Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    iEnglish Status
    • Home
    • Status
      • Whatsapp Status
      • Wishes
    • Caption
      • Instagram Caption
      • Whatsapp Status
      • Shayari
      • Whatsapp Status
    • Quotes
      • Good Morning
      • Birthday
      • Diwali
      • Pakistani Mehndi
    • News
    • Business
    • Lifestyle
    • Fashion
    • Health
    Subscribe
    iEnglish Status
    Home»Quotes»TOP 535+ Sad Quotes in Hindi with Images 2022

    TOP 535+ Sad Quotes in Hindi with Images 2022

    Simran BhavsarBy Simran BhavsarMarch 15, 2022No Comments12 Mins Read4 Views

    Sad Quotes in Hindi: There is no language more poignant than Hindi when it comes to capturing the depths of sadness. These quotes, translated from Hindi, perfectly encapsulate the range of emotions that come with grief and loss. Whether you’re mourning a loved one or enduring a personal hardship, these quotes will help you reflect on your pain and find some solace in shared experience.

    The book “TOP 535+ Sad Quotes in Hindi with Images” is a collection of 535+ Sad Hindi Quotes that convey feelings of sadness. It includes quotes from famous Indian poets, English-speaking writers, and noted personalities.

    Sad Quotes in Hindi

    Contents hide
    1 Sad Quotes in Hindi
    2 Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
    3 Alone Cry Sad Quotes in Hindi
    4 Sad Quotes on Life in Hindi
    5 Sad Love Quotes in Hindi
    6 Emotional Sad Quotes in Hindi
    7 Sad Motivational Quotes in Hindi
    8 Sad Quotes in Hindi for Girl
    9 Sad Quotes in Hindi for Boys
    10 Heartbreaking Sad Death Quotes in Hindi
    11 Sad Life Quotes in Hindi
    12 Sad Relationship Quotes in Hindi

    Sad Quotes in Hindi

    एक ऐसा जहान 🌎, जहाँ कोई न हो सिवाय मेरे
    और तेरी यादों 🙇‍♀️ के.

    कौन किसे चाहता है आजकल सवाली होकर,
    अहमियत बादल भी खो देते हैं अक्सर…खाली होकर 💔.

    कभी फुर्सत मिले तो हमें भी याद 🙇‍♂️ कर लेना,
    हम तो एक हिचकी से भी खुश हो जाएंगे.

    नफरत 😡 सी होने लगी है इस सफ़र से अब,
    ज़िन्दगी 💔कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले. 💯

    जिंदगी में ऐसे लोग भी होते हैं
    जिन्हें हम पा नहीं सकते सिर्फ चाह सकते हैं.

    ना समझ है वो भी मेरी बात नहीं समझेगा,
    मेरी जगह नहीं है ना मेरे हालात समझेगा.

    कौन कहता है दुरी से मिट जाती है मोहब्बत 💖,
    मिलने वाले तो खयालो 💏 में भी मिला करते है।

    कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
    अगर तुम देख लेते तो कभी तन्हा 💘 न छोड़ते मुझे।

    फिर से तेरे महफिल में चला आया हूँ,
    अंदाज़ वही हैं बस अल्फाज़ नए लाया हूँ।

    ऐ दिल तू क्यों 🥲 रोता है,
    ये दुनिया 🌎 है यहाँ ऐसा ही होता है. 💯

    दुश्मनो की अब किसे जरूरत है
    अपने ही काफी है दर्द देने के लिए.

    उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी
    जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी.

    बिखर जाते हैं….. सर से पाँव तक, वो लोग…
    जो किसी बेपरवाह से बे-पनाह इश्क करते है.

    Read More – Sad Shayari in Hindi

    Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

    किसी दिन रोशन होगी मेरी भी जिंदगी इंतजार सुबह का नही,
    किसी के लौट आने का है ऐसा होगा तो नही पर दिल है के मानता नहीं.

    दुख अपना अगर हमको बताना नहीं आता
    तुम को भी तो अंदाजा लगाना नहीं आता.

    किसकी पनाह में तुझको गुज़ारे ऐ ज़िन्दगी
    अब तो रास्तों ने भी कह दिया है की
    घर क्यों नहीं जाते.

