरह चूर चूर है।😭
तुम्हें ग़ैरों से कब फुर्सत
हम अपने ग़म से कब ख़ाली,
चलो बस हो चुका मिलना
न तुम ख़ाली न हम ख़ाली.
Dard Sad Shayari
कहाँ कोई मिला ऐसा जिसपे दिल लुटा देते,💔
हर एक ने धोखा दिया किस किसको भुला देते,
💔अपने दर्द को दिल ही में दवाये रखा,
करते बयां तो महफ़िलों को रुला देते।😭
ऐ कलम जरा रुक रुक कर चल,
क्या गजब का मुकाम आया हैं।
थोड़ी देर ठहर जा उसे दर्द ना हो,
तेरी नोंक के नीचे उसका नाम आया हैं।
Teri Yaadon Ke Deep Jal Uthate Hain,
Main Jab Bhi Kabhi Tanha Hota Hun,
Maine Rakhe Hain Aaj Bhi Sahej Kar,
Ashkon Se Tere Diye Jakham Dhota Hun.
मोहब्बत में लाखों ज़ख्म खाए हमने,
अफ़सोस उन्हें हम पर ऐतबार नहीं,
मत पूछो क्या गुजरती है दिल पर,
जब वो कहते है हमें तुमसे प्यार नहीं.
मेरे अल्फाजों से लोग
बात भी करते हैं,
वो कहते हैं अब तुम्हारे
अल्फाजों से आवाज आती है.
बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,
ख्यालों में किसी और को हम ला न सके,
उसको देखकर आँसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देखकर हम मुस्कुरा न सके।
वही रंजिशें वही हसरतें,
न ही दर्द-ए-दिल में कमी हुई,
है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी,
न गुज़र सकी न खत्म हुई।
याद जब आती है तुम्हारी तो सिहर जाता हूँ मैं,
देख कर साया तुम्हारा अब तो डर जाता हूँ मैं,
अब न पाने की तमन्ना है न है खोने का डर,
जाने क्यूँ अपनी ही चाहत से मुकर जाता हूँ मैं ।
दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,😭
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है.💔
सच जान लो अलग होने से पहले,😡
सुन लो मेरी भी अपनी सुनने से पहले,
सोच लेना मुझे भुलने से पहले,
रोई 😭 है बहुत ये आंखे मुस्कुराने से पहले।💔
Sad Love Shayari
मोहब्बत की आजतक बस दो ही
बातें अधूरी रही,
एक मै तुझे बता नही पाया, और
दूसरी तुम समझ नही पाये..
Tune Kya Mujhse Rishta Toda,
Apno Ne bhi pass ana chor dia,
Aankhe taras gyi deedar ko,
Tune khwab me bhi ana chor dia.
पल पल उसका साथ निभाते हम,
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम,
समन्दर के बीच में फरेब किया उसने,
कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम।
मैं ख़ामोशी हूँ तेरे मन की,
तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा,
मैं एक उलझा लम्हा हूँ,
तू रूठा हुआ हालात मेरा।
दिल से मिले दिल तो सजा देते हैं लोग ,
प्यार के जज्बातों को डुबा देते हैं लोग,
दो इँसानो को मिलते कैसे देख सकते हैं,
साथ बैठे दो परिन्दो को उड़ा देते हैं लोग.
आज उनकी दोस्ती में कुछ कमी देखी,
चाँद की चांदनी में कुछ नमी देखी,
उदास हो के लौट आए हम अपने घर,
उनकी मेफिल जब ओरों से जमी देखी.
हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथो मे फूल लेकर इंतेज़ार किया था,
भूल उनकी नही भूल तो हमारी थी,
क्यों की उन्होने नही, हमने उनसे प्यार किया था.
चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल,
इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं,
बात होती गुलों तक तो सह लेते हम,
अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं।
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।
प्यार से प्यारी कोई मजबूरी नहीं होती,
अपनों की कमी कभी पूरी नहीं होती,
दिल से जुदा होना अलग बात है पर,
नजरों से दूर होना कोई दूरी नहीं होती.