    आँख भर आयी किसी से जो मुलाक़ात हुई
    खुश्क मौसम था मगर टूट के बरसात हुई।।

    आशिक़ नया नया हूँ सहज सहज सीखता जाऊंगा,
    जयंता गहरा दिल में दर्द होगा उतना गहरा लिखता जाऊंगा।।

    एक तुम्हीं थे जिसके दम पे चलती थी साँसें मेरी,
    लौट आओ कि ज़िंदगी से वफ़ा निभाई नहीं जाती।

    कुछ खूबसूरत लोग ऐसे भी है ,
    जो खिलोनो से नहीं जज्बातो से खेलते है।

    दूर रहने वाले तेरे को एक बात कहना चाहता हूँ,
    अगर मेरा ख्याल आए तो अपना ख्याल रखना।

    ऐ जीन्दगी जा ढुंड॒ कोई खो गया है मुझ से.
    अगर वो ना मिला तो सुन तेरी भी जरुरत नही मुझे.

    अक्सर लोग अपना कहकर कितनी
    आसानी से पराया कर देते है.

    खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती
    कुछ दर्द ऐसे भी होते है जो आवाज़ छीन लेती है.

    मेरे तो दर्द भी औरों के काम आते हैं,
    मैं रो पड़े तो कई लोग मुस्कुराते हैं.

    Alone Cry Sad Quotes in Hindi

    सूरज अब भी.. उसी तय वक्त पर निकलता है मगर,
    खिड़कियों से परदे हटाने के लिए अब.. तुम नहीं हो.

    शराब गम भुला देती है। किसने कहा,
    अरे मैंने नशे में खुद को रोते हुए देखा हैं.

    न पीछे मुड़ के देखो न आवाज दो मुझको,
    बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना।

    टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
    किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए।

    सामान बाँध लिया है मैंने अब बताओ ग़ालिब,
    कहाँ रहते हैं वो लोग जो कहीं के नहीं रहते।

    ग़म ओ “नशात” की हर रहगुज़र में तन्हा हूँ
    मुझे ख़बर है मैं अपने “सफ़र” में तन्हा हूँ.

    तूफान सा आ गया है मेरे_आशियाने में शायद,
    तनहाई ने कदम रख_लिया है मेरे मयखाने में।

    और क्या_लिखूं… अपनी जिन्दगी के बारे में,
    जो जिन्दगी हुआ #करते थे वो ही बिछड़ गये।

    बड़े #अजीब से इस दुनिया के मेले हैं,
    यु तो दिखती_भीड़ है लेकिन फ़िर भी सब_अकेले है.

    सुना है दिल से याद करो तो खुदा भी आ जाता है,
    हमने तो तुम्हें सांसो मैं बसाया फिर भी अकेले है !

    जो टूट कर भी मुस्कुराये
    ऐसा शख्स हूँ मैं.

    Read More – Sad Status in Hindi

    Sad Quotes on Life in Hindi

    मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,
    पर सुना है सादगी से लोग जीने नहीं देते.

    रिश्तो के दलदल से कैसे निकालेंगे,
    जब हर साजिस के पीछे अपने निकलेंगे.

    मेरी गलती बस यही थी के मैंने हर
    किसी को खुद से ज़्यादा जरुरी समझा.

    जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
    उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर.

    किसी अपने को खोकर हम मरते नहीं हैं,
    बस जीना भूल जाते हैं.

    शेरो-शायरी तो #दिल बहलाने का ज़रिया है जनाब,
    लफ़्ज़ कागज पर उतारने से महबूब नहीं लौटा करते।

    तोड़ा कुछ इस अदा से ताल्लुक उसने ग़ालिब,
    के सारी उम्र अपना क़सूर ढूँढ़ते रह गए.

    परवाह करने की आदत ने तो परेशां कर दिया,
    गर बेपरवाह होते तो सुकून-ए-ज़िंदगी में होते.

    अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी,
    सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।

    नतीजा एक ही निकला के थी किस्मत में नाकामी,
    कभी कुछ कह के पछताए कभी चुप रह के पछताए.

    बेदिली क्या यूँ ही दिन गुजर जायेंगे,
    सिर्फ जिंदा रहे हम तो मर जायेंगे.

    जिँदगी की राहो पर कभी यूँ भी होता है,
    इंसान खुद रो पड़ता है अकेले मै किसी को हौँसला देनै.

    जिनकी हंसी खूबसूरत होती है,
    उनके जख्म काफी गहरे होते हैं.

    Sad Love Quotes in Hindi

    मोहब्बत की आजतक बस दो ही बातें अधूरी रही,
    इक मै तुझे बता नही पाया, और दूसरी तूम समझ नही पाये.

    ज़ख़्म खरीद लाया हूं बाज़ार-ए-इश्क़ से,
    दिल ज़िद कर रहा था मुझे इश्क चाहिए।

    मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
    मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम.

    तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
    हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे.

    बेखबर, बेवजह बेरुखी ना किया कर,
    कोई टूट जाता है तेरा लहजा बदलने से.

    अगर मेरे चले जाने से तू खुश है,
    तो तुझे तेरी खुशी मुबारक.

    कभी घमंड ना करना अपनी मोहब्बत पर दोस्तों,
    तुमसे बेहतर मिलने पर तुम ठुकरा दिए जाओगे.

    मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है
    जो कहते थे हम सिर्फ तुम्हारे है.

    जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं
    कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो.

    कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक
    ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई.

    उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था,
    अपना भी नही बनाया और किसी और का भी ना होने दिया।

    लाख पता बदला, मगर पहुँच ही गया,
    ये ग़म भी था कोई डाकिया ज़िद्दी सा।

    तमाम उम्र हम वफ़ा के गुनाहगार रहे,
    यह और बात है कि हम आदमी तो अच्छे थे।

    नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
    इतनी ही फिक्र है तो फिर, हमारे होते क्यों नही।

    Emotional Sad Quotes in Hindi

    कौन रोकेगा अब इन बहते हुए आँसुओं को,
    क्योंकि रुलाना तो पुरानी आदत है इस जहां की

    थक गई हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी,
    मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे।

    दिल गया तो कोई आँखें भी ले जाता,
    फ़क़त एक ही तस्वीर कहाँ तक देखूँ।

    इतना ही गुरुर था तो मुकाबला इश्क का
    करती ऐ बेवफा.. हुस्न पर क्या ईतराना जिसकी
    ओकात ही बिस्तर तक हौ.

    जिन जख्मो से खून नहीं निकलता है
    समझा लेना वह जख्म किसी अपने ने दिए है.

    मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं
    क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं.

    पत्र लिख रही हूँ लहू के रंगों से,
    इसका जवाब देना तुम दिल की उमंगों से.

    माना की सब कुछ पा लूँगा मैं अपनी ज़िन्दगी में,
    मगर वो तेरे मेहँदी लगे हाथ मेरे न हो सके।

    कितना करीब से जाना तुमने मुझे
    ऐसा लगता है मानों परछाई हो तुम मेरी.

    हजारो महफिल है,लाखो मेले है,
    पर जहां तुम नही, वहां हम नही.

    दुआ कभी खाली नही जाती,
    बस लोग इंतजार नही करते.

    तकलीफ़ खुद ही कम हो गई,
    जब अपनों से उम्मीदें कम हो गई.

    लफ़्ज़ों में जो बयां हो जाये
    इतना सा मेरा प्यार नहीं है.

    Sad Motivational Quotes in Hindi

    सच और ईमानदारी के रास्ते पे चलने का एक फ़ायदा ये भी है कि,
    इस रास्ते में कहीं भीड़ नहीं है.

    प्यार किया जिसे, हजार खुशियों के लिए,
    वहां बेहिसाब गम निकले। बेवफा तुम नहीं…बदनसीब हम निकले.

    आपको अपने #खुद के अलावा
    और कुछ #चैन नहीं दे सकता।

    Sad Quotes in Hindi for Girl

    कौन कहता है कि आंसुओं में वज़न नहीं होता,
    एक भी छलक जाता है तो मन हल्का हो जाता है.