Sad Shayari with Images
महोबत भी बड़ी अजीब चीज़ है,
कही कोई अपने प्यार से बोहत खुश है,
तो कही कोई अपने प्यार को कोस्ता है,
विश्वास करो यारो प्यार बड़ी दिलचस्ब चीज़ है.
ऐ सनम कभी प्यार मत करना,
हो जाये तो इंकार मत करना,
निभा सको तो निभा देना,
लेकिन किसी की जिंदगी बरबाद मत करना.
देख कर मेरा नसीब मेरी तक़दीर रोने लगी,
लहू के अल्फाज़ देख कर तहरीर रोने लगी,
हिज्र में दीवाने की हालत कुछ ऐसी हुई,
सूरत को देख कर खुद तस्वीर रोने लगी.
पूछा था हाल उन्होंने मेरा
बड़ी मुद्दतों के बाद,💔
कुछ गिर गया है आँख में,
कह कर हम रो पड़े।😭
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बैठे.
शाख से हर बार टूटे मगर उसूलों से जिंदगी जी है,
कांटे ही चुभे हर दफ़ा जब भी गुलों की आरज़ू की हैं,
अफ़सोस है मुझे अब भी उसी अब्र का,
जो छाया तो घटाओं सा पर बरसा अभी तक नहीं है।
उस रात से हमने सोना ही छोड़ दिया…
जब उसने कहा सुबह होते ही
मुझे भूल जाना.
वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते,
खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते,
मर गए पर खुली रखी आँखें,
इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते।
करोगे याद एक दिन चाहत के ज़माने को,
चले जायेंगे जब हम कभी वापस न आने को,
करेगा महफ़िलों में जब ज़िक्र हमारा कोई,
तन्हाई ढूंढोगे तुम भी दो आँसू बहाने को.
दिल मेरा जो अगर रोया न होता,
हमने भी आँखों को भिगोया न होता,
दो पल की हँसी में छुपा लेता ग़मों को,
ख़्वाब की हक़ीक़त को जो संजोया नहीं होता!
Sad Shayari Status
मतवाले नैन हैं,जैसे जल में फूल रहे हों तैर,
इन जुल्फों का दीवाना में,कंही बन न जाय कोई गैर.
वो मुस्कान थी कहीं खो गयी,
और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया।
दूरियां अच्छी लगने लगी है, अब मुझे।
जबरदस्ती के प्यार से अब मन थक चूका है।
यूँ तो सब ही रूठे रूठे से हैं मुझसे..
पर बचपन की मासुमियत ज्यादा खफ़ा है।
कभी-कभी खामोशियां ही बेहतर है
शब्दों से लोग रूठते बहुत है…
धीरे धीरे बहुत कुछ बदल रहा है…
लोग भी…रिश्ते भी…और ,,,
…कभी कभी हम खुद भी…
Yakeen Karo Aaj Iss Qadar Yaad Aa Rahe Ho Tum,
Jiss Qadar Tum Ne Bhula Rakha Hai Mujhe…. 🙁
तमन्ना थी सदा जिनके करीब रहने की
अब खुद ही उनसे बहुत दूर हुए जा रहा हूँ।
खुद भी रोता है और मुझे भी रुला के जाता है,
ये बारिश का मौसम उसकी याद दिला के जाता है
“झूठी मोहब्बत…वफा के वादे…साथ निभाने की कसमें,
कितना कुछ करते हैं लोग…सिर्फ वक्त गुजारने के लिए!”
कितनी अजीब है कुछ क़रीबी रिश्तों की रोशनी,
उजालो कें बावजूद भी चेहरे पहचाने नहीं जाते..
मौत की हिम्मत कहां थी मुझसे टकराने की
कमबख्त ने मोहब्बत को मेरी सुपारी दे डाली!!
Heart Touching Emotional Sad Shayari
तन्हा मौसम है और उदास रात है
वो मिल के बिछड़ गये ये कैसी मुलाक़ात है,
दिल धड़क तो रहा है मगर आवाज़ नही है,
वो धड़कन भी साथ ले गये कितनी अजीब बात है!
क्यूँ वो रूठे इस कदर कि मनाया ना गया,
दूर इतने हो गए कि पास बुलाया ना गया,
दिल तो दिल था कोई समंदर का साहिल नहीं,
लिख दिया जो नाम वो फिर मिटाया ना गया.
दिल का तमाशा देखा नहीं जाता,
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता,
अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ,
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता ||
तेरे रोने से उन्हें कोई
फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल
जिनके चाहने वाले ज्यादा हो
वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं.
फुरसत अगर मिले तो
मुझे पढ़ना जरूर,
नाकाम ज़िंदगी की
मुकम्मल किताब हूँ मैं।
कि तुम रुठ गए तो दिक्कत हो जाएगी,
अगर मैंने मनाया तो मोहब्बत हो जायेगी,
कुछ फासले यूँ ही बरक़रार रहने दो,
तुम जो मर्जी कर लो मगर प्यार रहने दो।
मुझे तुझसे कोई शिकवा या शिकायत नहीं,
शायद मेरे नसीब में तेरी चाहत नहीं है,
मेरी तकदीर लिखकर खुदा भी मुकर गया,
मैंने पूछा तो बोला ये मेरी लिखावट नहीं है.
इश्क़ ऐसा था कि उनको बता ना सके,
😡चोट थी दिल पे जो दिखा ना सके,
नहीं चाहते थे हम उनसे दूर होना,😭
लेकिन दूरी इतनी थी कि हम मिटा ना सके।
कभी कभी मोहब्बत में वादे टूट जाते हैं,
इश्क़ के कच्चे धागे टूट जाते हैं,
झूठ बोलता होगा कभी चाँद भी,
इसलिए तो रुठकर तारे टूट जाते हैं.
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है.
Sad Shayari Alone
Akela Hun, Tanha Hun, Zindagi Bhar Rahunga Shayad,
Eh Khuda Kaash Mere Bhi Koi Paas Hota,
Mere Askon Ko Hota Jo Koi Ponjhane Wala,
Toh Sagar Tanha Yun Na Sari Sari Rat Rota.
Jiski Kismat Us Se Rooth Jaaye,
Usko Koi Bhi Kinara Nahi Milta,
Gairon Ki Toh Baat Hi Chhodo Dosto,
Apno Ka Bhi Sahara Nahi Milta.
कोई था जो मेरे दिल में ज़ख्म दे गया
जिंदगी भर रोने की कसम दे गया
लाखो फूलों में से चुना था हमने उसे
काटो से भी गहरा ज़ख्म दे गया.
सामने मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो मन मे हो वो ख्वाब ना तोड़ना,
हर कदम पर मिलेगी सफलता,
बस आसमान छूने के लिए जमीन ना छोड़ना.
याद आऊं चले आना, लम्हा वहीं थमा है ,
जिस मोड़ पर तुमने, मुझे अकेला कर दिया था.
मंजिल भी उसी की थी रास्ता भी उसका था,
एक हम अकेले थे काफिला भी उसका था,
साथ साथ चलने की कसम भी उसी की थी,
और रास्ता बदलने का फैसला भी उसका था।
Sad Shayari Bewafa
तेरे शहर में आ कर बेनाम से हो गए,
तेरी चाहत में अपनी मुस्कान ही खो गए,
जो डूबे तेरी मोहब्बत में तो ऐसे डूबे,
कि जैसे तेरी आशिक़ी के गुलाम ही हो गए।
हम हक्क चाहत का अदा करते है,
हम बेवफा से भी वफ़ा करते है,
खुदा उन्हें सलामत रखे,
हम उनकी सलामती की दुआ करते है.
वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी,
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी,
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना,
वो नादान है यारो… अपना हाथ जला लेगी.
Ek Zara Si Bhool
Khata Ban Gayi….
Meri Wafa Hi Meri
Saza Ban Gayi….
आज हम उनको बेवफा बताकर आए है!
उनके खतो को पानी में बहाकर आए है .
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से…
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है !
मोहब्बत का नतीजा,
दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का,
उन्हें भी हमने बेवफा देखा.