    परिन्दों की फ़ितरत से आए थे वो मेरे दिल में,
    ज़रा पंख निकल आए तो आशियाना छोड दिया.

    मरहम नहीं तो हमारे जख्मों पर नमक ही लगा दे,
    हम तो तेरे छू लेने से ही ठीक हो जायेगें.

    मुझे रिश्ते की लम्बी कतारों से मतलब नहीं
    कोई दिल से हो मेरा तो एक शख्स ही काफी है।

    ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश,
    हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश।

    कोई नही था और न होगा
    तेरे जितना करीब मेरे दिल के.

    दूरियां तो बहुत है बीच_हमारे,
    पर तेरे जैसे कोई #करीब भी नहीं मेरे।

    बस ‘आंखों’ ने रोना छोड़ा है,
    #दिल तो आज भी रोता है।

    किसी से #नाराजगी इतने “वक्त” तक ना रखो,
    कि वह तुम्हारे #बगैर ही जीना सीख जाए.

    बहुत जल्दी सीख लेता हु जिंदगी के सबक,
    गरीब का बच्चा हूं जिद्द नहीं करता.

    पसंद ना पसंद का मुद्दा ही नहीं है अब,
    मस्ला मन का है और अब मन ही नहीं है.

    Sad Quotes in Hindi for Boys

    फिर से इस #तन्हा रात में इंतज़ार है उस #शख्स का,
    जो #कहता था तुमसे बात न करूँ तो #सो नहीं पाता।.

    #भूल सा गया हैं बो मुझे ,
    समज नहीं आ रहा की ‘हम’ आम हो गए उनके लिए या कोई #खास बन गया है.

    चाह कर भी #पूछ नहीं सकते हल उनका,
    कही कह ना दे की ये #हक़ तुम्हे किसने दिया.

    ज़रुरत है मुझे कुछ नए, #नफरत करने वालों की,
    पुराने ‘वाले’ तो अब चाहने लगे हैं मुझे.

    #प्यार भी हम करें, ‘इन्तजार’ भी हम,
    जताये भी हम और #रोयें भी हम.

    निभाने वाले आपकी हर गलती_माफ़ कर देते हैं,
    और छोड़ने वाले #बिना गलती के भी छोड़ जाते हैं.

    उसकी #मोहबत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन ,
    ‘दिल’ करता है के उम्र भर उसका #इंतज़ार करू.

    मुझको मेरे #अकेलेपन से अब #शिकायत नहीं है।
    मैं #पत्थर हूँ मुझे खुद से भी “मुहब्बत” नहीं है.

    उम्मीद काम रखिए,
    ख़ुशी बेहिसाब होगी.

    मेरे उदास हालत पर हस रहा है,
    चलो, किसी तो बात पर हस रहा है.

    गहराई जख्म की किसी को दिखाता नहीं हूँ,
    माफ़ तो कर देता हूँ मगर में भुलाता नहीं हूँ.

    नशा था उसकी झूठी बातों में,
    वो वक़्त गुज़ारती रही और हम उसके आदी हो गये.

    में अकेला नहीं ज़ी रहा इस सफर में,
    तेरी यादें साथ है मेरे.

    कोशिश ना कर यहाँ किसी से रिश्ता बनाने की,
    बड़े प्यार से जख्म देते है यहाँ लोग अपने बन कर.

    दिमाग को तो यकीं हों गया तेरे जानें का,
    मगर ये बात दिल को समझाए कैसे.

    Heartbreaking Sad Death Quotes in Hindi

    मैंने कहा मेरा क्या होगा तेरे छोड़ने के बाद
    उसने हँसकर कहा लावारिस अक्सर मर जाया करते है.

    Sad Life Quotes in Hindi

    जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो,
    क्योंकि बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है.

    जिसकी गलतियों से भी मैंने रिश्ता निभाया है
    उसने बार-बार मुझे फालतू होने का एहसास दिलाया है!💔

    सीख नही पायें हम मीठे झूठ का हुनर,
    कड़वे सच ने कई रिश्ते छीन लिए हमसे.