इश्क करना तो लगता है जैसे,
मौत से भी बड़ी एक सजा है,
क्या किसी से शिकायत करें हम,
जब अपनी तकदीर ही बेवफा है।
उस बेवफा ने मेरा दिल शीशे की तरह तोड़ दिया,
इसलिए हमने अपनी ज़िन्दगी का रास्ता ही मोड़ लिया,
बस मोहब्बत की बात ही मत करना,
क्योंकि अब हमने मोहब्बत करना ही छोड़ दिया।
Breakup Emotional Sad Shayari
क्या अजीब था उनका मुझे छोड़ के जाना,
सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
कुछ इस तरह बर्बाद हुए उनकी मोहब्बत में,
लुटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं।
Mujhse Dur Ja Rahe Ho Meri Jaan Liye Ja Rahe Ho,
Koi Wafa Nahi Kiye Par Sitam Kiye Ja Rahe Ho,
Wada Bhi Kiye Tha Sath-Sath Jine Marne Ka,
Tanha Kar Mujhe Kyu Mujhse Dur Ja Rahe Ho.
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता,
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता,
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता,
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता.
मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने,
उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने,
मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको,
बातों बातों में बात टाल दी उसने.
खो गयी हूँ..इन रास्तो में कही
जहाँ से वापसी भी मुमकिन नही
ना कोई चेहरा अपना सा लगता है
ना कोई रास्ता पहचाना सा.
उनकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
उनसे कुछ कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को,
क्या ख़ामोशी को जुबान देना जरूरी है।
रखा करो नजदीकियां,
जिंदगी का भरोसा नहीं,
फिर कहोगे चुपचाप चले गए,
और बताया भी नहीं.
उसने यार बदल दिया और मैंने शहर बदल दिया,
और ज्यादा फर्क कहाँ रहा हमारी मोहब्बत में,
उसने मुस्कुराकर मुझे छोड़ दिया और,
मैंने रो कर उसे छोड़ दिया.
अलविदा कह के जब वो चल दिए,
इन आँखों ने सारे हसीन ख्वाब खो दिए,
दर्द तब नहीं हुआ जब वो हमें छोड़ दिए,
दिल के टुकड़े टुकड़े तो तब हुए जब,
वो हमें अलविदा कहते ही खुश हो गए.
Zindagi Sad Shayari
कहाँ कहाँ से इकट्ठा करू
ऐ ज़िन्दगी तुझको
जिधर भी देखू
तू ही तू बिखरी पड़ी हैं.
दिल मेरा तोड़ा ऐसे
वीरान भी न रहने दिया,
खुद खुदा हो गया
मुझे इन्सान भी न रहने दिया।
मंज़िल है, तो रास्ता क्या है ,
हौंसला है तो , फांसला क्या है ,
वो सजा देकर दूर जा बैठे ,
किस्से पूछूँ मेरी खता क्या है ?
मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं,
मौसम की तरह लोग… बदल जाते हैं,
हम अभी तक हैं, गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों,
ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं।
झूठे हैं वो जो कहते हैं हम सब मिट्टी से बने हैं,
मैं कई अपनों से वाकिफ हूँ जो पत्थर के बने हैं.
मेरे प्यार को दुनिया में कोई समझ न पाया,
रोता था जब तन्हा कोई मेरे साथ न आया,
मिटा दिया खुद को उसके प्यार में और,
लोग कहते हैं कि मुझे प्यार करना न आया.
एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया,
कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया,
जिसे ढूंढते रहे हम लोगों की भीड़ में,
मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया.
महफिल में मुस्कुराना मेरा मिजाज बन गया,
तन्हाई में रोना भी एक राज बन गया,
दिल के जख्म को चेहरे से जाहिर न होने दिया,
यही जिन्दगी में मेरे जीने का अंदाज बन गया.
Sad Shayari in English
Wo Nadaan Hai Baatein Samajhte Nahi,
Yeh Din Yeh Raatein Samjahte Nahi,
Main Paas Bhi Jaun To Darr Jaate Hain,
Main Dard Nahi Dawa Hun Samajhte Nahi.
Bahut Chaha Usko Jise Hum Pa Na Sake,
Khayalon Me Kisi Aur Ko La Na Sake.
Usko Dekh Ke Aansoo To Ponchh Liye,
Lekin Kisi Auor Ko Dekh Ke Muskura Na Sake.
Nafrat Kabhi Na Karan Tum Humse,
Yeh Hum Sen Nai Payenge,
Ek Baar Keh Dena Humse Zarurat Nai Ab Tumhari,
Tumhari Duniya Se Haskar Chale Jayenge.
Woh Nadiyan Nahi Aansu They Mere,
Jinpar Woh Kashti Chalate Rahe,
Mazil Mile Unhein Yeh Chahat Thi Meri,
Islite Hum Aansu Bahate Rahe.
Karoge Yaad Ek Din Is Pyar Ke Zamane Ko,
Chale Jayenge Jab Hum Kabhi Na Vapas Aane Ko,
Chalega Mehfil Me Jab Zikr Hamara Koi,
Tum Bhi Tanhayi Dhundoge Aaansu Bahane Ko.
Har Ek Sans Pe Tera Khayal Rehta Hai,
Mari Nazro Me Tera Sawal Rehta Hai,
Tu Ek Baat Meri Yaadon Me Se Gujar Kar Dekh,
Tere Bina Mera Kya Haal Rehta Hai.
Zindagi Se Kise Nafrat Hoti Hai,
Marne K Chahat Kise Hoti Hai,
Pyar Bhi Ek Ittefaq Hota Hai,
Warna Aansuo Se Mohabbat Kise Hoti Hai.
Apni Maut Par Ham Khud Mar Jayenge,
Aap Apne Sar Kyon Ilzaam Lete Hi,
Zalim Hai Duniya Na Jine Degi Aapko,
Kyon Apni Juban Se Mera Naam Lete Ho.
Kabhi Khamoshi Bhi Bahut Kuchh Keh Jati Hai,
Tadpane Ke Liye Yaad Reh Jati Hai,
Kya Farak Padta Hai Wills Ho Ya Gold Flake,
Jalne Ke Baad Sirf Raakh Reh Jaati Hai.
Hasi Hasi Me Kitno Ko Hasa Diya,
Hasi Hasi Mein Kitne Gammon Ko Chhupa Liya,
Haskar Gaya Koi Hum Par Is Kadar,
Ki Umar Bhar Ki Liye Hume Hasna Bhula Diya.
Meri Tanhai Se Baate Ho Rahi Hai,
Na-Jaane Kab Subah Se Raate Ho Rahi Hai,
Jab Bhi Mehsus Ki Teri Kami Ko,
To Fir Ankho Se Barsate Ho Rahi Hai.
Tujse Dur Jane Ka Irada Na Tha,
Sada Sath Rehne Ka Bhi Vada Na Tha,
Tum Yaad Na Karoge Te Jante The Hum,
Par Itni Jaldi Bhul Jaoge Aandaja Na Tha.
Maayush To Hoon Terey Waade Say,
Kuch Aas Nhi Kuch Aas Bhi Hai,
Apne Khyaalo K Sadkey Main,
Tu Pass Nhi Or Pass Bhi Hai.
FAQ’s
What are the Best Hindi Sad Shayari?
Well, the answer depends on what type of Sad Shayari You are looking for. We have a best collection of Sad Love Shayari, Dard Sad Shayari, Emotional Sad Shayari, Sad Shayari Bewafa any more.
How to Download these Sad Shayari in Hindi Images?
To Download these Hindi Sad Shayari Images, Just click on the download button below any images. It will directly download to your mobile phone.
Is it free to Download Sad Shayari Images?
Yes, Its absolutely free to Download Hindi Sad Shayari Images from our website which You can also share on Whatsapp, Facebook or Instagram.
Conclusion
So Here was our Best Collection of Sad Shayari in Hindi You can found on the Internet. We have written here some Best Shayari which is trending in 2019. We also have specially Categorized these Shayari on different people. We have specially collected these Sad Shayaris from different sources from the internet. You can also share Your favorite Sad Shayari in the comment box. You can share our website StatusShayarii with Your Friends. We are also going to regularly update this Shayari Collection on a Weekly basis so You can get a New 2019 Sad Shayari every time You visit our Website. I hope You have enjoyed this Collection of TOP 100 Best Sad Shayari with Images 2023.
We hope you enjoyed our collection of sad Shayari in Hindi with images. These Shayari are perfect for conveying your emotions when you’re feeling down and out. So, the next time you’re feeling low, make sure to read through our collection and pick out the best ones that resonate with you. Trust us, they’ll definitely make you feel better!