    अपनी मर्जी से भी दो चार कदम चलने दें ऐ-जिन्दगी,
    तेरे कहने पे तो बरसों चलें हैं.

    कया लिखूँ , अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तों,
    वो लोग ही बिछड़ गए. जो जिंदगी हुआ करते थे.

    खून भी निकलते वक्त मुझे से बोल पड़ा
    बाहर ही रहने दे तेरे अंदर उलझन बहुत है.

    जब तक खुद पे न गुजरे
    एहसास और जज्बात मजाक लगते हैं.

    Sad Relationship Quotes in Hindi

    दुनिया का दस्तूर है ये जिसे टूट कर चाहोगे ,
    वो ही तोड़ कर जायेगा.

    खो गया था तेरे ख्यालों
    तूझे भुलाने में एक ज़माना लगा मुझे.

    तलब सी हो गयी हैं की लगता हैं अब मुझे,
    तुमने कुछ इस कदर मुझे अपना बनाया हैं.

    जिसके बदले में तुम मिल जाओ
    ऐसी नेक दुआ की तलाश में हूँ मैं.

    दोबारा इश्क़ हुआ तब भी तुझ ही से होगा
    खफा हूं मैं बेवफा नहीं.

    क्या फायदा रोने से,
    जो प्यार नहीं समझ सकते, वो दर्द क्या समझेंगे.

    आंखों को आप नज़र-अंदाज़ करो,
    बाक़ी सब ख़ैरियत है यहां.

    तेरी तसवीर को सीने से लगा रखा है,
    हमने दुनिया से अलग गाँव बसा रखा है.

    क्या अजीब सबूत माँगा उसने मेरी मोहब्बत का,
    कि मुझे भूल जाओ तो मानूं कि तुम्हे मुझसे मोहब्बत है.

    करीब आओगे तो शायद हमें समझ भी लोगे
    ये दूरियां तो केवल फासले बढाती है.

    हमने भी खेला था इश्क का जुआ…
    हम बन गए गुलाम… और वो बेगम किसी और की.

    कभी ये मत सोचना कि याद नहीं करते हम,
    रात की आखिरी और सुबह की पहली सोच हो तुम.

     

    Read More –

     

    When the end of a relationship is so devastating that it affects the person psychologically, it becomes a sad and difficult task to know how to get through the pain. In this situation, it might be best for someone to reach out for help from family, friends, or a therapist. Other quotes such as “Love is like an ocean” show that love can be beautiful but also dangerous.

    Follow on Google News Follow on Flipboard
    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Simran Bhavsar

    Simran Bhavsar, author of https://ienglishstatus.com/, captivates readers with relatable and thought-provoking status updates. With a passion for storytelling, she strikes a balance between eloquence and simplicity, resonating with a diverse audience. Simran's authentic narratives explore human experiences and emotions, inspiring and guiding aspiring writers. Her contributions empower readers to embrace their own stories, finding solace, wisdom, and inspiration within her words.

    Related Posts

    Best Happiness Self-Love Quotes to Brighten Your Day

    February 13, 2025

    500+ Selfish Parents Quotes for Inspiration and Reflection

    February 10, 2025

    TOP 300+ Best Fruits Captions for Instagram

    August 30, 2023
    Leave A Reply Cancel Reply

    You must be logged in to post a comment.

    Latest Posts

    How Does Microsporidia Like to Travel in the Body?

    June 16, 2025

    Do Coyotes Travel in Packs or Alone? Find Out Here

    June 16, 2025

    Can North Koreans Travel Abroad? What You Should Know

    June 16, 2025

    Can Americans Travel to North Korea in 2025?

    June 16, 2025

    Why You Should Travel Less livlesstravel Guide

    June 16, 2025

    Where to Travel in March: Best Destinations

    June 16, 2025

    Where to Travel in February USA for Winter Fun

    June 15, 2025

    Where Americans Can Travel Without a Passport

    June 15, 2025

    What Is the Safest Way to Travel Today?

    June 15, 2025

    What Is a Travel Document Number? Explained Simply

    June 15, 2025
    © Copyright 2025, All Rights Reserved
    • Home
    • About Us
    • Privacy Policy
    • Contact Us

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

    Go to mobile version